Cg Ration Card List 2024 | छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट 2024

हेलो फ्रेंड्स ,छत्तीसगढ़ का आपका अपना जाना पहचाना वेबसाइट www.hamargaon.com ( हमरगॉव )पर स्वागत है ,क्या आप छत्तीसगढ़ शासन के नवीन राशन कार्ड आवेदन प्रक्रिया के तहत नवीन राशन कार्ड हेतु आवेदन किये हैं ,क्या आपका नया राशन कार्ड  बन गया ,क्या आपका राशन कार्ड निरस्त कर दिया गया ,क्या आपके परिवार के सदस्यों का नाम राशन कार्ड में जुड़ गया ?

उक्त प्रश्नों में से किसी भी प्रश्न का जवाब ‘हाँ ‘ में है तो आपको इस पोस्ट को ध्यान से जरूर पढ़ना चाहिए। जैसा कि आप सभी जानते हैं छत्तीसगढ़ के  pds सिस्टम को पुरे देश में सराहा जाता है। शासन द्वारा समय -समय पर नवीन राशन कार्ड हेतु आवेदन पंचायतों के माध्यम से मंगाया जाता है ,प्राप्त आवेदन को जाँच करने के बाद नवीन राशन कार्ड जारी किया जाता है।इसके अलावा जिला खाद्य अधिकारी के पास सदस्यों के नाम जोड़ने /काटने का आवेदन दे सकते हैं।

राशन कार्ड कटने या राशन नहीं मिलने पर ऑनलाइन कंप्लेंट कैसे करें ? छत्तीसगढ़ न्यू राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ? इसकी जानकारी हम अपने पिछले पोस्ट में आप लोगों से पहले ही साझाकर चुके हैं ,जिसका लिंक इस पोस्ट के अंत में दिया जा रहा है।

इसके अलावा छत्तीसगढ़ से जुड़ी अन्य योजनाओं के ऑनलाइन सेवाओं के बारे में जानने के लिए आप सीधे हमारे वेबसाइट में लॉगिन हो सकते हैं, इसके लिए आपको अपने मोबाइल/लेपटॉप के ब्राउजर में www.hamargaon.com पर टाइप कऱ सर्च करना होगा।

राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें -छत्तीसगढ़

स्वयं देखें अपना नवीन राशन कार्ड बना या नहीं (apl /bpl )-

इस पोस्ट में हम आपको न्यू राशन कार्ड की सूची कैसे देखें ? इसके बारे में बताने जा रहे हैं ,आपको इस आर्टिकल में बताये गए स्टेप को फॉलो करना होगा ,जिससे आप स्वयं अपना /अपने परिवार का न्यू राशन कार्ड बना या नहीं सूची में चेक कर पाएंगे।

राशन कार्ड में नाम जोड़े /काटे /डिलीट की सूची –

आप राशन कार्ड की सूची में नवीन राशन कार्ड के साथ -साथ नाम जोड़े /काटे /डिलीट करे गए राशन की सूची भी देखा जा सकता है ,अलग कुछ करने की आवश्यकता नहीं है।

हमने अभी तक महसूस किया है कि छत्तीसगढ़ के ज्यादातर लोगों को ऑनलाइन सुविधा की जानकारी ही नहीं होती है या जानबूझकर ऐसा करते हैं। यही कारण है कि लोग कोई भी कार्य कार्य मेनुअली करते हैं ,लेकिन से लोगों के समय और पैसा ज्यादा लगता है।

राशन कार्ड संबंधी शिकायत कैसे करें -छत्तीसगढ़ 

 ऑनलाइन सुविधाओं के बारे में जानें –

शासन द्वारा आम नागरिकों के लिए शुरू किये गए ज्यादातर योजनाओं का लाभ दो तरिके से लिया जा सकता है ,ऑनलाइन और मेनुअल। ऑनलाइन तरीका में आप बिना पैसा खर्च किये या कम खर्चे में घर बैठे किसी योजना का लाभ ले सकते हैं ,जबकि मेनुअल तरीका में समय और पैसा ज्यादा लगता ही है लोग मानसिक रूप से परेशान भी जाते हैं।

छत्तीसगढ़ में बहुत से लोग ऐसे हैं जो मेनुअल तरिके में लगने वाले खर्च और ऑफिस का चक्कर लगाने से होने वाली समस्याओं के कारण किसी योजना का लाभ लेना नहीं चाहते।

प्रधानमंत्री आवास योजना नया लिस्ट कैसे करें-छत्तीसगढ़ 

कैसे देखें माहवार नवीन /काटे गए /संशोधन किये गए राशन कार्डों की सूची –

स्टेप 1.यदि आप नवीन राशन कार्ड की सूची में अपना नाम देखना चाहते हैं तो सबसे आपको अपने एंड्राइड मोबाइल के ब्राउजर में जाना होगा तथा उसके सर्चबार में cgkhadya टाइप कर सर्च करना होगा ,सर्च करते ही cgkhadya (NIC ) chhattisgarh का ऑफिसियल वेबसाइट शो होने लगेगा ,आपको उस पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 2.अब छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट का home पेज स्क्रीन पर शो होने लगेगा। home पेज पर आपको स्क्रीनशॉट द्वारा दिखाए गए अनुसार जनभागीदारी के इंटरफेस पर क्लिक करना होगा।

छत्तीसगढ़ नया राशन कार्ड लिस्ट,छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग राशन कार्ड लिस्ट,छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग राशन कार्ड लिस्ट

