हेलो फ्रेंड्स ,एक बार फिर स्वागत है आपका हमारे वेबसाइट hamargaon.com पर ,आज हम आपके लिए results से जुड़ी जानकारी लेकर आएं हैं | यदि किसी विद्यार्थी को परीक्षा के बाद किसी बात की सबसे ज्यादा बेचैनी रहती है तो वह है result .हमारे इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपने बोर्ड परीक्षा का result कैसे चेक कर सकते हैं ?
फ्रेंड्स ,इस पोस्ट में हम आपको class 10th व 12th दोनों का रिसल्ट चेक करने के तरिके बताने जा रहे हैं तथा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर का लिंक भी उपलब्ध करा रहे हैं ,जिससे आप स्वयं का या किसी दूसरे का रिसल्ट चेक कर पाएंगे ,पूरी प्रक्रिया बहुत ही आसान है ,परन्तु इसके लिए आपको इस पोस्ट को शुरू से अंत तक ध्यान से पढ़ना होगा।
जैसाकि आपको विदित है ,वैश्विक महामारी कोरोना के कारण शिक्षासत्र 2021-22 में शाला सञ्चालन अपने तय समय पर शुरू नहीं हो सका था ,जिसके कारण मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षा के आयोजन के तरीके में बदलाव करते हुए सभी स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था | वहीं सम्बन्धित प्राचार्य /प्रभारी को केन्द्राध्यक्ष बनाया गया था | इस साल बोर्ड परीक्षा में 6 लाख 70 हजार से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए थे |
पिछले सत्र की बात करें तो कक्षा दसवीं में 467261 विद्यार्थी पंजीकृत थे, तो कक्षा बारहवीं के लिए लगभग 2 लाख 76 हजार परीक्षार्थियों ने फार्म भरा था। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले साल के मुकाबले इस साल कक्षा दसवीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की संख्या काफी कम है, वही कक्षा बारहवीं के परीक्षार्थियों की संख्या में वृद्धि हुई है।
♢ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया प्रेस विज्ञप्ति-
शिक्षासत्र 2021-22 में आयोजित बोर्ड परीक्षा परिणाम के सम्बंध में माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा दिनांक 13/05/2022 को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दिनांक 14/05/2022 को यानी आज कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं का परीक्षा परिणाम माननीय शिक्षा मंत्री द्वारा दोपहर 12 बजे जारी कर दिया गया है।
♢ cg boad result चेक करने के लिए आवश्यक दस्तावेज / साधन -
📌roll number (अनुक्रमांक )
📌एंड्राइड मोबाइल
♢ cgbse result कैसे चेक करें -
STEP 1.सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल के ब्राउजर को open करना होगा तथा उसके सर्च इंजिन में cg result या results.cg.nic.in टाइप कर सर्च करना होगा ,सर्च करते ही छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के रिजल्ट वेबसाइट सर्च सूचि में शो होने लगेगा। आपको इस पर क्लिक करना होगा।
आपके सुविधा के लिए result चेक करने का लिंक निचे दिया जा रहा है ,आप इस लिंक में जाकर अपना results चेक कर सकते हैं।
STEP 2.अब इस वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा ,इस होम पेज पर ही रिजल्ट्स चेक करने का ऑप्शन दिया हुआ है। इसके लिए आपको बायीं ओर दिए गये विद्यार्थी कार्नर के अंतर्गत परीक्षा परिणाम 2022 पर क्लिक करना है | अब हाई स्कूल परीक्षा परिणाम-2022 ,हायर सेकंडरी परीक्षा परिणाम-2022 के इंटरफेस दिखाई देगा ,आप कक्षा 10 वीं या 12 वीं जिसका परिणाम चेक करना चाहते हैं ,उस पर क्लिक करना है |
हाई स्कूल परीक्षा परिणाम चेक करना चाहते हैं तो जो इंटरफेस ओपन होगा ,उसमें HIGH SCHOOL (10th ) EXAMINATION RESULT-YEAR 2022 के ठीक नीचे दिए click for result पर क्लीक करना होगा।
ठीक इस तरह हायर सेकंडरी परीक्षा परिणाम चेक करने के लिये हायर सेकंडरी परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए HIGHER SECONDARY SCHOOL (12th ) EXAMINATION RESULT-YEAR 2022 के ठीक नीचे दिए click for result पर क्लीक करना होगा।
STEP 3.अब एक नया पेज खुल जायेगा ,इस पेज में दो तरह का इंटरफेस दिखाई देगा।
♦ enter your roll number -
♦ enter captcha -
enter your roll number वाले भाग में अपना रोल नंबर तथा enter captcha वाले भाग में इसके ठीक साइड में लिखे अंकों को दर्ज करना होगा। दर्ज कर लेने के बाद submit पर क्लिक करना होगा।
STEP 4.submit पर क्लिक करते ही आपका result शो होने लगेगा।
इस प्रकार आप स्वयं का या किसी अन्य का result चेक कर पाएंगे ,हो सकता है किसी विद्यार्थी का result शो न हो ,ऐसे में रोल नंबर को चेक कर पुनः submit करें ,इसके बाद भी result शो नहीं हो रहा हो तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है। रुका हुआ result में आपका नाम हो सकता है।
विद्यार्थियों से संबंधित अन्य लिंक -
फ्रेंड्स ,यदि आपका result आपके अनुमान के हिसाब से सही नहीं आया तो धीरज से काम लें ,आपके पास रिचेकिंग तथा रिकाउंटिंग के लिए 15 दिन का समय होता है। आप रिचेकिंग तथा रिकाउंटिंग आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी आपको कैसा लगा निचे दिए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हमें जरूर भेजें ,इस जानकारी को अपने अन्य साथियों ो शेयर जरूर करें।
11 Comments
Thanks for the information
ReplyDeletecbse 10th results 2020
THANKS
DeleteNirupma Sonwani
ReplyDeleteOpen ni ho rha h
ReplyDelete1223506192
ReplyDelete1223206910
ReplyDeleteBhuvneshwar
Delete1223508842
Delete2223111900
ReplyDeleteCg rijalt
ReplyDelete1221706957
ReplyDelete