pradhan mantri mudra loan form PDF | प्रधानमंत्री मुद्रा लोन आवेदन फॉर्म

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ऑनलाइन अप्लाई ,pradhan mantri mudra yojana,pradhan mantri mudra yojana application form sbi pdf,how to fill loan application form pradhan mantri mudra yojana,mudra loan eligibility,mudra loan eligibility documents

हेलो फ्रेंड्स ,एक बार फिर से स्वागत है आपका हमारे वेबसाइट hamargaon.com पर ,आज हम छत्तीसगढ़ के सभी युवा साथियों के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आएं हैं ,जी हाँ दोस्तों ,आज हम  प्रधानमंत्री मुद्रा लोन डिटेल, आवेदन फॉर्म आदि की जानकारी आप लोगों से साझा करने जा रहे हैं ,इस पोस्ट के शीर्षक को आपने तो पढ़ ही लिया होगा।

pradhan mantri mudra loan application form cg

यदि आप भी अपना कारोबार शुरू करना चाहते हैं ,पर पैसे की कमी के कारण नहीं कर पा रहे हैं तो आपके लिए राहत भरी खबर है , भारत सरकार द्वारा छोटे-छोटे व्यापार के लिए लोन योजना का शुरुआत किया गया है ,जिसका नाम है प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना ,इस योजना का आरम्भ 2015 में हुआ था तब से आज तक इस योजना से लाभ लेकर लाखों लोग अपने व्यवसाय को एक नया मुकाम तक पहुंचा चुके हैं।

 इस योजना का खास बात यह है कि बैंक द्वारा बिना गारंटी के लोन दिया जाता है ,प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं लिया जाता है तथा आप इसे 5 वर्ष के आसान से किस्तों में जमा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन में बैंक इंट्रेस्ट भी पर्शनल लोन से कम लगता है। जानकारी के मुताबिक बैंकों के अनुसार अलग -अलग है ,किसी बैंक का 9 % तो किसी बैंक का 8 %के आसपास इंट्रेस्ट दर  है।

विषय सूची –

👉छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए संदेश –

👉प्रधानमंत्री मुद्रा लोन क्या है –

👉प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के प्रकार –

👉प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज –

👉प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए आवेदन कितने तरिके से कर सकते हैं  –

👉प्रधानमंत्री मुद्रा लोन फॉर्म –

👉प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें –

👉छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए संदेश –

दोस्तों ,छत्तीसगढ़ में मुझे एक बात की कमी जो खलती है ,वो है हमारे प्रदेश में लोगों को विभिन्न योजनाओं में शासन द्वारा प्रदान किये गए ऑनलाइन सुविधा की जानकारी ही नहीं होती  या जानना नहीं चाहते ,इसका परिणाम यह होता है कि जिस योजना का लाभ हम घर बैठे ले सकते हैं ,उसके लिए हमें समय और पैसा दोनों बर्बाद करना पड़ता है।

किसी योजना के बारीकियों के बारे में इंटरनेट पर कई पोस्ट या वीडियोस होते हैं ,पर लोग इंटरनेट का इस्तेमाल ही नहीं करते ,जिससे लोग दलाल या ऑफिस के बाबू के झांसे में आ जाते हैं ,इससे भ्र्ष्टाचार को बढ़ावा मिलता है।

👉प्रधानमंत्री मुद्रा लोन क्या है – .

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना उस योजना का नाम है ,जिसके अंतर्गत छोटे -छोटे व्यवसाय हेतु बिना गारंटी के शासन द्वारा लोन देने का प्रावधान किया गया है ,लोन बैंक द्वारा दिया जाता है ,यह लोन अलग अलग तीन कैटेगिरी में दिया जाता है ,शिशु लोन ,किशोर लोन और तरुण लोन।

👉प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के प्रकार –

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के तीन प्रकार है ,छोटे व्यापार के लिए शिशु लोन ,उससे बड़े व्यापार के लिए किशोर लोन तथा उससे अधिक के लोन को तरुण लोन का नाम दिया गया है ,आप अपने आवश्यकता अनुसार लोन ले सकते हैं।

👶शिशु लोन – शिशु लोन के तहत 50000 तक के लोन स्वीकृत किया जाता है।  ,

👶किशोर लोन -किशोर लोन के तहत 50000 से 5 लाख तक लोन स्वीकृत किया जाता है।

👶तरुण लोन -तरुण लोन के अंतर्गत 5 लाख से 10 लाख तक लोन स्वीकृत किया जाता है।

👉प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज –

पहचान प्रमाण पत्र -वोटर आईडी /पेनकार्ड /आधारकार्ड /ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट ।

आवास प्रमाण पत्र -टेलीफोन बिल /बिजली बिल /वोटर आईडी /आधारकार्ड /पासपोर्ट। सम्पत्ति कर रसीद /बैंक पासबुक /नगरपालिका से जारी प्रमाण पत्र आदि।

