स्कूलों के बंद होने की स्थिति में पढ़ई तुंहर दुआर के तहत बच्चों के लिए स्कूली शिक्षा के अलावा आर्ट एवं क्राफ्ट, डांस, फोटोग्राफी, योग, मार्शियल आर्ट और सेल्फ डिफेन्स जैसे ऑनलाइन पाठ्यक्रम में पंजीकरण करे और नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त करे।
हेलो ,फ्रेंड्स स्वागत है आपका हमारे वेबसाइट hamargaon.com पर ,आज हम आपको आपके स्वयं तथा आपके बच्चे के लिए बहुत ही उपयोगी जानकारी लेकर आएं हैं ,यदि आप लॉक डाउन के दौरान अपने घरों में बैठे बोर हो रहे हैं या आपका बच्चा घर में बैठे बैठे आपको परेशान कर रहा है ,या आप लॉक डाउन के दौरान घर ही अपने बच्चे को कोई कलात्मक चीजें सिखाना चाहतें हैं तो आपको इस पोस्ट को शुरू से अंत तक ध्यान से जरूर पढ़ना चाहिए।
इसमें वीवीएस लक्ष्मण (क्रिकेट), प्रसिद्ध फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी (फोटोग्राफी), प्रसिद्ध नृत्य कलाकार कोरियोग्राफर सुमीत नागदेव (वेस्टर्न डांस), अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित योग गुरु आचार्य प्रतिष्ठा जी (योग), भारत के सबसे तेज स्केटर निखिलेश तबाने (स्केटिंग), पद्म श्री तिलक गिताई (कला), और विश्व कराटे चैंपियन विवेक तेजा (मार्शल आर्ट) जैसे दिग्गज शामिल हैं।
यह पाठ्यक्रम 15 मई 2020 को राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम द्वारा छत्तीसगढ़ की जनता के लिए शुरू किया गया है | इस कोर्स को अधिक से अधिक शिक्षक, पालक और विद्यार्थी अवश्य करें और इस का लाभ उठाएं।
कोशिश करें कि अधिक से अधिक साथी तक यह लिंक पहुंच जाए और पालक भी अपने बच्चों को इस कोर्स को करवाएं। इसमें अभी डांस,ड्राइंग मार्शल आर्ट, क्राफ्ट फोटोग्राफी एवं अन्य कई सारे कोर्स उपलब्ध है जिसे हम सबको कर लेना चाहिए। सभी पलकों को इस कोर्स के बारे में अवश्य अवगत कराएं।
👉डांस,ड्राइंग मार्शल आर्ट, क्राफ्ट फोटोग्राफी एवं अन्य कोर्स हेतु कुछ सामान्य जानकारी -
आपको डांस,ड्राइंग मार्शल आर्ट, क्राफ्ट फोटोग्राफी एवं अन्य कई सारे कोर्स हेतु रजिस्ट्रेशन तथा लॉगिन imd1 साइट व app दोनों के माध्यम से कर सकते हैं ।
विभिन्न कोर्स को सिखने के लिए imd1 app डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
यह एक एंड्राइड मोबाइल app है।
साइट और app दोनों का लिंक पोस्ट के अंत में दिया जा रहा है।
👉डांस,ड्राइंग मार्शल आर्ट, क्राफ्ट फोटोग्राफी एवं अन्य कोर्स हेतु कुछ सामान्य जानकारी -
आपको डांस,ड्राइंग मार्शल आर्ट, क्राफ्ट फोटोग्राफी एवं अन्य कई सारे कोर्स हेतु रजिस्ट्रेशन तथा लॉगिन imd1 साइट व app दोनों के माध्यम से कर सकते हैं ।
विभिन्न कोर्स को सिखने के लिए imd1 app डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
यह एक एंड्राइड मोबाइल app है।
साइट और app दोनों का लिंक पोस्ट के अंत में दिया जा रहा है।
👉डांस,ड्राइंग मार्शल आर्ट, क्राफ्ट फोटोग्राफी एवं अन्य कई सारे कोर्स हेतु रजिस्ट्रेशन कैसे करें -
STEP 1. सबसे पहले इस पोस्ट के अंत में दिए लिंक पर क्लिक करना होगा ,क्लिक करते ही इस वेबसाइट का होम पेज स्क्रीन पर खुल जायेगा ,इस पेज में आपको free registration के इंटरफेस पर क्लिक करना होगा।
