pm kisan beneficiary list 2024 | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सूची

नमस्कार साथियों , किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी जानकारी के साथ स्वागत है ,आपका हमारे वेबसाइट hamargaon.com पर ,आज हम आप सभी किसान भाइयों के लिए किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी जानकारी लेकर आयें हैं ,इस लिए पूरी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़ें |

साथियों उम्मीद है आपने किसान सम्मान निधि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं , बहुत से किसान भाइयों को इस योजना का लाभ मिल भी रहा है , परन्तु कभी -कभी भ्रम हो जाता है कि कितना क़िस्त मिल चूका और कितना क़िस्त जमा होना बाकि है ,आप इस जानकारी के मदद से किसान सम्मान निधि योजना का कितना क़िस्त जमा हो चूका और कितना क़िस्त जमा होना बाकि जान पाएंगे |

आप इस आर्टिकल के माध्यम से यह भी जान पाएंगे कि यदि आपके खाते में राशि जमा नही हुआ है तो इसका कारण क्या है , क्या आपका नाम रिजेक्ट हो चूका है ,क्या आपका आधार नम्बर इन्वेलीड है , क्या आपना खाता क्रमांक या ifsc code गलत है आदि की जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिलेगी  |

योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लिस्ट
लाभ 6000 रूपये एक वर्ष में
लाभार्थी देश के सभी नागरिक
उद्देश्य किसानों का आर्थिक मदद करना
ऑफिसियल वेबसाइट kisan samman dhini

किसान सम्मान निधि –

किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं से एक योजना है ,इस योजना का प्रमुख उद्देश्य छोटे तथा सीमांत किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर (4.9 एकड़ ) से कम भूमि है ,उनकों आर्थिक सहायता प्रदान करना है , इस योजना के अंतर्गत किसानों को प्रति वर्ष 6000 रूपये का सहायता केंद्र सरकार द्वारा दिया जाता है |

इस महती योजना का शुरुआत 1 दिसम्बर 2018 को किया गया था | किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को तीन क़िस्त में 6000 रूपये सीधे उनके बैंक अकाउंट के माध्यम से भुगतान किया जाता है | प्रत्येक 4 में एक किश्त 2000 रूपये भुगतान किया जाता है |

👉 छत्तीसगढ़ के किसी भी स्थान के जमीन का सरकारी रेट पता करें 

सहायता राशि –

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पंजीकृत किसानों को भारत सरकार द्वारा एक वर्ष में 6000 रूपये प्रदाय किया जाता है , यह राशि तीन किश्तों प्रति 4 माह में 2000 रूपये सीधे किसानों के खाते में जमा किया जाता है |

जैसाकि आपको शुरुआत में ही जानकारी मिल चूका होगा ,यह योजना छोटे तथा सीमांत किसानों के लिए जिसके पास 4.9 एकड़ से कम भूमि है |

👉 प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें 

किसान सम्मान निधि योजना सूची में अपना नाम,आधार डिसमैच ,रजिस्ट्रेशन की स्थिति ऐसे चेक करें –

👉 किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों की सूची में नाम चेक करने के लिए आपको किसान सम्मान निधि योजना के वेबसाइट में जाना होगा ,इसके लिए अपने mobile के ब्राउजर में pm kisan टाइप कर सर्च करना है ,सर्च करते ही किसान सम्मान निधि योजना का वेबसाइट स्क्रीन पर शो होने लगेगा आपको उस पर क्लिक करना है |

👉इसके बाद home पर आपको dashboard का इंटरफेस दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है , वेबसाइट का लैंग्वेज इंग्लिश में रहेगा ,आप चाहे तो home पेज में भाषा के आप्शन में जाकर वेबसाइट का माध्यम हिंदी में कर सकते हैं |

👉 dashboard पर क्लिक करते ही village dashboard का पेज खुल जायेगा | village dashboard के अंतर्गत state ,district ,sub-district ,village चयन करने का इंटरफेस दिखाई देगा ,आपको बारी -बारी से राज्य ,जिला ,विकास खंड तथा गाँव का चयन करना है तथा अंत में show के इंटरफेस पर क्लिक करना है |

