छत्तीसगढ़ रिम्बर्समेंट बिल पास हुआ या नहीं कैसे चेक करें

ekosh cg madical bill, gpf bill status, my gpf statement, gis final payment software ,gis deduction in salary 

नमस्कार दोस्तों ,ekosh cg से जुड़ी जानकारी के क्रम में एक नई और महत्वपूर्ण जानकारी के साथ स्वागत है आपका हमारे वेबसाइट www.hamargaon.com पर। ekosh cg से वेतन पर्ची (payslip ) कैसे देखें ? gpf /dpf की राशि कैसे चेक करें ? इसकी जानकारी हम पहले ही आप लोगों से साझा कर चुके हैं,जिसे आप हमारे वेबसाइट का विजिट कर देख सकते हैं।

आज हम आपको आपके मेडिकल अवकाश /मातृत्व अवकाश /gpf क्लेम /gis क्लेम /अनियमित पेंशन /पार्ट फाइनल के अतिरिक्त यदि आप किसी ऐसे संस्था से हैं जिनका पेमेंट बिल ddo से पास होना है ,जैसे -दुकानदार ,ठेका आदि तो आप आसानी से आपका बिल पास हुआ या नहीं घर बैठे चेक कर सकते हैं।

शासकीय सेवकों को परिस्थिति अनुसार मेडिकल अवकास /मातृत्व अवकाश या अन्य अवकाश लेना पड़ता है ,ऐसे में नियोक्ता द्वारा अवकाश के पश्चात पुनः कार्यभार ग्रहण करने तक उक्त कर्मचारी वेतन रोक दिया जाता है। रिटायरमेन्ट होने पर पार्ट फाइन /gpf /gis की राशि भी ddo द्वारा संबंधित कर्मचारी को जारी किया जाता है।

कभी -कभी ddo द्वारा बाजार या अन्य किसी प्राइवेट सेक्टर से कोई सामान क्रय किया जाता है या टेंडर के रूप कार्यालय का कोई कार्य किसी प्राइवेट सेक्टर द्वारा पूरा करता है ,जैसे -कार्यालय का साफ-सफाई ,फर्नीच रिपेरिंग ,विद्युत रिपेरिंग आदि ,इसका भी बिल DDO द्वारा पास किया जाता है।

आप इस पोस्ट में उक्त सभी प्रकार के राशि का बिल पास हुआ या नहीं ,यदि बिल पास हुआ है तो कितना हुआ है ,घर बैठे पता कर सकते हैं ,बिल के बारे में बार -बार कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है।

e-kosh online cg क्या है –

e-koshकी अर्थ की बात करें तो ekosh का अर्थ कोष लेखा एवं पेंशन है ,यह एक ऑनलाइन फण्ड सिस्टम है ,जिसके माध्यम से राज्य के अधिकारी /कर्मचारियों का ऑनलाइन वेतन आदि हेतु फण्ड जारी किया जाता है। ekosh cg संचालनालय कोष लेखा एवं पेंशन ,छत्तीसगढ़ का वेबसाइट है ,जिसमें शासन के विभिन्न विभाग तथा विभिन्न योजनाओं का फण्ड जारी किया जाता है।

आप इस सुविधा के माध्यम से विभिन्न बिल पासिंग की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं –

vendor

erefund

personal claim

current account

non regular salary

vendor बिल क्या है -यह बिल ऐसे दुकानदार या प्राइवेट सेक्टर को जारी किया जाता है ,जिसके पास वेंडर रजिस्ट्रेशन होता है ,रजिस्ट्रेशन के लिए पेन नंबर ,टीन नंबर DDO के समक्ष प्रस्तुत करना होता है। यदि ddo द्वारा किसी दुकान से कुछ खरीदी किया जाता है तो उसको पेमेंट वेंडर बिल के माध्यम से किया जाता है।

 personal claim बिल क्या है – यह बिल व्यक्तिगत भुगतान के लिए जारी किया जाता है। किसी अधिकारी /कर्मचारी का मेडिकल क्लेम /मातृत्व अवकाश क्लेम /gpf क्लेम /gis क्लेम /TA -DA आदि  personal claim बिल के अंतर्गत आता है। वेतन के अतिरिक्त अन्य बिल इसमें शामिल होता है। इस प्रकार के बिल भुगतान हेतु कर्मचारी कोड की आवश्यकता होती है।

current account बिल क्या है – यदि किसी दुकानदार या खरीदी केंद्र ,जिसका वेंडर रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ रहता तो उसे current account के अंतर्गत भुगतान किया जाता है ,इसके अंतर्गत कार्यालय ,कार्यालयीन अकाउंट में पहले बिल जनरेट करना है , कोषालय से बिल पास होने पर DDO द्वारा संबंधित को चेक जारी करता है।

