छत्तीसगढ़ जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | jati praman patra online avedan cg

jati praman patra online avedan cg-क्या आप छत्तीसगढ़ के निवासी हैं , क्या आप sc,st,या obc के अंतर्गत आते हैं,क्या आप जाति-निवास प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं,क्या आप तहसील का चक्कर लगाते-लगाते थक चुकें हैं,क्या ग्राहक सेवा केंद्र में लाइन लगाना पड़ता है यदि आपका जवाब हाँ में है, तो  निश्चित ही यह पोस्ट आपके लिए ही है।

यदि आप किसी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो शासन द्वारा निर्धारित तिथि के अंदर सक्षम अधिकारी को आपके आवेदन पर कार्यवाही करना ही पड़ता है ,परन्तु खेद का विषय यह है कि छत्तीसगढ़ के लोग किसी भी सेवा का लाभ ऑनलाइन लेना नही जानते |


योजना का नाम छत्तीसगढ़ sc /st/obc जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन
लाभार्थी छत्तीसगढ़ के नागरिक
लाभ csc सेंटर जाए बिना ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
जाति प्रमाण पत्र आवेदन sc , st ,obc
ऑफिसियल वेबसाइट cgstate.gov.in

जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन 

आज हम आपको घर बैठे जातिनिवास के ऑनलाइन आवेदन करने के तरीके बताने जा रहे हैं ,जिसके मदद से कोई नागरिक घर बैठे जातिनिवास बनवा सकता है |

जाति निवास बनवाने के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेज-
♦ जाति -निवास फॉर्म
♦ दाखिल ख़ारिज
♦ मार्कशीट (जन्मतिथि के लिए )
♦ पटवारी जाँच प्रतिवेदन
♦ भुअधिकार अभिलेख
♦ जाति निवास फॉर्म (सरपंच द्वारा जारी किया हुआ )
♦ आमदनी फॉर्म (पटवारी द्वारा जारी किया हुआ )
♦ आधार कार्ड ( विद्यार्थी ,पिता ,दादा का ) /राशन कार्ड /बिजली बिल
♦ sc /st के लिए 1950 या उससे पहले का रिकॉर्ड (मिशल )
♦ obc के लिए 1984 या उससे पहले का रिकॉर्ड ( जमीन खरीदी बिक्री का रिकॉर्ड ,यदि दाखिल ख़ारिज 19984 का नही है उस स्थिति में )

>>आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन 

स्कैन ,रिसाइज किसका – किसका करना है –

आप जाति निवास के लिए ऑनलाइन आवेदन भरना शुरू करेंगे उससे पहले उसके साथ अपलोड करने वाले दस्तावेज को अपने मोबाइल कैमरे के मदद से फोटो लेकर रिसाइजर app के मदद से दस्तावेज का mb कम कर लीजिए।(ध्यान रहे कोई भी फाइलल256 kb से अधिक नही होना चाहिए ) अपने मोबाइल गैलरी में सेव कर लीजिए।सभी फाइल jpg/jpeg/pns/pdf फाइल होना चाहिए।

स्कैन करने के लिए आपको cam scanner app डाउनलोड कर स्कैन करना है ,रीसाइज के लिए qreduce lite app डाउनलोड कर लेना है |

स्कैन आपको फॉर्म में फोटोयुक्त शपथ पत्र का करना है ,इसके बाद जातिनिवास को प्रूफ करने के लिए जितने भी डाकुमेंट अटेच किये हैं सभी का स्कैन करना है ,जैसे आधारकार्ड ,पटवारी जाँच ,भूअधिकार अभिलेख ,मिशल ,दाखिल ख़ारिज आदि |

>>आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन 

how to apply for caste certificate-

स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के ब्राउजर में जाकर छत्तीसगढ़ सरकार के online सेवा edistrict-cgstate.gov.in सर्च करना है ,जिससे edistrict cg शो होने लगेगा आपको उस पर क्लिक करना है | क्लिक करते ही होम पेज खुल जायेगा और उसमे तीन प्रकार का लोगो दिखाई देगा आपको स्क्रीन शॉट में दिखाए अनुसार सबसे नीचे के नागरिक लिखे लोगो पर क्लिक करना है।


अब लॉग इन हेतु आईडी ,पासवर्ड फिल ककरने का आप्शन ओपन हो जायेगा , चूँकि आप पहली बार नागरिक के रूप में आवेदन करने जा रहे हैं ,इस लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा | इसके लिए click here for new registration पर क्लिक करना है |इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा ,यूजर नेम ,नाम ,पासवर्ड ,पुनः पासवर्ड ,रिकवरी प्रश्न ,उत्तर ,मोबाइल नम्बर फिल कर सहेजे पर क्लिक करना है |

इस तरह रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जायेगा |


>>मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन 


होम पेज पर वापस आकर आईडी और पासवर्ड कके मदद से लॉग इन करना है ,लॉग इन करते ही पासवर्ड चेंज का आप्शन दिखाई देगा ,आपको वर्तमान पासवर्ड फिर नया पासवर्ड ,पुनः पासवर्ड दर्ज कर save पर क्लिक करना है | यूजर नेम वही रहेगा और पासवर्ड आपने जो बदला है वह होगा |


