ration card avedan cg | cg ration card online apply | राशन कार्ड आवेदन छत्तीसगढ़

हाल ही में किये गए एक सर्वे में यह दावा किया गया है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्यों के मुख्यमंत्रियों में दूसरे नंबर के ऐसे मुख्यमंत्री हैं ,जिनके कार्यों से सबसे ज्यादा लोग संतुष्ट हैं,  इसके अलावा एक और सर्वे में छत्तीसगढ़ को पहला ऐसा राज्य कहा गया ,जहां लॉक डाउन के दौरान लोगों को सबसे ज्यादा काम दिया गया।

How can I make ration card in Chhattisgarh?,cg ration card form pdf , khadya.cg.nic.in ,cg ration card correction

छत्तीसगढ़ शासन कोरोना महामारी के दौर में अपने नागरिकों के प्रति कितना संजीदा है ,इस बात का अंदाजा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रत्येक परिवार को राशन प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किये राशन कार्ड आवेदन प्रक्रिया के आधार पर लगाया जा सकता है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रवासी मजदूरों तथा अन्य व्यक्तियों के लिए राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन तथा ऑफ़ लाइन अप्लाई की सुविधा प्रारम्भ किया गया है।

हेलो फ्रेंड्स ,स्वागत है आपका हमारे वेबसाइट हमारगॉव डॉट कॉम पर , आज हम आपको कोरोना महामारी के इस दौर में अपने नागरिकों के लिए खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शुरू किये गए राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं।

यदि आपके पास पहले से राशन कार्ड है ,परन्तु किसी कारण से आपको राशन नहीं मिल रहा है तो उसका भी शिकायत ऑनलाइन कर सकते हैं ,इसके लिए आपको हमारे पिछले पोस्ट में जाना होगा ,जिसका लिंक निचे दिया जा रहा है।

यदि आप प्रवासी मजदूर हैं या ऐसे अन्य नागरिक हैं ,जिनके पास राशन कार्ड नहीं है तो आप घर बैठे ऑनलाइन /ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? इसके लिए आपको इस पोस्ट को शुरू से अंत तक ध्यान से पढ़ना होगा।

👉राशन कार्ड के लिए कौन -कौन आवेदन कर सकते हैं –

♦ प्रवासी मजदुर

♦ अन्य नगरिक

 👉ऑनलाइन आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज –

♢ आवेदक का आधार कार्ड

♢ मोबाइल नंबर

♢ परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड

♢ नजदीकी उचितमूल्य दुकान का नाम

👉राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के तरिके –

♣ ऑनलाइन

♣ ऑफलाइन

👉राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें –

STEP 1.सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल /लेपटॉप के ब्राउजर में जाकर ,ब्राउजर के सर्च बॉक्स में cg khadya.nic.in टाइप कर सर्च करना होगा या इस पोस्ट के अंत में दिए लिंक पर क्लिक करना होगा।

यदि आप निचे दिए लिंक को open करते हैं तो सीधे राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन फॉर्म स्क्रीन पर खुल जायेगा,  इस लिए कोशिश करें कि लिंक के माध्यम से ही आवेदन करें ,इससे आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी, लेकिन सभी स्टेप को ध्यान से पढ़ने के बाद ही लिंक में जाएँ।

STEP 2.अब आवेदन फॉर्म में तीन तरह की जानकारी दर्ज करनी होगी ,प्रवासी मुखिया का पता , प्रवासी मुखिया का व्यक्तिगत जानकारी ,प्रवासी व्यक्ति के परिवार के सदस्यों की जानकारी ,अब आवेदन फॉर्म में निम्न जानकारी दर्ज करना होगा –

जिले का नाम –

शहरी /ग्रामीण -नगरीय निकाय/विकास खंड –

वार्ड /ग्राम पंचयत –

उ.मु.दु.का चयन करें –

प्रवासी व्यक्ति का नाम –

पिता/पति का नाम –

आधार क्रमांक –

मोबाइल नंबर –

उम्र –

लिंग –

पूरा पता –

राशन कार्ड ऑनलाइन फॉर्म CG , राशन कार्ड आवेदन , राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन करें ,राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन CG , छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग राशन कार्ड ,राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे करते हैं , राशन कार्ड डाक्यूमेंट्स

परिवार के सदस्यों की एंट्री

 सरल क्र.  सदस्य का नाम मुखिया से संबंध उम्र लिंक  आधार नंबर  मोबाइल नंबर

फॉर्म में सभी सदस्यों की जानकारी दर्ज करने के लिए मोबाइल नंबर वाले कालम के निचे दिए add new row क्लिक करते जाना है ,इस प्रकार सभी सदस्यों का नाम दर्ज कर पाएंगे। स्क्रीनशॉट से आइडिया ले सकते हैं।

STEP 3,फॉर्म में सभी जानकारी दर्ज हो जाने पर अब लाल रंग के बैक ग्राउंड में लिखे OTP नंबर प्राप्त करें पर क्लिक करना होगा। कुछ सेकंड के बाद आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर sms द्वारा otp प्राप्त हो जायेगा , आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त otp नंबर प्रविष्ट करें लिखे कालम में प्रविष्ट करना होगा तथा जानकारी सुरक्षित करें पर क्लिक करना होगा।

STEP 4. इस प्रकार आपका जानकारी सुरक्षित हो जायेगा तथा आपको आवेदन संख्या प्राप्त होगा ,जिसे नोट कर लेना है , आवेदन ऑनलाइन अप्लाई करने के कुछ दिन बाद आपका राशन कार्ड बनकर ग्राम पंचायत में आ जायेगा। आप ग्राम पंचायत में सम्पर्क कर राशन कार्ड प्राप्त कर पाएंगे।

👉राशन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें –

आप राशन कार्ड के लिए ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं ,इसके लिए आपको प्रवासी राशन कार्ड फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज का कॉपी संलग्न कर ग्राम पंचायत सचिव के पास जमा करना होगा।

👉आवेदन के लिए यहां क्लिक करें 👈 

इन सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त करें (क्लिक करें )👇👇👇👇

♧ प्रधानमंत्री आवास योजना नया लिस्ट कैसे करें-छत्तीसगढ़ 

♧ छत्तीसगढ़ ई पास के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 

♧ प्रधानमंत्री आवास का शिकायत कैसे करें 

♧ राशन दुकान में कितना चावल आया है ,आपको कितना मिला ,दुकान में कितना चावल बचा है पता करें 

♧ छत्तीसगढ़ वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट छत्तीसगढ़ 

♧ मनरेगा में आपने कितना दिन कार्य किया ,कितना पैसा मिलेगा आदि चेक करें 

♧ राशन कार्ड संबंधी शिकायत कैसे करें 

♧  बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे करें 

फ्रेंड्स ,प्रवासी व्यक्तियों तथा अन्य व्यक्तियों हेतु राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन की पूरी जानकारी साझा किया गया है ,यह जानकारी आपको कैसा लगा या आवेदन के संबंध में कोई जानकारी चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हमें जरूर भेजें ,इस जानकारी को सभी जरूरतमंद लोगों तक शेयर जरूर करें। धन्यवाद

2 thoughts on “ration card avedan cg | cg ration card online apply | राशन कार्ड आवेदन छत्तीसगढ़”

Leave a Comment