cg b 1 khasara validation | डिजिटल हस्ताक्षरित बी-1 को घर बैठे वैलिड कैसे करें

land record cg bilaspur,bhunaksha cg rajnandgaon,bhu naksha c.g. ambikapur,bhu naksha cg surajpur,bhu naksha cg baloda bazar,cg bhuiya naksha khasra

नमस्कार दोस्तों, एक बार फिर से स्वागत है आपका हमारे वेबसाइट hamargaon.com पर ।दोस्तों पिछली पोस्ट में हमने आपको पटवारी के डिजिटल हस्ताक्षर युक्त बी-I खसरा निकालने के तरीके के बारे में आप लोगों से जानकारी साझा किए थे।

यदि आप पटवारी कार्यालय जाए बिना ही डिजिटल हस्ताक्षर युक्त बी-I खसरा घर बैठे डाउनलोड करना चाहते हैं और उसका उपयोग विभिन्न कार्यों में करना चाहते हैं तो आपको उक्त जानकारी को जरूर पढ़ना चाहिए।डिजिटल हस्ताक्षर युक्त बी-I खसरा कैसे डाउनलोड करें ? इसका लिंक भी हम इस पोस्ट के अंत मे उपलब्ध करा रहे हैं।

दोस्तों डिजिटल हस्ताक्षर युक्त बी-I डाउनलोड करने की जानकारी जो आप लोगों से साझा किए थे ,उसमे एक समस्या आ रही थी ।बी-I खसरा डाउनलोड करने पर  पटवारी के डिजिटल हस्ताक्षर साथ प्रश्नवाचक चिन्ह(?) शो हो रहा था।आपको इसे वैलिड करना पड़ेगा ,तभी बी-I  खसरा मान्य होगा।

बी-I खसरा में डिजिटल हस्ताक्षर के साथ क्वेश्चन मार्क-

यदि आप ऑनलाइन डिजिटल हस्ताक्षर युक्त बी-I खसरा डाउनलोड करते हैं तो पटवारी के हस्ताक्षर के साथ क्वेश्चन मार्क लगा रहता है । क्वेश्चन मार्क को हटाने के लिए आपको कुछ प्रोसेस करना पड़ेगा।जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं हस्ताक्षर वैलिड होने के बाद ही डिजिटल हस्ताक्षर युक्त बी-I खसरा वैलिड माना जाएगा।

बी-I खसरा के डिजिटल हस्ताक्षर को वैलिड कैसे करें-

दोस्तों , बी-I खसरा के डिजिटल हस्ताक्षर को वैलिड करने का तरीका बहुत ही आसान है आप घर बैठे ही डिजिटल हस्ताक्षर युक्त बी-I खसरा को लैपटॉप के माध्यम से वैलिड कर सकते हैं। यदि आप मोबाइल के माध्यम से डिजिटल हस्ताक्षर को वैलिड करना चाहते हैं तो भी आप कर सकते हैं।

मोबाइल से डिजिटल हस्ताक्षर को वैलिड करने के लिए आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर abode acrobat reader dc डाउनलोड करना पड़ेगा। चूँकि डिजिटल हस्ताक्षर को वैलिड करने का काम लैपटॉप /कंप्यूटर सिस्टम से अच्छे से बनता है ,इस लिए हम आपको लैपटॉप के माध्यम से हस्ताक्षर वैलिड करने के तरिके बता रहे हैं।

यदि आप हमारे पिछले में गए अनुसार डिजिटल हस्ताक्षर युक्त बी -I खसरा डाउनलोड कर लिए हैं तब आपको आगे क्या करना है

बी-I खसरा के डिजिटल हस्ताक्षर को वैलिड ऐसे करें-

स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप के abode acrobat reader dc को ओपन करना है ,यदि आपके लैपटॉप में abode acrobat reader dc नहीं है तो आप इसे आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं।


स्टेप 2. abode acrobat reader dc को ओपन करने के बाद जो पेज खुलेगा ,उसमें work with a PDF now (OPEN FILE ) पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपके लैपटॉप का desktop खुल जायेगा। आपको पहले से डाउनलोड किये हुए डिजिटल हस्ताक्षर युक्त बी-I खसरा को टीक कर open पर क्लिक करना है।