>>विवाह प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन 

यदि आप st /sc कैटेगिरी का जातिनिवास के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति और obc के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र के ठीक सामने अंतिम कालम पर दिए ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करना है |

मान जिलिये यदि आप sc /st प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो जैसे ही ऑनलाइन आवेदन  को क्लिक करेंगे|। आवश्यक दस्तावेज सम्बन्धी जानकारी का पेज खुल जायेगा ,आप आवश्यक दस्तावेज की सूची देख सकते हैं । इसके बाद उपर वाले हिस्से में लिखे ‘आगे’ पर क्लिक करना है ,जिससे फॉर्म खुल जायेगा |



आवेदक का नाम -( पिता का नाम )
हितग्राही का नाम ,( विद्यार्थी का नाम )
पता को हिंदी वर्ण माला के अनुसार भरना है ,मोबाइल नम्बर पहले से फिल रहेगा , फिर ईमेल आईडी, जिला ,कार्यालय,तहसील,ग्राम को भर लेना है।यदि ग्राम का लिस्ट नही दिखाता है तो सहेजे को टच कर देना है, जिससे ग्राम का लिस्ट दिखाने लगेगा।अंत में सहेजे कर लेना है।


>>बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन

ततपश्चात दस्तावेज अपलोड करने वाला पेज खुलेगा उसके ऊपर भाग में दायीं ओर लिखे सभी संलग्नक देखें को क्लिक करना है अब स्कैन किये गये सभी दस्तावेज को सम्बन्धित कालम में अपलोड कर लेना है।दस्तावेज अपलोड करने के लिए browser पर क्लिक करना है ,जिससे आपके मोबाइल का गैलरी खुल जाएगा फिर दस्तावेज का चयन करना है उसके बाद upload पर क्लिक करना है | इस प्रकार बारी -बारी से सभी दस्तावेज अपलोड कर लेना है ,आवश्यक नही है कि फाइल क्रम से अपलोड किया जायेगा ,किसी भी दस्तावेज को किसी भी स्थान पर अपलोड कर सकते हैं |


सभी जानकारी को अवलोकन कर सबसे नीचे लिखे ‘अवलोकन कर जमा करें’वाले स्थान को क्लिक करना है अब’जमा करें ‘को ओके कर देना है।अब आपका online आवेदन जमा हो गया।


आपको आवेदन क्रमांक मिलेगा उसे या तो आप प्रिंट करा सकते हैं या नोट कर सकते हैं।बाद में आवेेदन की स्थिति देखेंंगे उस समय इस आवेदन क्रमांक की आवश्यकता पड़ेगी।

👉ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें 
👉आवेदन की स्थिति देखने के लिए यहाँ क्लिक करें..

यहाँ पर जैसे ही टच करेंगे एक पेज खुलेगा वहाँ आवेदन क्रमांक भरने से आवेदन की स्थिति दिख जाएगा।

छत्तीसगढ़ से जुडी  सभी प्रकार के ऑनलाइन सेवाओं की जानकारी के लिए आप  सीधे  हमारे साईट में भी जा सकते हैं  , www.hamargaon.com. इस प्रकार छत्तीसगढ़ का कोई भी नागरिक घर बैठे ही जातिनिवास के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है | दोस्तों यदि किसी कालम को भरमें समस्या हो रही हो  या समझ में नही आ  रहा हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल लिख कर हमें  भेज सकते हैं।दोस्तों इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर जरूर करें ताकि जातिनिवास के लिए किसी को तहसील  या  चॉइस सेंटर का चक्कर काटना न पड़े।धन्यवाद

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)-


छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाएं?

edistrict.cgstate.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा |आप स्वयम आवेदन कर सकते हैं csc सेंटर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी |


जाति प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं छत्तीसगढ़?

edistrict.cgstate.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा ,अधिक जानकारी के hamargaon.com का विजित करें |


मोबाइल से जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाया जाता है?

मोबाइल से भी जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन किया जा सकता है ,पूरी जानकारी के hamargaon.com का विजित करें |

जाति प्रमाण पत्र बनवाने में क्या क्या लगता है?

♦ जाति -निवास फॉर्म
♦ दाखिल ख़ारिज
♦ मार्कशीट (जन्मतिथि के लिए )
♦ पटवारी जाँच प्रतिवेदन
♦ भुअधिकार अभिलेख
♦ जाति निवास फॉर्म (सरपंच द्वारा जारी किया हुआ )
♦ आमदनी फॉर्म (पटवारी द्वारा जारी किया हुआ )
♦ आधार कार्ड ( विद्यार्थी ,पिता ,दादा का ) /राशन कार्ड /बिजली बिल
♦ sc /st के लिए 1950 या उससे पहले का रिकॉर्ड (मिशल )
♦ obc के लिए 1984 या उससे पहले का रिकॉर्ड ( जमीन खरीदी बिक्री का रिकॉर्ड ,यदि दाखिल ख़ारिज 19984 का नही है उस स्थिति में )


जाति प्रमाण पत्र बनाने में कितना समय लगता है?

जाति प्रमाण पत्र के लिए 15 का समय लगता है |


Leave a Comment