corona vaccine registration chhattisgarh | कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन

covid vaccine registration chhattisgarh,covid vaccine registration,COVID vaccine registration online,chhattisgarh corona vaccine registration,corona vaccine registration online chhattisgarh,कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें,कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें,

हेलो फ्रेंड्स, छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न योजनाओं से जुड़ी जानकारी मुहैया कराने वाले एक मात्र वेबसाइट hamargaon.com पर आपका एक बार फिर से स्वागत है। दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कोरोना महामारी से निपटने के लिए भारत के साथ -साथ पूरा विश्व टीकाकरण को महत्व दे रहे हैं।

इस महामारी से निपटने के लिए वैक्सीनेशन बहुत ही जरूरी है, लोग जितना जल्दी वैक्सीन लगवाएंगे ,उतने ही जल्द सुरक्षित होते जाएंगे। भारत सरकार द्वारा सबसे पहले कोरोना वारियर्स को टीकाकरण लगाया गया ,उसके बाद सीनियर सिटीजन और अब बारी है ,18 वर्ष से अधिक और  45 वर्ष से कम आयु वर्ग के लोगों का।

भारत सरकार के घोषणा के अनुसार पूरे देश मे 1 मई से 18 वर्ष से अधिक और  45 वर्ष से कम आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है, परन्तु भारत सरकार द्वारा वैक्सीनेशन के लिए एक कंडीशन रखा गया है, वैक्सीनेशन के लिए लोगों को सबसे पहले वैक्सीनेशन पोर्टल पर अपना पंजीयन करना होगा ,उसके बाद ही वैक्सीन लगाया जाएगा।

वैक्सीनेशन के क्रम में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 18 वर्ष से 45 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण हेतु पंजीयन के लिए एक पोर्टल लांच किया गया है ,जिसमें जाकर लोगों को पहले अपना पंजीयन करना होगा ,उसके बाद ही वह टीका  लगवा सकेगा। सीधे वैक्सीनेशन सेंटर्स पर जाने से टीका नही लगाया जाएगा ,पंजीयन के आधार पर ही टीका लगेगा।

आज हम आपको छत्तीसगढ़ शासन के वैक्सीनेशन पंजीयन पोर्टल पर पंजीयन की पूरी प्रक्रिया की जानकारी बताने जा रहे हैं ,जिसके मदद से आप वैक्सीनेशन हेतु अपना पंजीयन आसानी से कर सकेंगे।जितना जल्द पंजीयन करेंगे ,उतनी ही जल्दी टीकाकरण के लिए आपका नाम आएगा।

अपवाह से बचें और टीका जरूर लगवाएं-

जैसा कि आप सभी को पता है टीका से जुड़ी कई तरह की अपवाह फैली हुई है ,परन्तु आप इन अपवाहों से दूर रहते हुए टीका जरूर लगवाएं। सिंपल सी बात है ,टीका बनाने के लिए साल भर से अधिक का समय लगा है। काफी रिसर्च के बाद टीका बनाया गया है , इस लिए किसी के बहकावे में न आएं ।

ऑनलाइन पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज –

मोबाइल नम्बर ( अनिवार्य नही है )

अन्त्योदय /बीपीएल /एपीएल कार्ड नम्बर

टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीयन कैसे करें how to registration for covid vaccine-

स्टेप 1. 18 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष से कम आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण हेतु पंजीयन के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल/ लैपटॉप के ब्राउजर को open करना है ,इसके बाद ब्राउजर के सर्चबार में cgteeka या cgteeka cgstate.gov.in टाइप कर सर्च करना है ,जिससे छत्तीसगढ़ टीकाकरण पंजीयन का पोर्टल स्क्रीन पर शो होने लगेगा ,आपको उस पर क्लिक करना है |

पंजीयन की पूरी प्रक्रिया को समझने के बाद आप चाहें तो इस आर्टिकल के अंत में दिए गये cgteeka पोर्टल लिंक के माध्यम से लॉग इन होकर अपना पंजीयन कर सकते हैं |

स्टेप 2. अब cgteeka पोर्टल का होम पेज खुल जायेगा ,होम पेज पर एक सूचना लिखा मिलेगा उसे ध्यान से पढ़ लेना है ( वर्तमान में केवल पंजीकरण की सेवाएं प्रारम्भ हुई है ,शेड्यूलिंग एवं वैक्सीनेशन की कार्य शीघ्र प्रारम्भ की जावेगी |) इस पेज में आपको पंजीकरण करें  के इंटरफेस पर क्लिक करना है |

यदि आप मोबाइल से पंजीयन कर रहे हैं तो होम पेज पर मेनू के आइकॉन (थ्री लाइन ) पर क्लिक करना है ,जिससे पंजीयन करें का इंटरफेस दिखाई देगा ,आपको उस क्लिक करना है |

स्टेप 3. पंजीयन करें पर क्लिक करते ही पंजीयन फॉर्म स्क्रीन पर खुल जायेगा , अब फॉर्म में चाही गई जानकारी को ध्यान से चयन /भरना है |

जिला ,ग्रामीण /शहरी ,ब्लाक ,ग्राम ,आश्रित ग्राम ,नाम (अंग्रेजी में) ,लिंग ,जन्म वर्ष (4 अंकों का जन्म वर्ष जैसे-1990) , डोज (प्रथम /द्वितीय ) , मोबाइल नम्बर (अनिवार्य नही है ) ,रजिस्ट्रेशन का प्रकार (अन्त्योदय /बीपीएल /फ्रंट लाइन /एपीएल ) ,राशन कार्ड क्रमांक दर्ज करना है | इसके बाद अंत में दर्ज करें  पर क्लिक करना है |

स्टेप 4. दर्ज करें पर क्लिक करते ही एक न्यू पेज खुल जायेगा ,इस पेज में आपको पंजीकरण क्रमांक दिखाई देगा | इस पेज में receipt (पर्ची ) का इंटरफेस दिखाई देगा ,आपको उस पर क्लिक करना है तथा पर्ची को प्रिंट कर या मोबाइल में सुरक्षित कर रख लेना है |

जब छत्तीसगढ़ में 18 वर्ष से 45 वर्ष आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन का कार्य शुरू होगा ,उस समय आप अपॉइंटमेन्ट के आधार पर पर्ची लेकर वैक्सीनेशन सेंटर्स पर वैक्सीन लगवा सकते हैं |

👉कोरोना वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन पंजीयन हेतु यहां क्लिक करें 👈

दोस्तों ,यह जानकारी छत्तीसगढ़ के 18 वर्ष से अधिक तथा 45 वर्ष से कम आयु वर्ग के लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी है ,इसलिए इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक शेयर जरूर करें। पंजीकरण में समस्या हो या यह जानकारी आपको कैसा लगा नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट कर हमें जरूर भेजें।

Leave a Comment