cg scholarship online registration 2022-23

cg scholarship 2022-23 hetu online registration /application kaise bharen  

फ्रेंड्स ,छत्तीसगढ़ शासन द्बारा अपने नागरिकों के बेहतर जीवन हेतु विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है ,इन योजनाओं का अपना अलग -अलग उद्देश्य है ,परन्तु इन योजनाओं लाभ लेने हेतु नागरिकों को विभिन्न कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता था। दो-तीन प्रयास में किसी योजना का लाभ नहीं मिलने पर लोग प्रयास करना बंद कर देते थे ,क्योंकि लोगों को लगने लगता था कि यह कार्य समय का जाया बस है।

cg scholarship 2019-2020 hetu online registration /application kaise bharen ,cg scholarship 2019-20
स्कालरशिप

शासन द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तथा पारदर्शिता के मद्दे नजर ऑनलाइन सुविधायें  प्रदान किया जाने लगा। हमर गॉंव वेबसाइट छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं का लाभ आम नागरिकों  को घर बैठे कैसे मिले ? के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराता है।

आज हम ऐसे ही एक योजना के बारे में पूरी जानकारी आप लोगों से शेयर करने जा रहे हैं जो कि उच्च शिक्षा से संबंधित है। जी हाँ दोस्तों ,हम आप लोगों से छत्तीसगढ़ राज्य छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने तथा एप्लीकेशन फीलप की प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं ,जिससे आप घर बैठे ही अपने एंड्राइड मोबाइल/लेपटॉप के मदद से छात्रवृत्ति हेतु रजिस्ट्रेशन तथा एप्लीकेशन सब्मिट कर सकते हैं।

फ्रेंड्स , स्कूली शिक्षा के अंतर्गत छात्रवृत्ति हेतु मेपिंग तथा फॉर्म भरने की पूरी जानकारी हमने हमारी पिछली पोस्ट में उपलब्ध कराये थे ,इस पोस्ट में प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में अध्ययनरत युवा साथियों के लिए छात्रवृत्ति हेतु रजिस्ट्रेशन तथा फॉर्म भरने की प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं ।

ऑनलाइन स्कालरशिप भरने हेतु आवश्यक तैयारियां –

👉पासपोर्ट साइज फोटो  (स्केन) JPG /PNG /JPEG फॉर्मेट ,100 kb
👉जाती प्रमाण पत्र (स्केन) JPG /PNG /JPEG फॉर्मेट ,100 kb
👉आय प्रमाण पत्र (स्केन) JPG /PNG /JPEG फॉर्मेट ,100 kb
👉निवास प्रमाण पत्र (स्केन) JPG /PNG /JPEG फॉर्मेट ,100 kb
👉पिछली कक्षा का मार्कशीट (स्केन) JPG /PNG /JPEG फॉर्मेट ,100 kb
👉बैंक पासबुक (स्केन) JPG /PNG /JPEG फॉर्मेट ,100 kb
👉institute code ,course code ,course year ,admission date ,enrollment date, number ,result ,10 th का पासिंग का डिटेल आदि

छात्रवृत्ति हेतु रजिस्ट्रेशन कैसे करें –

STEP 1.फ्रेंड्स , घर बैठे छात्रवृत्ति ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा ,इसके लिए आपको अपने एंड्राइड मोबाइल /लेपटॉप के ब्रॉउजर को open करना होगा तथा उसके गूगल सर्च बार में chhattisgarh state scholarship portal या mpsc.mp.nic.in टाइप कर सर्च करना होगा।
सर्च करते ही छत्तीसगढ़ स्कालरशिप पोर्टल (स्कूली शिक्षा तथा उच्च शिक्षा ) स्क्रीन पर शो होने लगेगा।आपको  chhattisgarh state scholarship portal- mpsc.mp.nic.in पर क्लिक करना होगा।

STEP 2.अब  chhattisgarh state scholarship portal का HOME पेज खुल जाएगा ,आपको इस पेज के हेडर में दिए application पर क्लिक करना होगा ,उसके बाद application के अंदर  register yourself पर क्लिक करना होगा।

 

