cg ration card mini statement 2024 |छत्तीसगढ़ राशन कार्ड मिनी स्टेटमेंट

हेलो दोस्तों, छत्तीसगढ़ आपका अपना जाना पहचाना वेबसाइट हमर गांव डाट काम पर एक बार फिर से स्वागत है। आज का यह जानकारी महत्वपूर्ण होने के साथ-साथ आम लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी है ,क्योंकि आज हम आपको बताने वाले हैं ,कि आप अपने राशन कार्ड नंबर के मदद से पिछले कुछ महीनों की राशन उठाव की जानकारी कैसे चेक कर सकते हैं?

जी हां ! दोस्तों अब आप अपने राशन कार्ड नंबर की मदद से पिछले कुछ महीनों में आपके द्वारा उठाव किये गए राशन का मिनी स्टेटमेंट चेक सकते हैं। जिस प्रकार बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों को मिनी स्टेटमेंट निकालने की सुविधा दी गई है, ठीक उसी तरह से छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड धारकों को यह सुविधा दी गई है, कि वे अपने राशन उठाव की जानकारी चेक सकते हैं।

अक्टूबर-नवंबर और दिसंबर तीन माह तक निशुल्क एवं अतिरिक्त चावल –

भारत सरकार द्वारा अक्टूबर नवंबर और दिसंबर माह में राशन कार्ड धारियों को अतिरिक्त एवं निशुल्क राशन देने की घोषणा की गई थी, जिसके आधार पर अक्टूबर माह से राशन कार्ड धारियों को निशुल्क राशन वितरण किया जाना था इसी कारण वर्ष अक्टूबर माह में अतिरिक्त चावल वितरित नहीं किया जा सका इसलिए पिछले 2 माह का एक साथ अतिरिक्त चावल छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग द्वारा वितरित किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ेंछत्तीसगढ़ खाद्य विभाग के वेबसाइट में मोबाइल नम्बर रजिस्टर करें और पायें राशन एलाट की जानकारी 

राशन सामग्री का मिनी स्टेटमेंट-

जिस प्रकार बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों को खाते से लेन-देन की जानकारी हेतु मिनी स्टेटमेंट की सुविधा प्रदान की जाती है, ठीक उसी तरह छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग भी राशनकार्ड धारियों को मिनी स्टेटमेंट की सुविधा प्रदान करती है।

इसे भी पढ़ें –राशन दुकान में कितना चावल आया है ,आपको कितना मिला ,दुकान में कितना चावल बचा है पता करें 

मिनी स्टेटमेंट से आपका क्या फायदा होगा-

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं, आप अपने राशन कार्ड नंबर मदद से शासकीय उचित मूल्य की दुकान से प्राप्त राशन सामग्री की जानकारी चेक कर सकते हैं। इससे आपका यह फायदा होगा, कि यदि राशन दुकान संचालक द्वारा फर्जी तरीके से आपके राशन का उठाव दिखाया गया है, तो आप उसकी शिकायत कर सकते हैं।

राशन उठाव की मिनी स्टेटमेंट ऐसे चेक करें-

स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉइड मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में जाना है तथा उसके सर्च बार में cg khadya टाइप कर सर्च करना है, जिससे छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग (NIC CHHATTISGARH) का ऑफिशियल वेबसाइट शो होने लगेगा ,आपको उस पर क्लिक करना है।

इसे भी पढ़ें –राशन कार्ड संबंधी शिकायत कैसे करें -छत्तीसगढ़

स्टेप 2. अब छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग का होम पेज ओपन हो जाएगा,  होम पेज में लेफ्ट साइड दिए गए विकल्प जनभागीदारी ,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, धान, मक्का ,चावल उपार्जन ऑनलाइन ,सार्वजनिक वितरण प्रणाली ऑनलाइन छत्तीसगढ़ ,राज्य खाद्य आयोग, शिकायत निवारण प्रणाली ,छत्तीसगढ़ खाद्य सुरक्षा 2012 ,भारतीय खाद्य निगम, केरोसिन वितरण प्रणाली माड्यूल ,कोर पीडीएस, सूचना का अधिकार, सूचना ,आदेश एवं निर्देश में से आपको कोर पीडीएस पर क्लिक करना। अधिक जानकारी के लिए आप स्क्रीनशॉट से मदद ले सकते हैं।