non regular salary बिल क्या है – यह non regular salary  बिल है , इसके बारे में आपको पता ही होगा ,आप इसे हिंदी में अनियमित वेतन भी बोल सकते हैं।

ekosh cg से कैसे पता करें मेडिकल /मातृत्व /उपादान /gpf क्लेम /gis क्लेम /अनियमित पेंशन /वेंडर बिल पास हुआ या नहीं- स्टेप 1. -सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल /लैपटॉप के ब्राउजर में जाकर ekosh cg टाइप कर सर्च करना है। इस पोस्ट के अंत में ekosh cg का लिंक भी दिया जा रहा है। आप इस लिंक के माध्यम से भी सीधे इ-कोष में लॉगिन हो सकते हैं। अब संचालनालय कोष लेखा एवं पेंशन ,छत्तीसगढ़ का ऑफिसियल वेबसाइट स्क्रीन पर शो होने लगेगा ,आपको उसे open करना है।

स्टेप 2. अब ekosh cg का होम पेज खुल जाएगा ,आपको  home पेज पर आपको online systems के अंतर्गत e-payroll पर क्लिक करना है ।

स्टेप 3.अब e-payroll अर्थात online salary generation system govt.of chhattisgarh का एक न्यू विंडो खुल जाएगा ,इस पेज में login का ऑप्शन भी दिया गया है ,परन्तु आपको लॉगिन नहीं होना है। आपको useful links के अंतर्गत DDO wise epayment report के विकल्प पर क्लिक करना है।

स्टेप 4.अब पेमेंट स्टेटस का पेज खुल जाएगा ,इस पेज में आपको सबसे पहले पेमेंट का प्रकार चयन करना है ,यदि आप दुकानदार या अन्य प्राइवेट सेक्टर से हैं तो vendor सेलेक्ट करें ,लेकिन यदि आप शासकीय सेवक हैं और आपको अपना मेडिकल अवकाश /मातृत्व अवकाश /उपादान /gpf क्लेम /gis क्लेम का बिल स्टेटस और राशि चेक करना है तो आपको personal claim सेलेक्ट करना है। इसके बाद जिला और तिथि सेलेक्ट करना है। बिल का प्रकार ,जिला, तिथि सेलेक्ट करने के बाद अंत में show details पर क्लिक करना है।

स्टेप 5. अब पुनः एक न्यू विंडो खुल जायेगा तथा district /treasury code ,district /treasury name ,no.of paid bills तथा creadit amount का कालम शो होने लगेगा ,आपको no.of paid bills के कालम में संख्या पर क्लिक करना है।

स्टेप 6. इस स्टेप में आपको चयन किये गए जिला के अंतर्गत आने वाले उन DDO का लिस्ट शो होने लगेगा ,जिन्होंने सेलेक्ट किये गए तिथि के अंतर्गत बिल जनरेट किये है। आप DDO code ,DDO का पद ,no.of paid bills तथा credit amount देख सकते हैं आपका मेडिकल अवकाश /मातृत्व अवकाश /gpf क्लेम /gis क्लेम या अन्य बिल पास हुआ या नहीं ,यदि बिल पास हुआ भी है तो कितनी राशि जमा की गई है ,जानने के लिए संबंधित DDO के बिल संख्या पर क्लिक करना है।

स्टेप 7. इस प्रकार month year ,employee code , employee name ,cheque ,amount ,status आदि शो होने लगेगा। आप स्वयं अपना या किसी अन्य को भुगतान राशि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

वेंडर पेमेंट ,पर्सनल भुगतान,erefund आदि  स्टेटस और अमाउंट आसानी से घर बैठे चेक कर सकते हैं ,यह वेतन के अतिरिक्त अन्य भुगता की राशि है।

👉ekosh cg में लॉगिन होने के लिए यहां क्लिक करें 👈


ekosh से संबंधित अन्य लिंक –


👉कार्मिक सम्पदा ,GPF /पार्ट फाइनल /CPS अग्रिम ,EL फार्म डाउनलोड करें अपने एंड्राइड मोबाइल से  

फ्रेंड्स ,यह जानकारी रिटायर होने वाले कर्मचारी /वेंडर पेमेंट /अवकाश अवधि की राशि बनवा रहे कर्मचारियों के लिए बहुत ही उपयोगी है , चाहे वह किसी भी विभाग का कर्मचारी ही क्यों न हो। इस लिए इस जानकारी को सभी कर्मचारी वर्ग को शेयर जरूर करें। यदि आपको किसी भी स्टेप में कोई परेशानी होती है तो कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या लिख सकते हैं।

1 thought on “छत्तीसगढ़ रिम्बर्समेंट बिल पास हुआ या नहीं कैसे चेक करें”

Leave a Comment