स्टेप 3. अब बी -I abode acrobat reader dc में ओपन हो जायेगा ,अब आपको बी -I में पटवारी के डिजिटल हस्ताक्षर वाले स्थान पर डबल क्लिक करना है , जिससे स्क्रीन पर एक पॉपअप नुमा विंडो खुल जाएगा ,आपको इस विंडों के signature properties….. वाले इंटरफेस पर क्लिक करना है। 


स्टेप 4. अब पुनः एक न्यू विंडो खुल जाएगा। आपको इस पेज में show signres cirtificate…… पर क्लिक करना है ,आप यदि कंफ्यूज हो रहे हैं तो स्क्रीनशॉट का मदद ले सकते हैं ,इससे आपको और स्पष्ट हो जाएगा। इसके बाद एक न्यू विंडो खुल जायेगा ,जिसमे आपको trust पर क्लिक करना है ,उसके बाद trust के अंतर्गत स्क्रीनशॉट द्वारा दिखाए गए अनुसार add to trusted certificates…. के इंटरफेस पर क्लिक करना है ,इसके बाद एक पॉपअप खुलेगा ,जिससे ok कर देना है।

स्टेप 5. अब पुनः एक न्यू विंडो खुल जायेगा ,आपको इस पेज में कुछ नहीं करना है ,फिर चेकमार्क लगाना है नीचे स्क्रीनशॉट द्वारा दिखाए गए अनुसार डिब्बे पर चेकमार्क लगाकर सबसे नीचे दिए ok पर क्लिक करना है ,इस प्रकार बी -I खसरा में पटवारी के डिजिटल हस्ताक्षर के साइड में क्वेश्चन मार्क के स्थान पर हरे रंग का राइट का निशान लग जाएगा और क्वेश्चन मार्क हट जायेगा।

 

हरे रंग का राइट का निशान लगने के बाद आपका ऑनलाइन डाउनलोड किया हुआ ,डिजिटल हस्ताक्षर युक्त बी -I वैलिड हो जाएगा। उसके बाद आप इसका उपयोग किसी भी डाक्यूमेंट के साथ कर सकेंगे।

👉 abode acrobat reader dc डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें 👈

अन्य उपयोगी लिंक –

👉 पटवारी का डिजिटल हस्ताक्षर युक्त बी -1 खसरा डाउनलोड कैसे करें 

👉मंथली नवीन राशन कार्ड जोड़े  /काटे /संशोधन लिस्ट कैसे देखें  

👉 यदि आप छत्तीसगढ़ी कलाकार हैं तो अपना रजिस्ट्रेशन चिन्हारी पोर्टल में कैसे करें 

👉 इस बिज़नेस में 2000 -5000 लगाकर अच्छा खासा कमा सकते हैं 

👉 दोना पत्तल बिज़नेस से अच्छा खासा कमा सकते हैं 

👉 मिनटों में डिश टीवी का सिग्नल ठीक करें  

दोस्तों ,पिछली पोस्ट में हमने डिजिटल हस्ताक्षर युक्त बी -I खसरा डाउनलोड करने तथा इस पोस्ट में बी -I खसरा के डिजिटल हस्ताक्षर को वैलिड करने की जानकारी आप लोगों से साझा किये हैं ,यह जानकारी हमारे किसान भाइयों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है ,क्योंकि उन्हें बार -बार बी -I खसरा की आवश्यकता पड़ती है ,इस लिए इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरूर करें। 

यदि डिजिटल हस्ताक्षर युक्त बी -I खसरा को वैलिड करने में कोई परेशानी होती है तो आप अपनी समस्या नीचे दिए कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरूर भेजें। धन्यवाद ,जय जोहार  

6 thoughts on “cg b 1 khasara validation | डिजिटल हस्ताक्षरित बी-1 को घर बैठे वैलिड कैसे करें”

  1. भैया आप मन के नंबर ला साझा करो आप मन के पोस्टर देखकर मनाती साहित हवे

    Reply
  2. Aadarniy mai apne gawn (sakti jile se laga hua) (jansankhya lagbhag 3000) me lagbhag aadha/ek acre khet ko commercial diversion karana chahta hoon . Iske liye process kya rahega aur fees kitna aur documents kya kya lagega.

    Diversion dukan banane hetu

    Reply

Leave a Comment