स्टेप 3.अब एक न्यू पेज खुल जायेगा ,जिसमें आपको छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग के योजनों जैसे -धान खरीदी ,राशन कार्ड ,शिकायत /सुझाव ,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से संबंधित इंटरफेस दिखाई देगा ,आपको इस पेज में राशन कार्ड संबंधित जानकारी वाले इंटरफेस के अंतर्गत रिस्टोर /डिलीट /संशोधन किये गए राशन कार्डों की सूची पर क्लिक करना होगा ,हो सकता है आपको पेज को निचे की ओर स्क्रॉल करना पड़े।

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची CG,राशन कार्ड कैसे देखे,राशन कार्ड खोजें cg,

स्टेप 4. रिस्टोर /डिलीट /संशोधन किये गए राशन कार्डों की सूची पर क्लिक करते ही वर्ष/माहवार राशन कार्डों पर की जा रही कार्यवाही की जानकारी वाला पेज खुल जायेगा। आप अपने सुविधा अनुसार जिस वर्ष का नवीन राशन कार्ड  /रिस्टोर /डिलीट /संशोधन की सूची देखना चाहते हैं ,उस वर्ष और माह का चयन करना होगा और अंत में जानकारी देखें के इंटरफेस पर क्लिक होगा।

CG राशन कार्ड ऑनलाइन,

स्टेप 5. अब अपने जिले का चयन करना होगा ,जिले के नाम पर क्लिक करने पर विकास खंड का पेज खुल जाएगा। इस पेज में ही आप राशन कार्ड संबंधी पूरी जानकारी देख पाएंगे। आपके विकासखंड के नाम के सामने अलग -अलग कालम दिखाई देगा –


सरल क्रमांक

बनाये गए कुल नए राशन कार्ड

बनाये गए कुल नए राशन कार्ड (BPL )

राशन दुकान में कितना चावल आया है ,आपको कितना मिला ,दुकान में कितना चावल बचा है पता करें 

बनाये गए कुल नए राशन कार्ड (APL )

कुल रिस्टोर राशन कार्ड

कुल डिलीट राशन कार्ड

मुखिया संशोधन (जानकारी त्रुटिपूर्ण )

जोड़े गए कुल नए सदस्य

निरस्त किये कुल सदस्यआपका राशन कार्ड नया (BPL /APL ) ,जोड़े गए कुल नए सदस्य, निरस्त किये कुल सदस्य जो भी आपके लिए लागु होता है उसके नीचे दिए संख्या पर क्लिक करना होगा।

मनरेगा में आपने कितना दिन कार्य किया ,कितना पैसा मिलेगा आदि चेक करें 

स्टेप 6 .आपके द्वारा चयन किये गए वर्ष तथा माह में आपके विकास खंड के अंतर्गत नए APL /BPL  ,डिलीट ,रिस्टोर ,सदस्यों के नाम जोड़े गए ,नाम काटे गए राशन कार्डों को सूची शो होने लगेगा ,चयनित माह में यदि आपका राशन कार्ड बना/ डिलीट /संशोधन हुआ है तो आपका नाम सूची में दिखाई देने लगेगा।



👉छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग में लॉगिन के लिए यहां क्लिक करें

इस प्रकार आपका नवीन राशन कार्ड बना या नहीं,राशन कार्ड डिलीट या संशोधन की सूची देख पाएंगे। फ्रेंड्स ,छत्तीसगढ़ से जुड़ी ऐसे ही उपयोगी जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट www.hamargaon.com का विजिट करते रहें ,यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगा हो या आप हमें कोई सुझाव देना चाहतें हैं तो कमेंट के माध्यम से अपना विचार हमें जरूर भेजें। धन्यवाद जय जोहार

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

राशन कार्ड में नाम कैसे देखें छत्तीसगढ़?

इसकी जानकारी इस पोस्ट में बताये गये स्टेप का पालन कर राशन कार्ड में नाम देख सकते हैं |

राशन कार्ड में नाम कैसे देखते हैं?

इस लिंक में जाएँ click here

मैं छत्तीसगढ़ में अपना राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक कर सकता हूं?

पोस्ट में बताये गये स्टेप्स का पालन करें

राशन कार्ड छत्तीसगढ़ ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?

cg khadya.nic.in कके अंतर्गत जनभागीदारी के आप्शन में जाकर राशन कार्ड नम्बर के मदद से राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं |

राशन कार्ड खो जाने पर कैसे प्राप्त करें?

तहसील कार्यालय के खाद्य शाखा में जाकर राशन कार्ड बनवाया जा सकता है |

join our whatsapp groups:-

6 thoughts on “Cg Ration Card List 2024 | छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट 2024”

  1. Another good software to use is a product referred to as NetFabb, They have a free version you could obtain, Heater properly as|in addition to} a pay version, that can allow you to analyze problems together with your STL file. MeshLab is one other program that you should use|you need to use} to analzye your files. While proper ventilation is still necessary, the filament itself is non-toxic and it’s additionally cheaper than resin. Finally, and maybe most significantly, Creality has renowned customer help to help individuals overcome any problems, and there's be} additionally a huge on-line community for learners to benefit of|benefit from|reap the advantages of}. When the modeling and slicing of a 3D object is completed, it’s time for the 3D printer to finally take over. It basically adds hundreds or 1000's of 2D prints on high every other} to make a three-dimensional object.

    Reply

Leave a Comment