अब आपके ग्राम का किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पात्र ,रिजेक्ट ,पेंडिंग ,आधार स्टेटस के अनुसार किसानों का आकड़ा show होने लगेगा |

village status –

इस भाग में आप अपने ग्राम के किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत register किसानों की संख्या देख सकते है ,इससे आपको आइडिया हो जायेगा कि आपके ग्राम कितने किसान प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए रजिस्टर कर चुके हैं | village status में आप सिर्फ किसानों की संख्या देख सकते हैं ,पूरा विवरण नही देख पाएंगे |

👉 नरेगा जॉब कार्ड सूची में अपना नाम कैसे ढूंढें तथा काम का व्यौरा पता करें 

payment status –


payment status इस भाग में आपको तीन तरह का इंटरफेस दिखाई देगा received all payments ,received partial payments ,received no payments ,वैसे तो आपको समझ में आ ही गया होगा कि कौन सा इंटरफेस किस्से सम्बन्धित हैं | जमा राशि तथा किश्त से जुड़ी जानकारी के लिए   received all payments क्लिक करना है |

received partial payments ,received no payments में जाकर आंशिक भुगतान , कोई भुगतान नही मिला वाले किसान का list देख सकते हैं |

received all payments पर क्लिक करते ही भुगतान किये गये किसानों की सूची शो होने लगेगा | कितना किश्त भुगतान किया जा चूका है यह देखने के लिए आपको अपने नाम के सीध में अंतिम कालम में दिए click for more detail पर क्लिक करना है |

क्लिक करते ही आपका पूरा विवरण शो होने लगेगा ,इसके साथ आपको कितन किश्त भुगतान किया जा चूका उसका सूची भी दिखाई देने लगेगा | जैसाकि आप स्क्रीन शॉट में देख पा रहे हैं ,मुझे अभी तक 7 installment का भुगतान किया जा चूका है |

👉 डिजिटल हस्ताक्षरित बी-1 खसरा घर बैठे डाउनलोड कैसे करें 

aadhar status –

यदि आपका नाम payment status वाले किसानों की सूची में नही है , तब आप aadhar status वाले भाग में दिए गये  दो इंटरफेस accepted ,rejected की सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं ,इससे आपका payment नही आने के कारणों का पता चल जायेगा | हो सकता है आधार नम्बर गलत होने के कारण आपका रजिस्ट्रेशन रिजेक्ट किया गया हो ,आप पुनः अपना आधार नम्बर सुधार कर आवेदन कर सकते हैं |

👉 नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 

online registration –

यदि आपने किसान सम्मान निधि योजना के लिए लिए आवेदन किया है तब आप online registration भाग में आकर अपने रजिस्ट्रेशन की स्थिति चेक कर सकते हैं | सूची में आपके साथ -साथ आपके ग्राम में और कौन -कौन से किसान ने आवेदन किया यह भी पता चल पायेगा |

इस प्रकार आप किसान सम्मान निधि योजना में कितना किश्त जमा हो चूका है ,आधार दिस्मेच के कारण आवेदन रिजेक्ट , नवीन आवेदन की स्थिति आदि चेक कर सकते हैं |

👉किसान सम्मान निधि सूची में अपना नाम चेक करने के किये यहाँ क्लिक करें 👈

साथियों यह जानकारी सभी किसान भाइयों के लिए बहुत ही उपयोगी ,क्योंकि बहुत से किसान csc सेंटर का बार -बार चक्कर लगते रहते हैं ,इस जानकारी के मदद से कोई किसान घर बैठे किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ,यदि इससे जुड़ी कोई समस्या होती है ,तो आप नीचे दिए कमेन्ट सेक्सन में अपनी समस्या लिखकर हमें भेज सकते हैं ,यह जानकारी आपको कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया हमें जरुर भेजें | धन्यवाद

 

Leave a Comment