जाति प्रमाण पत्र -सिर्फ एससी ,एसटी ,ओबीसी श्रेणी के आवेदक के लिए।

उद्यम से जुड़े प्रमाण पत्र -लाइसेंस /पंजीकरण प्रमाण पत्र या उससे जुड़े कोई अन्य दस्तावेज।

ख़रीदे जाने वाले मशीनरी से जुड़ी दस्तावेज -जिसमे सप्लायर का नाम ,मशीन का मूल्य ,मशीन का व्यौरा अन्य जानकारी।

बैंक स्टेटमेंट -बैंक से जुड़ी जानकारी में बैंक अकाउंट के पिछले छः माह का स्टेटमेंट।

फोटो -दो पासपोर्ट साइज फोटो।

अन्य आवश्यक दस्तावेज

👉प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए आवेदन कितने तरिके से कर सकते हैं  –

यदि आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन या बैंक में जाकर ऑफलाइन दोनों तरिके से अप्लाई कर सकते हैं। ऑफलाइन अप्लाई करने पर बैंक आपको घुमा सकता है या अधिक समय लग सकता है।

👉प्रधानमंत्री मुद्रा लोन फॉर्म –

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के आवेदन फॉर्म का pdf फाइल दिया जा रहा है ,आप फॉर्म का pdf फाइल डोनलोड कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के आवेदन फॉर्म का pdf फाइल डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें 👈

👉प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें –

1.अपने एंड्राइड मोबाइल /लेपटॉप के ब्राउजर में udyamimitra.in टाइप क़र सर्च करना होगा।

2.वेबसाइट को open कर apply here पर क्लिक करना होगा।

3.अब लोन अमाउंट और लोन योजना का नाम सलेक्ट करना होगा ,इसके बाद रजिस्टर फॉर्म में जानकारी दर्ज करना होगा।

4.आपके ईमेल में आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।

5.आईडी और पासवर्ड के मदद से लॉगिन करने पर चेंज पासवर्ड करना होगा तथा नया पासवर्ड बनाना होगा। (EXAM-Ahkf123@ )

6.अब fill application form &appy पर क्लिक करना होगा।

7.अब चार स्टेप में फॉर्म को फील करना होगा ,पहला स्टेप में बिजनेश तथा पता संबंधी जानकारी दर्ज करना है ,दूसरे स्टेप में व्यक्तिगत जानकारी , तीसरे टेप में पहले से चल रहे बिजनेश तथा बैंक खाता संबंधी जानकारी व चौथे स्टेप में डाक्यूमेंट अपलोड करना होगा।

8.अंत में फॉर्म सबमिट करना होगा ,जिससे thankyou for applying स्क्रीन पर लिखा दिखेगा तथा एप्लीकेशन नंबर प्राप्त होगा ,आप फॉर्म को प्रिंट कर सीधे बैंक में जमा भी कर सकते हैं।

यदि सब कुछ सहीं रहा तो आपको प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन प्राप्त हो जायेगा ,इस प्रकार आप अपने लिए नया बिजनेश या पहले से चल रहे अपने बिजनेश को और बढ़ा सकते हैं।

👉udyamimitra.in online apply click here👈 

छत्तीसगढ़ से संबंधित अन्य लिंक –

👉छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले के पुलिस कण्ट्रोल रूम ,sp ,dsp कार्यालय तथा थाने को फोन नंबर प्राप्त करें।
👉छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक करें घर बैठे। 
👉lpg गैस सब्सिडी चेक करें नए तरिके से घर बैठे। 
👉cg haat वेबसाइट में पंजीयन करें और घर बैठे सब्जी ,फल का होम डेलिवरी का लाभ लें। 
👉आरोग्य सेतु एप्प ;कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आते ही यूँ करेगा अलर्ट। 
👉छत्तीसगढ़ी मूवी डाउनलोड वेबसाइट लिस्ट । 
👉रोजगार संगी एप्प ;सरकारी और निजी जॉब वैकेंसी का ताजा अपडेट। 
👉बिजली बिल प्रिंट ,छूट की जानकारी था घर बैठे बिल भुगतान कैसे करें 

फ्रेंड्स ,देश में बेरोजगार युवाओं की संख्या बढ़ता ही जा रहा है हर साल लाखों युवा रोजगार के लिए तैयार हो रहे हैं ऐसे में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से लोन लेकर अपने लिए रोजगार तैयार कर सकते हैं। इस जानकारी को छत्तीसगढ़ के सभी बेरोजगार साथियों तक शेयर जरूर करें। यदि मुद्रा योजना से संबंधित आपके मन में कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हमें जरूर भेजें।

1 thought on “pradhan mantri mudra loan form PDF | प्रधानमंत्री मुद्रा लोन आवेदन फॉर्म”

Leave a Comment