lic premium pay online 2023 | एलआईसी प्रीमियम ऑनलाइन जमा कैसे करें

 lic premium receipt,can i get lic premium receipt online,lic premium payment online paytm,online lic payment through debit card,how to pay lic premium online through sbi net banking,lic of india,LIC online payment login,

हेलो फ्रेंड्स , एक नई जानकारी के साथ हमारे वेबसाइट hamargaon.com पर एक बार फिर से स्वागत है | आज हम आपसे एलाईसी प्रीमियम ऑनलाइन जमा करने तथा उसका रिसीप्ट ऑनलाइन प्राप्त करने से जुड़ी जानकारी साझा करने जा रहे हैं ,यदि आप LIC कराए हैं और हर बार एजेंट के जरिये प्रीमियम जमा करते हैं तो आपको इस जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़ना चाहिए |

फ्रेंड्स ,हमारे देश में ज्यादातर लोग बचत और बुढ़ापे में अच्छा जीवन जी सकें ,इस उद्देश्य से विभिन्न बीमा कम्पनियों में पालिसी कराए रहते हैं | यदि LIC की बात करें तो भारतीय जीवन बीमा निगम भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कम्पनी है , और पूरी तरह भारत सरकार के स्वामित्व में है ,इस लिए कृषि ,बिजनेस ,नौकरी आदि पेशे से जुड़े लोग जीवन बीमा कराते हैं |

चूँकि ज्यादातर लोग एजेंट के माध्यम से बीमा कराते हैं ,इस लिए प्रीमियम जमा करने के लिए भी एजेंट पर आश्रित रहते हैं | जैसे ही प्रीमियम का समय आता है ,एजेंट को प्रीमियम की राशि दे देते हैं ,फिर एजेंट अपने सुविधानुसार पेमेंट जमाकर आपको रिसीप्ट लाकर दे देता है | इसके अतिरिक्त वर्तमान में बैंक खाते से भी लिंक करने की सुविधा दी जा रही है ,जिसके माध्यम से प्रीमियम ऑटो डिडक्ट हो जाता है |

LIC बिना किसी लॉग इन के प्रीमियम जमा करने की सुविधा देती है ,जिसके मदद से आप घर बैठे अपने पालिसी का प्रीमियम जमा कर रिसीप्ट भी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं ,तो चलिए आज हम आपको ऑनलाइन प्रीमियम जमा करने और रिसीप्ट प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया बताते हैं |

भारतीय जीवन बीमा निगम –

भारतीय जीवन बीमा निगम भारत की सबसे बड़ी बीमा और निवेशक कम्पनी है | यह पूरी तरह से भारत सरकार के स्वामित्व में हैं ,इसका मुख्यालय मुंबई में है , इसके अवाला कई आंचलिक और सम्भागीय कार्यालय देश के विभिन्न भागों में स्थित है | भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना 1956 में हुई थी | अन्य विभागों की तरह भारतीय जीवन बीमा निगम में वैकेंसी निकलती है |

LIC प्रीमियम जमा करने हेतु आवश्यक तैयारी –

♦ पालिसी नम्बर

♦ जन्मतिथि

♦ ईमेल

♦ मोबाइल नम्बर

♦ प्रीमियम की राशि

♦ ऑनलाइन पेमेंट हेतु पेटीएम /UPI /नेट बैंकिंग /डेबिट /क्रेडिट कार्ड |

LIC प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान कैसे करें –

स्टेप 1. सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउजर में जाना है तथा उसके सर्चबार में LIC टाइप कर सर्च करना है | जैसे ही आप LIC टाइपकर सर्च करेंगे , भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC ) का वेबसाइट स्क्रीन पर शो होने लगेगा ,आपको उस पर क्लिक करना है |

इसके अतिरिक्त हम इस आर्टिकल के अंत में LIC के ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक उपलब्ध करा रहे हैं , आप समय -समय पर उक्त लिंक के माध्यम से भी प्रीमियम जमा कर सकते हैं |

स्टेप 2. अब वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा ,इस पेज में बायीं ओर ONLINE SERVICES के अंतर्गत pay premium online के आप्शन पर क्लिक करना है | अब पुनः एक न्यू पेज खुल जायेगा ,जिसमे दो तरह का इंटरफेस दिखाई देगा – pay direct(without login) , through customer portal . चूँकि आपको इसके लिए लॉग इन होने की आवश्यकता नही है , इस लिए pay direct(without login) के इंटरफेस पर क्लिक करना है |

स्टेप 3.अब pay direct का पेज open हो जायेगा , स्क्रीनशॉट द्वारा दिखाए गये स्थान पर क्लिक करना है और दिए गये विकल्प में से पहले विकल्प renewal premium/revival का चयन करना है | अब एक सहमती वाला पेज open होगा ,इस पेज में आपको कुछ नही करना है नीचे तरफ दिए proceed पर क्लिक करना है |

स्टेप 4. इस प्रकार पालिसी नम्बर ,प्रीमियम ,जन्मतिथि ,ईमेल और मोबाइल नम्बर दर्ज करने वाला पेज खुल जायेगा ,सभी जानकारी को ध्यान से दर्ज करना है | (ध्यान रखें प्रीमियम में tax को नही जोड़ना है पेमेंट के समय वह ऑटोमेटिक जुड़ जाता है |) उसके बाद इस पेज के नीचे की ओर दिए गये i agree पर चेकमार्क करना और अंत में submit पर क्लिक करना है |

 

स्टेप 5. अब एक न्यू पेज खुल जायेगा ,इस पेज में आपका नाम ,पालिसी नम्बर , कब से कब तक प्रीमियम तिथि ,प्रीमियम की राशि ,gst सहित कुल राशि शो होने लगेगा |आपको proceed पर क्लिक करना है | इसके बाद कुल राशि जो पेड करना है उसका पेज शो होने लगेगा आपको check & pay पर क्लिक करना है |

स्टेप 6. अब पेमेंट हेतु पेज खुल जायेगा ,आप जिस भी तरीके से पेमेंट करना चाहते हैं ,उसको चयन कर लेंगे तथा चाही गई जानकारी को दर्ज कर make payment पर क्लिक करना है ,इस प्रकार आपके मोबाइल नम्बर पर पेमेंट हेतु otp आ जायेगा |OTP दर्ज कर ओके करने पर आपके LIC का प्रीमियम भुगतान हो जायेगा |

प्रीमियम पे का रिसीप्ट कैसे डाउनलोड करें –

जैसे ही आपका पेमेंट सक्सेस होगा ,आपको थोडा सा इंतजार करना है ,इसके बाद आपके मोबाइल /लैपटॉप स्क्रीन पर रिसीप्ट डाउनलोड का पेज खुल जायेगा | आपको receipt download पर क्लिक करना है ,जिससे रिसीप्ट का pdf आपके मोबाइल /लैपटॉप पर डाउनलोड हो जायेगा |

👉lic प्रीमियम भुगतान हेतु यहाँ क्लिक करें 

इस प्रकार आप बिना किसी एजेंट के अपने lic प्रीमियम का भुगतान आसानी से कर सकते हैं साथ ही रिसीप्ट भी डाउनलोड कर सकते है ,इस जानकारी को अपने जानपहचान वाले तथा मित्रों को शेयर जरुर करें |ऑनलाइन प्रीमियम जमा करने में किसी प्रकार की परेशानी हो तो कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर अपनी समस्या हमें भेज सकते हैं |

Leave a Comment