Covid-19 : किसी भी हॉस्पिटल में खाली बेड की संख्या ऑनलाइन पता करें

हेलो दोस्तों ,एक महत्वपूर्ण जानकारी के साथ आपका अपना जाना पहचाना वेबसाइट hamargaon.com पर एक बार फिर से स्वागत है |प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमितों की बढ़ते मामलों के कारण अस्पतालों में बेड की कमी होने लगी है ,लोग बेड के लिए मरीजों को लेकर इस अस्पताल से उस अस्पताल चक्कर काट रहे हैं फिर भी बेड उपलब्ध नही हो पा रहा है |

कोरोना के इस दौर में सावधानी ही सुरक्षा का सबसे बड़ा मंत्र है ,इस लिए मास्क , सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजर का उपयोग जरुर करें | आवश्यक न हो तब तक घर से बाहर न निकलें | दूसरी बात यह है कि जितना खतरनाक यह बिमारी है ,उससे ज्यादा कहीं लोगों के मन में डर बैठ गया है | समाचार या सोशल मिडिया में कोरोना से जुड़ी अपवाहों के कारण लोग अवसाद में आ गये हैं ,इस लिए ईलाज के साथ -साथ मरीज को सकारात्मक माहौल भी मिलना जरुरी है | इस लिए मरीज को हमेशा मोटिवेट करते रहें।
फ्रेंड्स , आज हम आपको उस सुविधा के बारे में बताने जा रहे हैं ,जिसके लिए कोरोना पेशेंट को सबसे ज्यादा परेशान होना पड़ रहा है | प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ता जा रहा है ,जिससे अस्पतालों में बेड की कमी पड़ने लगी है | लोग जानकारी के आभाव में मरीज को लेकर अस्पतालों का चक्कर काट रहे हैं ,परन्तु जिस भी अस्पताल में जा रहे हैं ,पता चलता है वहां भी बेड खाली नही है |
छत्तीसगढ़ शासन (NIC ) द्वारा कोरोना से जुड़ी जानकारी के लिए एक वेबसाइट तैयार किया गया है ,जिसके मदद से आप घर बैठे ही अस्पताल या जिलावार किस अस्पताल में कितना बेड खाली है की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | इस सुविधा के माध्यम से आप तिथि और समय के अनुसार किसी भी अस्पताल में रिक्त बेड की संख्या पता कर सकते हैं |
रिक्त बेड की संख्या ऑनलाइन कैसे पता करें –
स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउजर को ओपन करना है तथा उसके सर्च बार में covid-19 cg.nic.in  या covid-19 monitoring system(NIC) chhattisgarh टाइप कर सर्च करना है ,जिससे कोरोना मॉनिटरिंग सिस्टम छत्तीसगढ़ का वेबसाइट स्क्रीन पर शो होने लगेगा | आपको स्क्रीनशॉट द्वारा दिखाए गये वेबसाइट पर क्लिक करना है | 

इस आर्टिकल के अंत में उक्त वेबसाइट का लिंक उपलब्ध कराया जा रहा है ,आप अपनी सुविधा अनुसार पूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ने के बाद नीचे दिए गये लिंक के माध्यम से सीधे covid-19 मोनिटरिंग सिस्टम छत्तीसगढ़ के वेबसाइट में लॉग इन हो जायेंगे |
स्टेप 2 . अब वेबसाइट का होम पेज स्क्रीन पर शो होने लगेगा ,आपको इस पेज को स्क्रोल कर नीचे की ओर आना होगा ,जिससे आपको hospital wise bed availability details और  district wise bed availability details का आप्शन दिखाई देखा | दोनों ही तरीके से रिक्त बेड की संख्या पता करने के तरीके बरी -बारी बताते हैं |

स्टेप 3. hospital wise bed availability details-
अस्पतालवार रिक्त बेड की संख्या पता करने के लिए आपको hospital wise bed availability details वाले आप्शन पर क्लिक करना है ,जिससे एक न्यू पेज खुल जायेगा ,आपको इस पेज में अस्पताल का केटेगरी और जिला चयन करना है |
hospital category में आपको तीन प्रकार केटेगरी दिखाई देगा ,जिसमे covid care center ,dedicated covid hospital ,private hospital का आप्शन दिखाई देगा | आप अपनी सुविधा अनुसार जिस अस्पताल में अर्थात सरकारी कोरोना सेंटर या सरकार द्वारा अधिग्रहित हॉस्पिटल या प्राइवेट हॉस्पिटल में रिक्त बेड पता करना चाहते हैं ,उसका चयन करना है ,फिर जिले का चयन करना है अंत में show पर क्लिक करना है |

इस प्रकार आपको चयन किये गये केटेगरी तथा जिले के अनुसार अस्पतालों की सूची दिखाई देने लगेगा | आप बेड से सम्बन्धित पूरी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे ,जैसे- किसी होस्पिटल में कुल कितने बेड है , कितने बेड में O2 की सुविधा है ,कितने बेड बिना O2 सुविधा का है ,कितने बेड में ICU की सुविधा है ,कितने बेड खाली है , खाली बेड से सम्बन्धित जानकारी कब ,और किस समय अपडेट किया गया है ,आदि की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

स्टेप 4. district wise bed availability details-
यदि आप जिलावार हॉस्पिटल में रिक्त बेड की संख्या पता करना चाहते हैं ,तो आपको इस आप्शन पर क्लिक करना है |क्लिक करते ही एक न्यू पेज खुल जायेगा, आपको इस पेज में जिलावार टोटल आइसोलेशन बेड और टोटल उपलब्ध बेड की संख्यात्मक जानकारी मिल जाएगी , साथ ही अपडेट की तिथि और समय भी पता चल जायेगा |
हॉस्पिटल का कांटेक्ट नम्बर –
यह जानकारी आपके सुविधा के लिए ,इसके बारे में किसी भी कोविड नियम में उल्लेख नही है , यदि आप किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में कोरोना पेशेंट को लेजाना चाहते हैं तो इस पोर्टल से खाली बेड की संख्या पता कर लें ,फिर हॉस्पिटल के वेबसाइट से हॉस्पिटल का कांटेक्ट नम्बर निकाल कर खाली बेड के बारे में कन्फर्म कर लें  ,फिर मरीज को उस हॉस्पिटल ले जाएँ ,ऐसा नही करने से हो सकता है आपके जाते -जाते बेड फुल हो गया और आपको लौटना पड़ा | 
टोलफ्री नम्बर –
आप छत्तीसगढ़ COVID 19 टोल फ्री नंबर के मदद से भी कोरोना से जुड़ी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | कोरोना टोल फ्री नम्बर है-  0771-2235091 या 104  | इस प्रकार आप उक्त टोल फ्री नम्बर पर कॉल कर कोरोना जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
फ्रेंड्स, इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक शेयर जरुर करें क्योंकि प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों के कारण लोग बेड नही मिलने से बहुत ज्यादा परेशान हो रहे हैं ,साथ ही खाली बेड की स्थिति पता नही होने से मरीज को अनावश्यक इस अस्पताल से उस अस्पताल का चक्कर कटना पड़ रहा है ,जिससे इलाज में विलम्ब हो रहा है |

1 thought on “Covid-19 : किसी भी हॉस्पिटल में खाली बेड की संख्या ऑनलाइन पता करें”

Leave a Comment