COVID vaccine certificate download online

download covid vaccine certificate,CoWIN certificate,cowin certificate download by mobile number,www cowin gov in cowin certificate download,cowin. gov. in certificate download online,https //www.cowin.gov.in certificate download,Cowin vaccine certificate download,www.cowin gov.in certificate download free,https //www.cowin.gov.in certificate download pdf,covid vaccine certificate download pdf

हेलो फ्रेंड्स ,एक नई जानकारी के साथ एक बार फिर से आपका हमारे वेबसाइट hamargaon.com पर स्वागत है ,जैसाकि आपको पता है हम छत्तीसगढ़ के साथ -साथ अन्य राज्यों के हमारे यूजर के लिए समय-समय पर नई जानकारी लेकर आते रहते हैं ,ताकि आप शासकीय सुविधाओं का लाभ आसानी से ले सकें |

पिछली पोस्ट में हमने cowin पोर्टल पर वैक्सीनेशन हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जानकारी आपसे साझा किये थे ,उम्मीद है आपको कोरोना वैक्सीनेशन हेतु वैक्सीन सेंटर में लाइन लगाना नही पड़ा होगा |यदि आप अभी तक कोरोना टीका नही लगवाएं है तो शीघ्र ही उक्त पोस्ट में बनाये गये अनुसार पंजीयन कर वैक्सीन लगवा सकते हैं ,जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है |

आज हम आपसे कोरोना वैक्सीन का प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के तरीके साझा करने जा रहे हैं ,जिससे आप आसानी से वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र डाउनलोड कर पायेंगे |

इसे भी पढ़ें कोरोना वैक्सीनेशन के लिए स्वयं पंजीयन कैसे करें 

वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र डाउनलोड क्यों करें –

यदि आपने कोरोना टीका लगवाया है तो आपको कोरोना वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र जरुर डाउनलोड करना चाहिए | यह प्रूफ है कि आपने वैक्सीन लगवाया है | शासन के द्वारा तीसरी लहर से पहले अधिक से अधिक लोगों को कोरोना टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है ,जिसके लिए शासकीय कर्मचारियों से विभाग द्वारा वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में जानकारी मंगा जाता है |

यदि आपने पहला डोज लगवाया है तो इससे दूसरी डोज की नियत तिथि ,किस वैक्सीनेशन सेंटर में टीका लगवाया है सभी की जानकारी मिला जाती है | इसके अतिरिक्त सर्टिफिकेट किसी प्रकार के शासकीय कार्यों में भी काम आ सकता है |

इसे भी पढ़ें- किसी भी हॉस्पिटल में खाली बेड की संख्या ऐसे पता करें 

कोरोना वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र ऐसे डाउनलोड करें –

स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल /लैपटॉप के ब्राउजर को open करना है तथा उसके सर्चबार में cowin.gov.in टाइप कर सर्च करना है ,जिससे cowin पोर्टल स्क्रीन पर शो होने लगेगा ,आपको उस पर क्लिक करना है |

इस आर्टिकल के अंत में कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड का डायरेक्ट लिंक दिया जा रहा है ,पूरी जानकारी को ध्यान से पढने के बाद नीचे दिए गये लिंक में जाकर अपना कोरोना टीका प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं |

इसे भी पढ़ें- कोरोना जाँच रिपोर्ट ऑनलाइन कैसे देखें 

स्टेप 2. अब cowin पोर्टल का होम पेज खुल जायेगा ,इस पेज में आपको दो तरह का इंटरफेस दिखाई देगा -BOOK YOUR SLOT ,DOWNLOAD CERTIFICATE उक्त इंटरफेस में से आपको DOWNLOAD CERTIFICATE पर क्लिक करना है |

स्टेप 3. अब register or sign in for caccination  का पेज open हो जायेगा ,आपको इस पेज में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर दर्ज कर get OTP पर क्लिक करना है ,जिससे आपके मोबाइल नम्बर OTP प्राप्त हो जायेगा | OTP दर्ज करने के इंटरफेस पर OTP दर्ज कर VERIFY & PROCEED पर क्लिक करना है |

स्टेप 4. अब सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का पेज ओपन हो जायेगा ,इस पेज में आपको अपना नाम ,मोबाइल नम्बर ,उम्र ,आधार नम्बर तथा लगवाये गये डोज व अगले डोज के लिए शेष दिवस की संख्या दिखाई देगा | इस पेज में CERTIFICATE के इंटरफेस पर क्लिक करना है |

इस प्रकार आपका सर्टिफिकेट पीडीऍफ़ रूप में डाउनलोड हो जायेगा | सर्टिफिकेट में आपको अगली डोज हेतु नियत तिथि ,आपने कब और कहाँ वैक्सीन लगवाये थे सभी की जानकारी मिल जायेगा | इस प्रकार सर्टिफिकेट आप अपने विभाग के द्वारा मंगे जाने पर प्रस्तुत कर सकते हैं |

👉वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈

फ्रेंड्स ,आपको यह जानकारी कैसा लगा ,क्या आपको सर्टिफिकेट डाउनलोड किसी प्रकार से कोई परेशानी हो रही है | नीचे दिए गये कमेन्ट बॉक्स में लिखकर हमें जरुर भेजें | इस जानकारी को अन्य लोगों को साझा जरुर करें ताकि हर कोई वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकें |

3 thoughts on “COVID vaccine certificate download online”

  1. सुविधा बहुत बढ़िया है महोदय ।लेकिन इसके साथ ही आधार नम्बर डालने से भी सर्टिफ़िकेट डाऊनलोड होने का भी आप्सन होना चाहिए ।क्योकि कभी कभी वेरिफाइर के द्वारा गलत मोबाइल नम्बर डाल दिया जाता है , जिससे सर्टिफ़िकेट डाऊनलोड नही हो पाता ।

    Reply

Leave a Comment