GGU admission apply | bilaspur university admission


हेलो फ्रेंड्स ,आज हम आपको अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के अंतर्गत विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग तथा संबद्ध महाविद्यालय में स्नातक स्तर के प्रथम वर्ष /प्रथम सेमेस्टर हेतु ऑनलाइन प्रवेश आवेदन भरने की पूरी जानकारी बताने जा रहे हैं।

 

 

हाल ही में विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन प्रवेश के संबंध में अधिसूचना जारी किया गया है, अधिसूचना में ऑनलाइन प्रवेश हेतु कुछ दिशा-निर्देश दिया गया है ,आप हमारे पिछले पोस्ट में जाकर आवश्यक सावधानियों तथा दिशा-निर्देशों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

आप इस पोस्ट के मदद से घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ,इसके लिए आपको इस पोस्ट को शुरू से अंत तक ध्यान से पढ़ना होगा। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना में भी इस बात का जिक्र किया गया है कि प्रवेश लेने वाले कोई भी विद्यार्थी आसानी से फॉर्म फील कर सकता है।

आपको ऑनलाइन प्रवेश आवेदन में सामान्य जानकारी ही दर्ज करना है किसी भी प्रकार के दस्तावेज अपलोड करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

ऑनलाइन फॉर्म भरने हेतु आवश्यक दस्तावेज/सामग्री  –

⇒यथा सम्भव स्वयं का मोबाइल नंबर

⇒स्वयं का ईमेल आईडी

⇒रजिस्ट्रेशन हेतु याद रहे ऐसा पासवर्ड (क्रिएट करना होगा )

⇒12 वीं का रोल नंबर

ऑनलाइन फॉर्म भरने हेतु कुछ सावधानी /सुविधा –

👉 ऑनलाइन फॉर्म स्वयं मोबाइल से फील कर सकते हैं ,फॉर्म में स्वयं के मोबाइल नंबर /व्हाट्सएप तथा ईमेल का उपयोग करना होगा।

👉 ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आपको 50 /- (पचास रूपये ) का चार्ज भरते समय ऑनलाइन पेय करना होगा ,इसके बाद स्नातक स्तर के प्रथम वर्ष /प्रथम सेमेस्टर के किसी पाठ्यक्रम तथा किसी भी महाविद्यालय के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के अंतिम तिथि से पहले आप चाहें तो पाठ्यक्रम तथा महाविद्यालय को परिवर्तन किया जा सकता है।

👉 ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आपको किसी भी प्रकार का दस्तावेज ,हस्ताक्षर तथा फोटो अपलोड करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

👉 ऑनलाइन आवेदन की तिथि समाप्त हो जाने के बाद चयन किये गए महाविद्यालय द्वारा प्रवीण्य सूची जारी किया जायेगा ,नाम आने के बाद संबंधित महाविद्यालय के निर्देशनुसार प्रवेश शुल्क जमा करना होगा।

👉 प्रवेश हो जाने के बाद विश्वविद्यालय के पोर्टल में जाकर पुनः नामांकन शुल्क ऑनलाइन 300 /-(तीन सौ रूपये )  जमा करना होगा।

ऑनलाइन प्रवेश आवेदन फॉर्म कैसे भरें –

STEP 1.ऑनलाइन फॉर्म भरने के आपको अपने एंड्राइड मोबाइल या लैपटॉप के क्रोम ब्राउजर को open करना होगा तथा उसके सर्चबार में bilaspuruniversity.ac.in टाइप कर सर्च करना होगा ,जिससे अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का ऑफिसियल वेबसाइट स्क्रीन पर शो होने लगेगा ,आपको उस पर क्लिक करना होगा।

आप नीचे दिए लिंक में जाकर सीधे लॉगिन भी हो सकते हैं ,इससे पहले आपको ऑनलाइन फॉर्म सब्मिट करने की पूरी प्रक्रिया को जान लेना चाहिए होगा।

STEP 2.अब अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा। home पेज पर आपको quick link के अंतर्गत admission 2022-23 पर क्लिक करना होगा।

