how to restart lpg subsidy 2023 | l pg subsidy restart 2023

how to reclaim lpg subsidy,how to get subsidy on gas cylinder,how to get subsidy for indane gas,indane gas login,how to cancel give up subsidy request bharat gas,deactivate give up subsidy through sms,how to deactivate give up subsidy online indane gas,how to deactivate give up subsidy online hp gas,how to deactivate give up subsidy online bharat gas

हेलो फ्रेंड्स ,प्रधानमंत्री के lpg गैस सब्सिडी छोड़ने के एक अपील पर देश में लाखों लोग सब्सिडी लेना बंद कर दिए थे ,सब्सिडी छोड़ने के पीछे दो कारण था पहला यह कि गरीब लोगों को इससे कुछ मदद मिल सकेगा और दूसरा यह कि उस समय lpg गैस का दाम कम था ,परन्तु वर्तमान में घरेलू गैस के दाम बढ़ने के कारण बहुत लोगों को अपने इस फैसले पर पछतावा हो रहा है।

कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सब्सिडी छोड़ना नहीं चाहते थे ,परन्तु ऑनलाइन सिलिंडर बुकिंग या सब्सिडी चेक करने के दौरान धोखे से गैस सब्सिडी छोड़ने वाले ऑफ्शन पर क्लिक कर दिए ,जिससे कि अब उनका सब्सिडी रोक दिया गया है ,लेकिन क्या आपको पता है आपका गैस सब्सिडी पुनः शुरू हो सकता है।

 जब भारत सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना का शुरुआत किया गया ,उस समय प्रधानमंत्री द्वारा सब्सिडी छोड़ने के लिए बहुत ही मार्मिक अपील किया गया था ,जिससे प्रभावित होकर लाखों लोगों ने सब्सिडी छोड़ दिया था ,परन्तु अब कुछ लोगों को लगता है कि उनका lpg सब्सिडी पुनः मिलना चाहिए।

lpd सब्सिड़ी पुनः शुरू करवाने की पूरी जानकारी आपको बताने जा रहे हैं ,जिससे आपका lpg subsidy पुनः शुरू हो जायेगा। पूरी प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए आपको इस पोस्ट को शुरु से अंत तक ध्यान से पढ़ना होगा ,क्योंकि यदि आप किसी भी पैराग्राफ को मिस कर देते हैं तो उस फैराग्राफ में बताये गए महत्वपूर्ण बातों को नहीं जान पाएंगे।

👉lpg सब्सिडी बंद होने के कारण –

♦  स्वेच्छा से सब्सिडी छोड़ देना।

♦  धोखे से सब्सिडी छोड़ देना।

♦  बैंक अकाउंट का बंद हो जाना।

♦ अन्य टेक्निकल प्रॉब्लम।

स्वेच्छा से सब्सिडी छोड़ देना– इस केटेगरी में वे लोग शामिल हैं ,जो प्रधानमंत्री जी के गैस सब्सिडी छोड़ने के अपील से प्रभावित होकर सब्सिडी बंद करा दिए थे।

धोखे से सब्सिडी छोड़ देना– इस केटेगरी में वे लोग शामिल हैं जो सब्सिडी छोड़ना नहीं चाहते थे परन्तु ऑनलाइन सिलिंडर बुकिंग या सब्सिडी चेक करते समय धोखे से सब्सिड़ी छोड़ने वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दिए थे ,जिसके कारण अब उन्हें सब्सिडी नहीं मिल रहा हैं।

 बैंक अकाउंट का बंद हो जाना– इसके लिए आप बैंक में kyc जमाकर अकाउंट शुरू करा सकते हैं।

अन्य टेक्निकल प्रॉब्लम- कभी -कभी सर्वर आदि कारणों से सब्सिडी जमा होने का sms नहीं मिल पता और हमें लगता सब्सिडी जमा नहीं हुआ ,ऐसे में अकाउंट चेक कर देख सकते हैं।

👉lpd subsidy पुनः बहाल करने के लिए आवश्यक शर्तें

प्राप्त जानकारी के अनुसार यदि आप पुनः गैस सब्सिडी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपका इनकम 1000000  (दस लाख ) या इससे कम होना चाहिए। इनकम 1000000 से अधिक होने पर आपका सब्सिडी बहाल नहीं हो पायेगा।