स्टेप 3. जैसे ही आप कोर पीडीएस के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे पुना है कि न्यू पेज ओपन हो जाएगा, इस पेज में जिला, विकासखंड वार आवंटन , मुखिया का नाम ,राशन कार्ड का कलर आदि पता कर सकते हैं। इस पेज में राइट साइड में आपको एक रिपोर्टर का ऑप्शन देगा, रिपोर्टर के अंतर्गत दिए गए विकल्पों से लाभान्वित संबंधी रिपोर्ट पर आपको क्लिक करना है। इस पेज में हो सकता है आपको संबंधित भाग को ढूंढने में समस्या हो, इसलिए आप नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट को जरूर देखें।

स्टेप 4. अपना एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा, लाभान्वित संबंधी रिपोर्ट के अंतर्गत 4 तरह का विकल्प दिखाई देगा, 1.सदस्यों की जानकारी 2. लाभान्वितों को जारी सामग्री की जानकारी 3. दिनांक वार लाभान्वितों के वितरण की जानकारी 4. लाभान्वित हेतु मिनी स्टेटमेंट इसमें से आपको अंतिम विकल्प लाभान्वित हेतु मिनी स्टेट पर क्लिक करना है।

स्टेप 5. अपना है कि न्यू पेज ओपन हो जाएगा इस पेज में आपको अपने राशन कार्ड क्रमांक को इंटर करना है, जैसे ही आप राशन कार्ड क्रमांक एंटर कर रिपोर्ट देखें पर क्लिक करेंगे ,आपके राशन कार्ड  की पिछले 15 महीने का स्टेटमेंट स्क्रीन पर शो होने लगेगा। इसमें आप राशन कार्ड क्रमांक ,मुखिया का नाम, प्राप्तकर्ता का नाम ,कार्ड का प्रकार, दुकान का क्रमांक ,जारी दिनांक, चावल गेहूं, शक्कर ,केरोसिन ,आटा ,रहर दाल ,चना ,नमक आदि की मात्रा चेक कर सकते हैं।

यदि उचित मूल्य दुकान के संचालक द्वारा आपको कोई सामग्री नहीं होने की बात कहते हुए ,नहीं दिया गया है और यदि वितरण रिपोर्ट में सामग्री वितरण दिखाया जा रहा है ,तो आप इसकी शिकायत विकासखंड या जिला खाद्य विभाग से कर सकते हैं।

👉राशनकार्ड का मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए यहाँ क्लिक करें

अन्य उपयोगी जानकारी 

👉 डिजिटल हस्ताक्षरित बी-1 खसरा घर बैठे डाउनलोड कैसे करें 

👉 बी-1 खसरा के डिजिटल हस्ताक्षर को घर बैठे वैलिड कैसे करें 

👉 अपने खेत /प्लाट का नक्शा यहाँ से डाउनलोड करें 

👉 राजस्व न्यायालय में प्रकरण रिपोर्ट कैसे चेक करें 

👉 प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें 

👉 मनरेगा की मजदूरी दर ,कार्य दिवस ,भुगतान की पूरी जानकारी घर बैठे पता करें 

👉 छत्तीसगढ़ के किसी भी स्थान के जमीन का सरकारी रेट पता करें 

इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों को शेयर जरुर करें ,क्योंकि आये दिन किसी न किसी से सुनने को मिलते ही रहता है कि ,इस माह मुझे शक्कर /केरोसिन कम दिया गया है या नही दिया गया है | जिसकी जानकारी आप मिनी स्टेटमेंट निकालकर चेक कर सकते हैं |

Leave a Comment