STEP 3.चूँकि स्नातक स्तर के प्रथम वर्ष /प्रथम सेमेस्टर का ऑनलाइन प्रवेश आवेदन करना है। इस लिए आपको register पर क्लिक करना होगा ,क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म स्क्रीन पर शो होने लगेगा। रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको अपना मोबाइल नंबर ,पासवर्ड (क्रिएट करना है जैसे अन्य पासवर्ड बनाया जाता है ) ,फिर कन्फर्म पासवर्ड ,तथा अपना ईमेल आईडी दर्ज करना होगा और अंत में आपको register पर क्लिक करना होगा।

register पर क्लिक करते ही सीधे लॉगिन हो जाएगा ,आपको अलग से आईडी पासवर्ड दर्ज करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ,यदि आप रजिस्ट्रेशन हो जाने के कुछ समय बाद लॉगिन होना चाहते हैं तो आपको होम पेज पर login के इंटरफेस पर क्लिक करना होगा , जिससे mobile number तथा password दर्जकर log in पर क्लिक करना होगा।

STEP 4  . अब एक न्यू पेज खुल जाएगा आपको इस पेज में fill your application के इंटफेस पर क्लिक करना हगा,जिससे पुनः एक पेज खुलेगा जिसमें महत्वपूर्ण सूचना रहेगा। सूचना को ध्यान से पढ़ने के बाद उसके निचे लिखे i agree and accept के इंटफेस पर क्लिक करना होगा।

STEP 5. इसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के स्नातक स्तर के प्रथम वर्ष /प्रथम सेमेस्ट हेतु कोर्स की सूची शो होने लगेगा ,आप सूची में देख सकते हैं कि कौन कौन से कोर्स में आप रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं। आपको कोर्स सूची के निचे दिए yes register for UG course के इंटरफेस पर क्लिक करना होगा।


STEP 6 . जिससे पुनः एक न्यू पेज खुलेगा ,इस पेज में आपको yes पर क्लिक करना होगा तथा सन 2021 में 12 वीं उत्तीर्ण का रोल नंबर दर्ज करना होगा और search roll no. पर क्लिक करना होगा ,इस प्रकार आपका नाम, रोल न. ,पिता ,माता का नाम शो होने लगेगा। आपको इसके अंतिम कालम में दिए verify and fill form पर क्लिक करना होगा।

STEP 7. अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा ,इसमें आपको बहुत ही सामान्य जानकारी फील करना होगा ,फॉर्म निचला भाग पहले से ही फील रहेगा ,जन्मतिथि ,जेंडर , वर्ग ,दिव्यांगता का प्रकार दर्ज करने के बाद सीधे SUBMIT पर क्लिक करना होगा।

STEP 8 .अब चार स्टेप में आपका फॉर्म submit होना है –

1. academic  detail 
2. personal  detail 
3. payment 
4. college selection 

फॉर्म अंग्रेजी और हिंदी दोनों में दिया इस लिए आप आसानी से समझकर फॉर्म भर सकते हैं ,फॉर्म भरते समय   save पर क्लिक करते जाना है ,जिससे अगला स्टेप खुलते जाएगा college selection अंत में करना है।

payment तीसरे स्टेप में आपको 50 /- (पचास रूपये )ऑनलाइन पेय करना होगा ,आप इंटरनेट बैंकिंग /credit /debit card के माध्यम से रजिस्ट्रेशन शुल्क पेय कर सकते हैं। कॉलेज सेलेक्शन के बाद अंत में submit पर क्लिक करना होगा।

इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जाएगा ,आपको sms या ईमेल में पंजीयन नंबर प्राप्त होगा ,जिससे सुरक्षित रख लेना है।

👉ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक 👈CLICK HERE


अन्य उपयोगी लिंक –

♦ छात्रवृत्ति जमा हुआ कि नहीं मिनटों में पता करें
♦ छत्तीसगढ़ शासन का रोजगार संगी एप ,सरकारी तथा प्राइवेट जॉब हेतु  
♦ छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 
♦ रोजगार पंजीयन रिन्यूअल घर बैठे कैसे करें 
♦ रोजगार पंजीयन घर बैठे कैसे करें 

यह जानकारी स्नातक स्तर के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले बच्चों के लिए बहुत ही उपयोगी है ,इसे अधिक से अधिक शेयर जरूर करें ,आप अपनी समस्या या विचार भी हमें भेज सकते हैं ,इसके लिए आपको नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जाकर अपना विचार लिखना होगा और सेंड करना होगा। धन्यवाद

 

Leave a Comment