STEP 2.अब registration का पेज खुल जायेगा ,इस पेज में आपको अपना नाम ,मोबाइल नंबर ,तथा उम्र (name ,mobile n. ,age ) दर्ज करना होगा तथा अंत में register पर क्लिक करना होगा।
STEP 3.अब enter OTP का पेज खुल जायेगा तथा OTP रजिस्टर मोबाइल नंबर पर कुछ ही सेकंड में प्राप्त हो जायेगा । SMS द्वारा प्राप्त OTP को स्क्रीनशॉट द्वारा दिखाए गए स्थान पर इंटर करना होगा ,इसके बाद OK पर क्लिक करना होगा।
इस प्रकार आपका रेजिट्रेशन पूर्ण हो जायेगा तथा रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर congratulations लिखा पेज खुल जाएगा, इसके साथ ही SMS द्वारा login आईडी प्राप्त होगा।मोबाइल नंबर तथा आईडी द्वारा ही लॉगिन होना है। start learning पर क्लिक कर सीधे login हो सकते हैं। या
👉डांस,ड्राइंग मार्शल आर्ट, क्राफ्ट फोटोग्राफी एवं अन्य कई सारे कोर्स हेतु लॉगिन तथा सिखने के लिए सामग्री कैसे प्राप्त करें
STEP 4.आपको होम पेज पर वापस आकर निचे भाग में लिखे login पर क्लिक करना होगा ,जिससे लॉगिन हेतु मोबाइल नंबर दर्ज करने का पेज खुल जायेगा , मोबाइल नंबर दर्जकर next पर क्लिक करना होगा। अब मोबाइल नंबर के ठीक निचे पासवर्ड दर्ज करने का ऑप्शन खुल जायेगा। पासवर्ड दर्ज कर अंत में login पर क्लिक करना होगा।
STEP 5.अब आपका प्रोफाइल स्क्रीन पर खुल जायेगा ,आप प्रोफाइल में अपना dp सेट कर सकते हैं ,नाम पहले से ही फील रहेगा ,आपको निम्न जानकारी दर्ज करना होगा।
user id -पासवर्ड को दर्ज करें
email id - वैकल्पिक
pin code -
area -पिन कोड के आधार पर अपना नजदीकी लोकेशन सेलेक्ट करना होगा
state -आटोमैटिक फील हो जायेगा।
gender-female /male
birthdate -date /month /year
इस प्रकार अंत में next पर क्लिक करना होगा।
STEP 6 . अब कुछ ऑटो अपडेट होगा ,इसके बाद सभी कोर्स आपके नाम सहित स्क्रिन पर शो होने लगेगा। आप अपने बच्चे को जिस कोर्स को सीखना चाहते हैं ,उस पर क्लिक करना होगा। मान लीजिये अपने बच्चे को घर पर ही डांस सीखना चाहते हैं तो westarn dance workshop वाले कोर्स पर क्लिक करना होगा।
STEP 7. इस प्रकार डांस वर्कशॉप का वीडियो खुल जायेगा ,आप वीडियो को play कर डांस तथा उसके बारीकियों को स्वयं सिख सकते हैं या अपने बच्चे को सीखा सकते हैं। यदि आप क्रकेट ,मार्शल आर्ट ,क्राफ्ट या फोटोग्राफी में रूचि रखते हैं तो संबंधित कोर्स के वीडियो क्लिप के मदद से संबंधित कोर्स को सिख सकते हैं।
👉डांस,ड्राइंग मार्शल आर्ट, क्राफ्ट फोटोग्राफी एवं अन्य कई सारे कोर्स हेतु लॉगिन तथा सिखने के लिए सामग्री कैसे प्राप्त करें
STEP 4.आपको होम पेज पर वापस आकर निचे भाग में लिखे login पर क्लिक करना होगा ,जिससे लॉगिन हेतु मोबाइल नंबर दर्ज करने का पेज खुल जायेगा , मोबाइल नंबर दर्जकर next पर क्लिक करना होगा। अब मोबाइल नंबर के ठीक निचे पासवर्ड दर्ज करने का ऑप्शन खुल जायेगा। पासवर्ड दर्ज कर अंत में login पर क्लिक करना होगा।
STEP 5.अब आपका प्रोफाइल स्क्रीन पर खुल जायेगा ,आप प्रोफाइल में अपना dp सेट कर सकते हैं ,नाम पहले से ही फील रहेगा ,आपको निम्न जानकारी दर्ज करना होगा।
user id -पासवर्ड को दर्ज करें
email id - वैकल्पिक
pin code -
area -पिन कोड के आधार पर अपना नजदीकी लोकेशन सेलेक्ट करना होगा
