कोरोना टीका के भय के कारण जागरूक करने गए शिक्षक, मितानिन,स्वस्थ्य कार्यकर्ता पर हमले की खबर समाचार पत्रों में आये दिन प्रकाशित होते ही रहता है। कोरोना टीका के कारण मरने की अपवाह लोगों में इस कदर हावी है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर लोग गांव छोड़कर भागने लगे तो कई ने नदी में छलांग लगा दी।
हालांकि यह घटना उत्तर प्रदेश का है, परन्तु छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में इसी तरह की स्थिति है। कोरोना टीका को लेकर अपवाहों का बाजार गर्म है । टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करना पूरे प्रशासनिक अमले के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है।
छत्तीसगढ़ में लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करने में मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,शिक्षक से लेकर पूरा प्रशासनिक अमला लगा हुआ है, परन्तु कोरोना टीका को लेकर अपवाहों के कारण बना भय लोगों के बीच से कम होने का नाम ही नही ले रहा है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शनिवार का है | उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सिसौड़ा नाम का एक गाँव है , सरयू नदी के किनारे बसे इस गाँव में वैक्सीनेशन के लिए गये स्वास्थ्य विभाग की टीम को देकर पूरा गाँव भाग खड़े हुआ , कुछ लोग सरयू नदी में छलांग लगा दिए | प्रशासन और पुलिस अधिकारीयों ने समझाया तब जाकर लोग पानी से बाहर निकले |
लोगों ने कहा वैक्सीन लगवाएंगे तो मर जायेंगे -
आशा कार्यकर्ता के अनुसार स्वास्थ विभाग के टीम को देखकर पूरा गाँव भागकर सरयू नदी के किनारे पहुँच गये | स्वास्थ्य विभाग के टीम जब सरयू नदी के किनारे पहुंचा ,तो कई लोग नदी में कूद गये | लोगों का कहना था कि यदि वो वैक्सीन लगवाएंगे तो मर जायेंगे |
अनुविभागीय अधिकारी के पहुँचने पर लोग बाहर निकले -
लोगों को नदी में छलांग लगते दे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घबरा गये , लोगों को बहुत देर तक समझाईस देने के बाद भी नदी से नही तब इसकी सूचना SDM को दिया गया | अनुविभागीय अधिकारी मौके पर पहुँच कर माइक से लोगों को समझाया और नदी से बाहर नकले की अपील किया ,तब जाकर लोग नदी से बाहर निकले |
18 लोगों ने लगवाई वैक्सीन-
बाराबंकी जिले के 1500 की आबादी वाले इस गाँव में शिक्षा की बहुत कमी है ,ज्यादातर लोग अशिक्षित हैं | आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कुछ 18 लोगों ने वैक्सीन लगवाई |
अपवाहों से बचें, वैक्सीन जरुर लगवाएं -
हम आपसे अपील करते हैं , अपवाहों से बचें और वैक्सीन जरुर लगवाएं | विशेषज्ञों की टीम द्वारा काफी मेहनत के बाद कोरना टीका का इजाद किया गया है | कोरोना को हराना है तो हमें शासन प्रशासन का सहयोग करना होगा | वैक्सीनेशन जागरूकता के लिए गये मितानिन ,स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता ,शिक्षकों के साथ मारपीट की घटना बहुत ही निंदनीय है |
1 Comments
Visit- quiz in hindi -Indian history (भारतीय इतिहास) for ssc,upsc,Ias,pcs related exam
ReplyDeleteभारतीय मृदा (Indian soils)- का वर्गीकरण, प्रकार एवं विशेषताएं- indian geography
gk in Hindi (gernal knowledge questions and answers