chhattisgarh dhan kharidi,cg dhan kharidi panjiyan list,cg dhan kharidi panjiyan list 2020,cg dhan panjiyan form pdf,dhan kharidi online registration cg,cg dhan kharidi 2020-21,chhattisgarh dhan bonus,धान खरीदी पंजीयन छत्तीसगढ़,धान खरीदी के नवीन पंजीयन हेतु आवेदन,धान खरीद हेतु किसान पंजीकरण,धान खरीद हेतु किसान पंजीकरण last date,धान विक्रय हेतु पंजीकरण CG,किसान पंजीकरण संशोधन,धान खरीदी के नवीन पंजीयन हेतु आवेदन फार्म,
जय जोहार साथियों ,जैसा कि आप सभी को पता है ,छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर धान बिक्री हेतु प्रति वर्ष किसानों को पंजीयन कराना पड़ता है। पंजीकृत किसान ही निर्धारित मात्रा में खरीफ फसल की बिक्री कर सकते हैं।कोरोना महामारी के संक्रमण के रोकथाम के मद्दे नजर खरीफ फसल की समर्थन मूल्य पर खरीदी 2020 -21 के पंजीयन को लेकर कुछ आवश्यक बदलाव किया है ।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोरोना महामारी के कारण खरीफ फसल की खरीदी हेतु किसान पंजीयन 2020-21 के सम्बंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया गया था ,जिसके अनुसार गत वर्ष के पंजीकृत किसानों को इस वर्ष के लिए पंजीकृत माना जाएगा ,किसानों का डाटा अद्यतन करने का कार्य 17 अगस्त से 31 अक्टूबर तक किया जाना है।
गत वर्ष के पंजीकृत किसान पंजीयन/संशोधन प्रक्रिया -
पंजीयन 2020-21 के संबंध में जारी सर्कुलर के अनुसार पूर्व में पंजीकृत किसानों को पंजीयन हेतु समिति के पास जाने की आवश्यकता नहीं है , गत वर्ष के डाटा के आधार पर पंजीयन समिति द्वारा किया जाना है तथा सत्यापन पटवारी के द्वारा किया जायेगा ,यदि आप पंजीयन संशोधन कराना चाहते हैं तो समिति द्वारा पंजीयन में संशोधन की व्यवस्था किया जाना है।
पूर्व से पंजीकृत किसानों की भूमि ,धान के रकबे और खसरे का प्रिंट समिति द्वारा संबंधित क्षेत्र के पटवारी को उपलब्ध करायेगा ,पटवारी द्वारा इसका सत्यापन किया जायेगा।
नए किसान पंजीयन प्रक्रिया -
कोई किसान गत वर्ष खरीफ फसल की समर्थन मूल्य पर बिक्री हेतु पंजीयन नहीं कराये थे और इस वर्ष पंजीयन कराना चाहते हैं तो उन्हें समिति से पंजीयन फॉर्म प्राप्त कर 31 अगस्त 2020 तक आवश्यक दस्तावेज के साथ तहसील कार्यालय में जमा करना होगा। पंजीयन हेतु बहुत कम समय बचा है , यदि आप पंजीयन कराना चाहते हैं तो शीघ्र ही आवेदन करा लें।
छत्तीसगढ़ धान खरीदी हेतु किसान पंजीयन 2020 -21 -
जैसाकि हम इस पोस्ट के शुरुआत में आप लोगों को बता चुके हैं ,यदि आप गत वर्ष खरीफ फसल की समर्थन मूल्य पर बिक्री हेतु पंजीयन करा चुके हैं तो आपको इस वर्ष पंजीयन कराना नहीं पड़ेगा ,गत वर्ष के डाटा के आधार समिति तथा पटवारी द्वारा पंजीयन कर लिया जायेगा। नवीन पंजीयन वालों को समिति से पंजीयन फॉर्म प्राप्त कर 31 अगस्त 2020 तक आवश्यक दस्तावेज के साथ तहसील कार्यालय में जमा करना होगा।
किसान पंजीयन की स्थिति देखने के लिए आवश्यक तैयारी -
1. किसान कोड -आप गत वर्ष पंजीयन करा चुके हैं तो आपको किसान कोड मिला होगा ,उसे नोट कर रख लेना है, यदि आप अपना किसान कोड भूल चुके हैं तो कोई बात नहीं किसान कोड पता करने की जानकारी ,इस पोस्ट के अंत में उपलब्ध करा रहे , जिससे आप संबंधित उपार्जन केंद्र से अपना किसान कोड पता कर सकते हैं।
2. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
किसान पंजीयन 2020-21 में पंजीयन की स्थिति कैसे चेक करें -
स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड मोबाइल के क्रोम ब्राउजर को open करना है तथा उसके सर्चबार मे cg khadya टाइप कर सर्च करने है।सर्च करते ही छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग का वेबसाइट स्क्रीन पर शो होने लगेगा ,आपको उसे क्लिक करना है।