state -आटोमैटिक फील हो जायेगा।
gender-female /male
birthdate -date /month /year
इस प्रकार अंत में next पर क्लिक करना होगा।
STEP 6 . अब कुछ ऑटो अपडेट होगा ,इसके बाद सभी कोर्स आपके नाम सहित स्क्रिन पर शो होने लगेगा। आप अपने बच्चे को जिस कोर्स को सीखना चाहते हैं ,उस पर क्लिक करना होगा। मान लीजिये अपने बच्चे को घर पर ही डांस सीखना चाहते हैं तो westarn dance workshop वाले कोर्स पर क्लिक करना होगा।
STEP 7. इस प्रकार डांस वर्कशॉप का वीडियो खुल जायेगा ,आप वीडियो को play कर डांस तथा उसके बारीकियों को स्वयं सिख सकते हैं या अपने बच्चे को सीखा सकते हैं। यदि आप क्रकेट ,मार्शल आर्ट ,क्राफ्ट या फोटोग्राफी में रूचि रखते हैं तो संबंधित कोर्स के वीडियो क्लिप के मदद से संबंधित कोर्स को सिख सकते हैं।
👉app के माध्यम से डांस,ड्राइंग मार्शल आर्ट, क्राफ्ट फोटोग्राफी एवं अन्य कोर्स हेतु रजिस्ट्रेशन तथा लॉगिन कैसे करें
STEP 1.अब अपने एंड्राइड मोबाइल के play store को open करना होगा तथा उसके गूगल सर्च बार में imd1 टाइप कर सर्च होगा। अब app लिस्ट में से स्क्रीनशॉट द्वारा दिखाए गए app को इंस्टॉल करना होगा।
STEP 2.अब app को करना होगा ,ओपन करने पर थोड़ी देर लोडिंग होगा ,उसके बाद मोबाइल नंबर करने का ऑप्शन खुल जायेगा। मोबाइल नंबर इंटर कर next पर क्लिक करना होगा,इसके बाद मोबाइल नंबर के ठीक निचे पासवर्ड इंटर करने का ऑप्शन खुल जायेगा। रजिस्ट्रेशन के पश्चात् SMS द्वारा प्राप्त पासवर्ड को दर्ज कर login पर क्लिक करना होगा।
STEP 3.अब आपका प्रोफाइल स्क्रीन पर खुल जायेगा ,आप प्रोफाइल में अपना dp सेट कर सकते हैं ,नाम पहले से ही फील रहेगा ,आपको user id ,email id ,pin code,area ,state ,gender-female /male ,birthdate -date /month /year सलेक्ट करना होगा तथा अंत में next पर क्लिक करना होगा।
STEP 2.अब app को करना होगा ,ओपन करने पर थोड़ी देर लोडिंग होगा ,उसके बाद मोबाइल नंबर करने का ऑप्शन खुल जायेगा। मोबाइल नंबर इंटर कर next पर क्लिक करना होगा,इसके बाद मोबाइल नंबर के ठीक निचे पासवर्ड इंटर करने का ऑप्शन खुल जायेगा। रजिस्ट्रेशन के पश्चात् SMS द्वारा प्राप्त पासवर्ड को दर्ज कर login पर क्लिक करना होगा।
STEP 3.अब आपका प्रोफाइल स्क्रीन पर खुल जायेगा ,आप प्रोफाइल में अपना dp सेट कर सकते हैं ,नाम पहले से ही फील रहेगा ,आपको user id ,email id ,pin code,area ,state ,gender-female /male ,birthdate -date /month /year सलेक्ट करना होगा तथा अंत में next पर क्लिक करना होगा।
STEP 4 .अब कुछ ऑटो अपडेट होगा ,इसके बाद सभी कोर्स आपके नाम सहित स्क्रिन पर शो होने लगेगा। आप अपने बच्चे को जिस कोर्स को सीखना चाहते हैं ,उस पर क्लिक करना होगा।
STEP 5. इस प्रकार आपके द्वारा चयन किये गए कोर्स का वीडियो खुल जायेगा ,आप वीडियो को play कर संबंधित कोर्स तथा उसके बारीकियों को स्वयं सिख सकते हैं या अपने बच्चे को सीखा सकते हैं। यदि आप क्रकेट ,मार्शल आर्ट ,क्राफ्ट या फोटोग्राफी में रूचि रखते हैं तो अपने पसंद के कोर्स को सिख सकते हैं।
प्रमाण पत्र -इस कोर्स को पूर्ण कर लेने के बाद आपको ऑनलाइन प्रमाण पत्र जारी हो जायेगा।
👉www.imd1.co/cg click here 👈
0 Comments