driving licence download cg | ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड छत्तीसगढ़

ऑनलाइन लर्निंग व् स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने की पूरी जानकारी /online learning or driving licence download karen monton me.

दोस्तों नमस्कार ,पिछली पोस्ट में हमने घर बैठे ही बिना किसी एजेंट के ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया आप लोगों से शेयर किया था | आज हम आप लोगों को DRIVING LICENCE  मिनटों में कैसे प्राप्त कर सकते हैं ,इसके बारे में बताने जा रहे हैं | दोस्तों हम आप लोगों को LL [ LEARNING LICENCE] और DL [DRIVING LICENCE ] दोनों प्रकार के लाइसेंस मिनटों में  DOWNLOAD करने की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप बताने जा रहे हैं |

जी हाँ दोस्तों यदि आपने अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवाया है ,तो आप हमारी पिछली पोस्ट के मदद से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं,और यदि आपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर दिया है,लेकिन अभी तक आपको लर्निंग या स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिला है या आपका ड्राइविंग लाइसेंस कहीं खो गया है और आप पुनः डुप्लीकेट लाइसेंस प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल में बताए गए प्रक्रिया का पालन कर आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं |

ड्राविंग लाइसेंस क्या है-

ड्राइविंग लाइसेंस भारत सरकार द्वारा जारी किया गया एक ऐसा वैधानिक प्रमाण पत्र होता है ,जिसके तहत आप दो पहिया या चार पहिया वाहन चलने की पात्रता रखते हैं| ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित राज्य सरकारों द्वारा जारी किया जाता है | ड्राइविंग लाइसेंस के होने से आप अपने वाहन को पब्लिक रोड पर चला सकते हैं | डाइविंग लाइसेंस के लिए योग्यता क्या क्या होनी चाहिए, आप हमारे पिछली पोस्ट में जाकर पढ़ सकते हैं |

ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता क्यों-

ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता उन सभी लोगों को पड़ती है, जो दो पहिया ,तीन पहिया या चार पहिया वाहन चलाना चाहता है; क्योंकि ड्राइविंग लाइसेंस ही वह सर्टिफिकेट है जो प्रमाणित करती है कि आपको वाहन चलाना आता  हैं| 

1 .लर्निंग लाइसेंस ऐसे प्राप्त करें –

STEP 1 लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आपको अपने मोबाइल /लेपटॉप के ब्राउज़र को खोलकर उसमें driving licence टाइप करना होगा |टाइप  करने के बाद सर्च पर क्लिक कर देना है| अब एक पेज खुलेगा उसमें आपको sarathi पर क्लिक करना है | दोस्तों आप लोगों के सुविधा के लिए हमने इस पोस्ट के अंत में sarathi वेबसाइट  का लिंक उपलब्ध करा रहे हैं आप सभी स्टेप को सझकर सीधे इस आर्टिकल से  ही  sarathi वेबसाइट में लॉगिन हो सकते हैं | 

STEP 2 –जैसे ही निचे दिए गए लिंक को क्लिक करते हैं निचे स्क्रीनशॉट द्वारा दिखाए गए अनुसार एक पेज खुलेगा |इस पेज में आपको  select state name -पर क्लिक करना है | जैसे ही आप इसे क्लिक करते हैं सभी राज्यों के नाम आपके मोबाइल /लेपटॉप स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा | आपको अपने state का नाम select कर लेना है|

STEP 3 –state का नाम सेलेक्ट करते ही एक नया पेज खुल जाएगा | इस पेज में आपको print licence details पर क्लिक करना है।
 


STEP 4 –अब प्रिंट लाइसेंस डिटेल के अंदर तीन ऑप्शन खुलेगा –

print learners licence 

DL extract reprint

print driving licence

आपको print learners licence पर क्लिक करना है |

 

STEP 5 –इस पेज में आपको कुछ नहीं करना है ,सिर्फ proceed पर क्लिक कर देना है |
 

STEP 6 –अब निचे स्क्रीनशॉट के द्वारा दिखाए गए अनुसार एक नया पेज खुलेगा | इस पेज में आपको लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन करते समय APPLICATION NUMBER प्राप्त हुआ होगा उसे application number वाले स्थान पर भर देना है और date of birth वाले स्थान पर अपना जन्मतिथि भरकर अंत में submit पर क्लिक क्र देना है |

 

STEP 7 –अब जो पेज खुलेगा वह आपके  learning licence का पेज होगा | इस पेज के अलग अलग कालम में आपका नाम ,लर्निंग लाइसेंस न. आदि रहेगा | आपको अंतिम कालम में लिखे print पर क्लिक कर देना है | इस प्रकार आपका learning licence download  हो जाएगा |

आप उसे प्रिंट कर अपने पास रख सकते हैं | यह आवेदन के बाद तीन महीने तक वैध होता है | ये तो रही learning licence प्राप्त करने की जानकारी | अब हम आपको आपके स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया बताने जा रहे हैं |

2.स्थाई driving licence ऐसे प्राप्त करें

STEP 1 जैसा कि हम बताचुके हैं कि आपको SARATHI वेबसाइट पर लॉगिन होना है और अपने राज्य को सलेक्ट करना है | सलेक्ट करते ही एक नया पेज खुलेगा | इस पेज में निचे स्क्रीनशॉट द्वारा दिखाए गए अनुसार apply online पर क्लिक करना है |

 

STEP 2 –जैसे ही आप apply online को क्लिक करते हैं इसके अंदर कुछ ऑप्शन खुलेगा आपको निचे स्क्रीनशॉट में दिखाए गए अनुसार services on driving licence [renewal /duplicate /aed / others ] पर क्लिक करना है |
 
STEP 3 –इस पेज में आपको अपना[ STATE ]राज्य सलेक्ट कर CONTINUE पर क्लिक कर देना है|
 

STEP 4 –अब पुनः एक नया पेज खुलेगा| इस पेज में आपको अपना  DL[ DRIVING LICENCE ] number और date of birth भरकर go पर क्लिक कर देना है | go पर क्लिक करते ही आपका state और rto आटोमेटिक भरा जायेगा।

                                       
STEP 5 –इसी पेज के निचे हिस्से में आपको पुनः STATE और RTO सेलेक्ट करने के बाद proceed पर क्लिक कर देना है |
 

STEP 6 –PROCEED पर क्लिक करते ही आपका ड्राइविंग लाइसेंस आपके मोबाइल /लेपटॉप स्क्रीन पर खुल जाएगा | आप चाहें तो उसे प्रिंट कर रख सकते हैं |

👉online लर्निंग या स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈

इसे भी पढ़ें –

>>ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी | 

दोस्तों आपको यह जानकारी कैसा लगा कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं।ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया में आपको यदि किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल लिखकर पूछ सकते हैं | हम शीघ्र ही आपके सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे। दोस्तों इस उपयोगी जानकरी को अधिक से अधिक शेयर जरूर करें। धन्यवाद  

2 thoughts on “driving licence download cg | ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड छत्तीसगढ़”

  1. Most students have this misconception that because they are the rules, they are written in legal language, they are written in simple English and easy for you to understand. Even if you do have any problem understanding them, ask your driving instructor to explain. driving lessons bedford

    Reply

Leave a Comment