यदि आप इस पोस्ट के सभी स्टेप को समझने के बाद लॉगिन होना चाहते हैं तो इस पोस्ट के अन्त में छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग के वेबसाइट का लिंक दिया जा रहा है ,आप वहां से सीधे cg khadya के होम पेज पर पहुंच सकते हैं।
स्टेप 2. अब छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग के वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा ,इस पेज में आपको 2020-2021 किसान पंजीयन सम्बन्धी जानकारी देखें के इंटरफेस पर क्लिक करना है।नीचे दिए स्क्रीनशॉट से आपको और आइडिया मिल जाएगा।
स्टेप 3. 2020-2021 किसान पंजीयन सम्बन्धी जानकारी देखें पर क्लिक करते ही एक न्यू पेज खुल जायेगा ,इस पेज में आपको अपना किसान कोड दर्ज करना है और जानकारी देखें पर क्लिक करना है।
स्टेप 4. इस प्रकार आपका पूरा डिटेल शो होने लगेगा। आप जिला ,उपार्जन केंद्र , नाम ,रकबा ,धान का रकबा ,आधार नंबर ,मोबाइल नंबर ,खाता क्रमांक ,ifsc कोड ,खाता धारक का नाम देख पाएंगे ,यदि आधार नंबर मोबाइल नंबर तथा खाता क्रमांक चेक कर सकते हैं ,यदि आधार नंबर ,मोबाइल नंबर और खाता क्रमांक verified नहीं है तो वेरीफाई करा लें।
स्टेप 5. यदि आप पंजीकृत भूमि के बारे में जानना चाहते हैं तो ठीक इसके नीचे दिए कालम में otp प्राप्त करें के इंटरफेस पर क्लिक करना है ,जिससे पंजीकृत मोबाइल नंबर पर otp प्राप्त हो जायेगा ,otp प्रविष्ट करें के इंटरफेस पर otp दर्ज कर सत्यापित करें पर क्लिक करना हैं ,जिससे पंजीकृत भूमि का खसरा नंबर शो होने लगेगा ,जिससे आपको कन्फर्म हो जाएगा कि आपने कौन कौन से खसरा नंबर की भूमि का धान बिक्री हेतु पंजीयन कराया हैं।
किसान भाइयों के लिए अन्य उपयोगी जानकारी -
👉 डिजिटल हस्ताक्षरित बी-1 खसरा घर बैठे डाउनलोड कैसे करें
👉 बी-1 खसरा के डिजिटल हस्ताक्षर को घर बैठे वैलिड कैसे करें
👉 नरेगा जॉब कार्ड सूची में अपना नाम कैसे ढूंढें तथा काम का व्यौरा पता करें
👉 प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
👉 मनरेगा की मजदूरी दर ,कार्य दिवस ,भुगतान की पूरी जानकारी घर बैठे पता करें
दोस्तों ,उक्त जानकारी के आधार पर आप अपनी पंजीयन की स्थिति देख पाएंगे ,इसके साथ-साथ शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर खरीफ फसल के कितनी एकड़ /हेक्टेयर भूमि का फसल आप बेच सकते हैं ,यह भी देख सकते हैं।
दोस्तों यह जानकारी आपको कैसा लगा हमें अपना विचार कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर भेजें ,इस जानकारी को किसान भाइयों को अधिक से अधिक शेयर जरूर करें ताकि वे समय रहते पंजीयन की स्थिति देखकर आवश्यकता अनुसार सुधार करा सकें। धन्यवाद ,जय जोहार
9 Comments
New Kisan panjiyan2020-21 ka code kaha milegi
ReplyDeleteपावती में मिलेगा
DeleteIsme registered mobile number change kaise kar sakte hain
ReplyDeletepataari se sampark kr change kraa sakte hain
ReplyDeleteKISAN CODE KAISE PRAPT KARE
ReplyDeletepost ke niche uska bhi link hai
Deletejis kendra me dhan kharidi honi hai waha se related koi group jisme pata chale ki token ka number kon sa chal raha hai aur apna number kab aayga?
ReplyDeletekoi whatsapp group ka link dhan kharidi se sambhandhit token number konsa chal raha hai isse related?
ReplyDeleteआप धान खरीदी केंद्र में जाकर नाम जुड़वाँ सकते हैं ,पोर्टल में ऐसी कोई सुविधा नही है
Delete