indane gas online booking इंडेन गैस ऑनलाइन बुकिंग

हेलो फ्रेंड्स ,एलपीजी गैस से संबंधित जानकारी के क्रम में आप सभी के लिए एक और नई जानकारी लेकर आएं हैं। gpl gas सब्सिडी चेक करने की जानकारी आप लोगों से पहले ही साझा कर चुके हैं ,इसका लिंक पोस्ट के अंत में दिया जा रहा है आप चाहें तो लिंक के माध्यम से अपना सब्सिडी कब -कब व कितना -कितना आया चेक कर सकते हैं। 

ऑनलाइन गैस बुकिंग नंबर
gas booking

 

स्वागत है आपका अपना जाना पहचाना वेबसाइट hamargaon.com (हमरगॉव डॉट कॉम ) पर ,आप इस वेबसाइट में छत्तीसगढ़ से जुड़ी विभिन्न जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं ,आप गूगल में hamargaon.com टाइप कर सीधे हमारे वेबसाइट आ सकते हैं ,यहां आपको छत्तीसगढ़ से जुड़ी कई महत्वपूर्ण ऑनलाइन सुविधाओं के बारे में जानकारी मिलेगी ,आशा है आपको इससे जरूर फायदा मिलेगा।
फ्रेंड्स ,आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप घर बैठे lpg gas का ऑनलाइन बुकिंग कैसे कर सकते हैं ?,यदि आप किसी काम से घर से बाहर चले गए हैं और सिलेंडर रिफिल कराने वाले कोई नहीं हैं या यदि आप लॉक डाउन के दौरान घर पर सुरक्षित हैं और गैस खत्म हो गया ,तो आप घर बैठे ऑनलइन बुकिंग कर सकते हैं।

ऑनलाइन बुकिंग करने पर gas एजेंसी वाला सिलेडर आपके घर तक डिलीवर करेगा ,इस प्रकार बिना किसी परेशानी के आपके समस्या का समाधान हो जाएगा ,इस जानकारी के बारे में पूरी जानकारी के लिए आपको इस पोस्ट को शुरू से अंत तक ध्यान से पढ़ना होगा।

LPG GAS ऑनलाइन बुकिंग हेतु आवश्यक दस्तावेज –

👉गैस कार्ड (17 अंकों का कस्टमर आईडी ) या (कस्टमर क्रमांक )
👉मोबाइल नंबर

👉आवश्यकता अनुसार आधार नंबर

LPG GAS कितने तरिके से ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं –
👉भारत /इंडेन /एचपी गैस के वेबसाइट के मदद से
👉भारत /इंडेन /एचपी गैस app के मदद से
भारत /इंडेन /एचपी गैस के वेबसाइट के मदद से गैस बुकिंग हेतु रजिस्ट्रेशन कैसे करें –my hp gas booking login,indane gas booking app,bharat gas online booking registration
STEP 1.सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल के ब्राउजर को open करना होगा तथा bharat gas वाले my ebvharat.com  ,indane gas वाले indanegas.co.in तथा hp gas वाले उपभोक्ता को my hpgas.in टाइप कर सर्च करना होगा। सर्च करते ही संबंधित कम्पनी का वेबसाइट खुल जायेगा ,आपको उस पर क्लिक करना होगा।

 

indane gas refill booking online,indane gas booking app,indane gas login
gas booking

 

(इसके बाद की प्रक्रिया एक सामान है ,चाहे किसी भी कम्पनी का गैस हो। आपके सुविधा के लिए  गैस कम्पनी के वेबसाइट का लिंक पोस्ट के अंत में दे रहे हैं आपका lpg gas जिस कम्पनी का है ,उस पर सीधे लॉगिन हो सकते हैं।)


हम indane gas  ऑनलाइन बुकिंग का तरीका बता रहे हैं ,bharat और hp gas ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया indane gas की तरह ही है ,बस आपको संबंधित गैस कम्पनी से वेबसाइट पर जाना होगा बाकी की प्रक्रिया सेम है। 

STEP 2.अब संबंधित गैस कम्पनी के वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा ,यदि पहली बार लॉगिन हो रहे हैं तो home पेज खुलने से पहले हो सकता है स्क्रीन पर इरर शो हो ,इस इरर में पहले advance पर क्लिक करना होगा ,इसके बाद इसके ठीक निचे एक पेज जुड़ जाएगा ,जिसमे proceed to www.indanegas.co.in पर क्लिक करना होगा।


STEP 3.अब इस वेबसाइट का होम पेज स्क्रीन पर खुल जायेगा ,यदि आप पहली बार ऑनलाइन सिलेंडर बुकिंग करना चाह रहे हैं तो आपको होम पेज पर दिए online-click to book पर क्लिक करना होगा। आप sms या call करके भी सिलिंडर बुक कर सकते हैं।

 

bharat gas online booking login,ebharatgas login cylinder booking online,bharat gas booking app
gas booking