👉गैस सब्सिडी पुनः बहाल कराने के तरिके –

♦ ऑनलाइन सब्सिडी कंप्लेंट
♦ ऑफलाइन सब्सिडी प्रक्रिया

ऑनलाइन सब्सिडी कंप्लेंट –

⛯ऑनलाइन कंप्लेंट करने के लिए आपको अपने मोबाइल /लैपटॉप के ब्राउजर में my lpg टाइप कर करना होगा जिससे lpg gas का वेबसाइट खुल जायेगा ,इसे ओपन करने पर इस वेबसाइट का home पेज खुल जायेगा ,इस पेज में आपको तीन सिलिंडर दिखाई देगा ,आप जिस कम्पनी का उपभेक्ता हैं उस कम्पनी के सिलिंडर पर क्लिक करना होगा।

⛯ अब एक न्यू पेज खुल जायेगा ,जिसमें अलग -अलग सेवाओं से जुड़ी इंटरफेस दिया गया है ,आपको give your feedback online पर क्लिक करना होगा ,

⛯ क्लिक करते ही अब एक न्यू पेज खुल जायेगा जिसमें सिलिंडर के लोगो पर क्लिक करना होगा ,जिससे एक पॉपअप विंडो खुल जायेगा ,आपको इसके gas subsidy not received टाइप कर proceed पर क्लिक करना होगा।

 

⛯ अब category तथा sub-category चयन करने का पेज खुल जायेगा ,category में आपको subsidy related (PAHAL ) पर क्लिक करना होगा , subsidy related (PAHAL) पर क्लिक करते ही sub-category का विकल्प खुल जायेगा। sub-category के अंतर्गत आपको subsidy not received पर क्लिक करना होगा।

⛯ अब एक न्यू पेज में पंजीकृत मोबाइल नंबर या lpg आईडी दर्जकर i’m not a robot के सामने बॉक्स में टिक करने के बाद submit पर क्लिक करना होगा।

⛯ इस प्रकार पुनः एक न्यू विंडो स्क्रीन पर खुल जायेगा ,इसमें पेज में आप अपना पूरा बायोडाटा के साथ -साथ कब से आपको सब्सिडी नहीं मिल रहा है देख पाएंगे ,इस पेज को स्क्रॉल कर निचे की ओर आकर पुनः submit के इंटरफेस पर क्लिक करना होगा।

इस प्रकार आपका feedback ऑनलाइन सबमिट हो जायेगा तथा आपको मोबाइल नंबर पर एक service request no. प्राप्त हो जायेगा ,इस न. के आधार पर आप अपने कम्प्लेंट का status चेक कर पाएंगे। आपके कंप्लेंट के आधार पर कुछ दिनों सब्सिडी शरू कर दी जायेगी।

जैसे ही मैने ऑनलाइन कंप्लेंट सबमिट किया उसके आधे घण्टे के अंदर मुझे काल आ गया और बताया गया कि आपका सब्सिडी नियमित जमा हो रहा है।

ऑफलाइन सब्सिडी प्रक्रिया – 

यदि आप ऑफलाइन या मेनुअल तरिके पुनः सब्सिडी बहाल कराना चाहते हैं तो आपको गैस कनेक्शन कार्ड ,आधार कार्ड ,बैंक पास बुक ,पैन कार्ड का छायाप्रति लेकर आपको अपने gas कनेक्शन सेंटर में जाना होगा तथा वहां एक रिक्वेस्ट फॉर्म भरना होगा ,इसके साथ ही अपने आय की जानकारी भी देनी होगी।

समय-समय पर  lpg gas के नियम एवं शर्तों में बदलाव होता रहता है ,इस लिए सब्सिडी पुनः बहाल करने लिए आप अपने नजदीकी गैस एजेंसी में सम्पर्क कर सकते हैं।

👉my lpg login 👈 click here 

lpg संबंधी अन्य उपयोगी लिंक –

♣ किसी भी कम्पनी का lpg subsidy कैसे चेक करें 

♣ lpg सिलिंडर ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें 

यह जानकारी उन लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी है धोखे से सब्सिडी बंद कर चुके हैं ,या स्वेच्छा से सब्सिडी छोड़ने के बाद पुनः शुरू कराना चाहते हैं ,इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों को शेयर जरूर करें। सब्सिडी पुनः बहाल कराने के संबंध में आपका कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में अपना विचार लिखकर हमें भेज सकते हैं।

Leave a Comment