STEP 3.अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा,आपको सभी जानकारियों को ध्यान से भरना होगा।
name of applicant- विद्यार्थी का नाम
fathers /husbands name -पिता /पति का नाम
mothers name -माता का नाम
profile related details -gender ,date of birth ,religion ,category
mobile /email details -फ्रोफाइल डिटेल -लिंग ,जन्मतिथि ,धर्म ,जातिवर्ग
address details-correspondence ,permanent -पत्राचार का पता ,स्थाई पता

इन जानकारियों को फिलप करना होगा ,confirm वाले पार्ट में सभी जानकारियों को पुनः भरते जाना होगा।सारा डिटेल भर लेने के बाद अंत में फॉर्म के निचे भाग में दिए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा तथा save above details and register me पर क्लिक करना होगा।

 

इसके बाद आपको स्क्रिन पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा ,जोकि आपका छात्रवृत्ति पोर्टल में लॉगिन आईडी ,पासवर्ड होगा।

छात्रवृत्ति फॉर्म कैसे भरें –

STEP 1. आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाने के बाद आपको पुनः HOME पेज पर आना होगा इसके बाद  APPLICATION पार्ट में जाकर login पर क्लिक करना होगा तथा जो पेज खुलेगा,उसमें आईडी और पासवर्ड दर्ज कर कैप्चा कोड को भरना होगा उसके बाद लॉगिन पर क्लिक करना होगा।

STEP 2.अब एक नया पेज खुल जाएगा , इस पेज के बायीं ओर HOME के ठीक नीचे दिए प्रमाण पत्र अपलोड करने के विकल्प पर बारी -बारी प्रमाण पत्रों को अपलोड करना होगा। सबसे पहले पासपोर्ट साइज का फोटो अपलोड करना होगा। फोटो JPG /PNG /JPEG फॉर्मेट में होना चाहिए तथा फोटो का साइज 100 kb से अधिक नहीं होना चाहिए।

STEP 3.अब आपको अपना CASTE तथा INCOME CERTIFICATE अपलोड करना होगा ,फ़ाइल PDF /JPG /PNG /JPEG फॉर्मेट में होना चाहिए तथा साइज 100 KB से अधिक नहीं होना चाहिए।

STEP 4.अब आपको residencial certificate अपलोड करना होगा। फ़ाइल PDF /JPG /PNG /JPEG फॉर्मेट में होना चाहिए तथा साइज 100 KB से अधिक नहीं होना चाहिए।

STEP 5. अब आपको अपने last year marksheet तथा bank passbook का सकें कॉपी अपलोड करना होगा। फ़ाइल JPG /PNG /JPEG फॉर्मेट में होना चाहिए तथा साइज 100 KB से अधिक नहीं होना चाहिए।

STEP 6.अब अंतिम स्टेप में आपको apply for scholarship पर क्लिक करना होगा तथा जो फॉर्म उसमे आपको कुछ जानकारी भरना होगा जैसे -scheme ,institute code ,course code ,course year ,admission date ,enrollment date, number ,result ,10 th का पासिंग का डिटेल आदि ,इस सभी जानकारियों को फील कर लेने के बाद अंत में Register scholarship Application form पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार आपका scholarship form ऑनलाइन सबमिट हो जाएगा।

👉छत्तीसगढ़ स्टेट स्कालरशिप पोर्टल में लॉगिन होने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈

फ्रेंड्स यह जानकारी छत्तीसगढ़ के विभिन्न कालेजों में अध्ययनरत हमारे युवा साथियों के बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस जानकारी के मदद से आप अपना एप्लीकेशन स्वयं ऑनलाइन भरकर सब्मिट कर सकते हैं। आपको किसी कम्प्यूटर सेंटर में जाकर भरवाना नहीं पड़ेगा तथा इससे आपका फॉर्म भरने का चार्ज भी बच जाएगा।
यह जानकारी आपको कैसा लगा कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताना दोस्तों। फॉर्म भरने में आपको कहीं पर कोई परेशानी होती है तो आप कमेंट के माध्यम से अपना सवाल पूछ सकते हैं। हम शीघ्र ही आपके समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे। फ्रेंड्स इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करना न भूलना। धन्यवाद ,जय जोहार

Leave a Comment