 

STEP 4.अब एक न्यू पेज खुल जायेगा ,इस पेज में स्क्रीन पर निर्देश का पॉपअप खुल जायेगा ,आपको इसे कट करना होगा ,इसके बाद इस पेज में regiser पर क्लिक करना होगा।

my hp gas booking login,hp gas login new registration,hp gas app
gas booking

STEP 5. अब रजिस्टर फार्म को  फील करना होगा।

first name –
last name –
mobile n.-
email -(OPtional )
recaptcha –

अंत में proceed पर क्लिक करना होगा।

my bharat gas,indane gas booking number,hp gas booking status
gas booking

इसके बाद आपके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर पर otp प्राप्त होगा ,otp दर्ज करने के बाद verify पर क्लिक करना होगा।

अब पासवर्ड बनाने का पेज खुल जाएगा , 6 अंकों का पासवर्ड बना बनाना होगा  ,जिसमे अंग्रेजी के अक्षर ,अंक तथा स्टार या हेज जैसे स्पेशल कैरेक्टर का समावेश होना चाहिए ,पासवर्ड कन्फर्म करने के बाद submit पर क्लिक करना होगा।

इस प्रकार पासवर्ड success का इंटरफेस खुल जायेगा तथा आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जायेगा ,आप चाहें तो इस पेज में please click here to login पर क्लिक कर या सीधे login पेज पर आकर सिलेंडर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। एक और महत्वपूर्ण बात रजिस्ट्रेशन आपको एक ही बार करना होगा , registration हो जाने के बाद जब भी सिलिंडर बुक करना हो सीधे लॉगिन होकर कर सकते हैं।

सिलेंडर ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें –

STEP 6.अबकस्टमर लॉगिन का पेज खुल जायेगा ,इस पेज में user nam में email या mobile no. डालकर continue पर क्लिक करना होगा ,इसके बाद पासवर्ड दर्ज करने का पेज खुल जायेगा ,छः अंकों का बनाया हुआ पासवर्ड दर्ज करना होगा तथा recaptcha पर टिक कर submit पर क्लिक करना होगा।

STEP 7.अब एक न्यू इंटरफेस खुल जायेगा ,इस पेज में आपको सिलेंडर के लोगो LPG पर क्लिक करना होगा।

STEP 8.अब आपको प्रोफाइल स्क्रीन पर दिखने लगेगा ,प्रोफाइल के निचे book your sylinder का इंटरफेस दिखाई देगा ,जिस पर आपको क्लिक करना होगा।

STEP 9.इस प्रकार अब ऑनलाइन सिलिंडर बुक का पेज खुल जाएगा ,आपको refill sylinder request for में अपने सिलिंडर का प्रकार कितने kg है ,सेलेक्ट करना होगा ,जैसे मेरा सिलिंडर 14 kg है तो मै lpg 14.2 kg सेलेक्ट किया हूँ ,इसके बाद सीधे book now पर क्लिक करना होगा।

इस प्रकार आपका lpg sylinder ऑनलाइन बुक हो जायेगा ,आप मेनुअली जाकर भी सिलिंडर को एजेंसी से ला सकते हैं या home delivery करा सकते हैं।

अंतिम स्टेप तभी आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा , जब आपका आधार नंबर ,मोबाइल लिंक रहेगा। आधार लिंक नहीं होने पर step नंबर 7 में आकर आधार नंबर लिंक करना होगा।

lpg gas app
bharat /hp /indane gas का app भी paly store में मौजूद है ,आप app इंस्टॉल कर इस पोस्ट में बताये तरिके से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। app या wesite दोनों में बुकिंग का तरीका सेम हैं।


👉indane.co.in 👈click here 

👉my ebharat.com👈 click here  

👉my hpgas.in 👈 click here 

इसे भी पढ़ें -(अन्य योजना से संबंधित लिंक 👇👇)

👉lpg gas सब्सिडी चेक करें घर बैठे 
👉ग्रामीण बैंक सहित किसी भी बैंक का बैलेंस चेक करें घर बैठे 
👉बिजली कनेक्शन के लिए घर बैठे आवेदन ऐसे करें 
👉धान खरीदी के बोनस की राशि ऐसे चेक करें 
👉राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें 

फ्रेंड्स , लॉक डाउन के दौरान या घर से कहीं बाहर हैं  तो यह जानकारी आपके बहुत काम आने वाला है ,इस जानकारी को सभी लोगों तक शेयर जरूर करें ,यदि ऑनलाइन बुकिंग में कोई परेशानी होती है तो क्या परेशानी हो रही है कमेंट बॉक्स में लिखकर हमसे शेयर कर सकते हैं। धन्यवाद दोस्तों

शीघ्र ही एक नई जानकारी आप लोगों से साझा करेंगे ,अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए hamargaon.com का विजिट करते रहिये।

Leave a Comment