स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2022-23 swachh vidyalaya puraskar guidelines

हेलो दोस्तों, आपका अपना जाना पहचाना वेबसाइट hamargaon.com पर एक बार फिर से स्वागत है आज हम आज से स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2022-23 के लिए ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी साझा करने जा रहे हैं, यदि आपको लगता है कि आपके विद्यालय में भारत सरकार के स्वच्छता अभियान के जनादेश को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण कार्य हुआ है, तो आप को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 के लिए जरूर नॉमिनेशन करना चाहिए।

भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय द्वारा विद्यालयों में स्वच्छता को पहचानने ,प्रोत्साहित करने के लिए स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार की शुरुआत की गई है। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 के लिए शासकीय तथा निजी दोनों ही प्रकार के विद्यालय ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी तिथियाँ-

♦ ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि जनवरी 2022 से मार्च 2022 तक।

♦ जिला लेवल पर स्वच्छता पुरस्कार हेतु स्कूलों का चयन 1 अप्रैल 2022 से 15 मई 2022 तक।

♦ जिला स्तर पर चयनित विद्यालयों को राज्य लेबल पुरस्कार के लिए भेजने की तिथि 22 मई 2022 तक।

♦  राज्य स्तर पर स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के विद्यालयों का चयन 22 मई से 30 जून 2022 तक।

♦ राज्य लेबर पर चयनित विद्यार्थियों के रिजल्ट को नेशनल लेवल के लिए भेजने की तिथि 1 जुलाई 2022 से 7 जुलाई 2022 तक।

♦ राष्ट्रीय स्तर पर सत्यापन की तिथि 7 जुलाई 2022 से 7 सितंबर 2022 तक।

♦ राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार समारोह की संभावित तिथि 15 अक्टूबर 2022।( विश्व हाथ धुलाई दिवस)

स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार हेतु मूल्यांकन के क्षेत्र-

जो भी विद्यालय, स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार हेतु आवेदन करने वाले  मूल्यांकन 6 बिंदुओं के आधार पर किया जाएगा । इस लिए स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते समय सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखना होगा |

♦ पेय जल

♦ प्रसाधन

♦ साबुन से हाथ धोना

♦ संचालन और रखरखाव

♦ क्षमता निर्माण

♦ कोविड-19 की तैयारी और प्रतिक्रिया

पुरस्कारों की श्रेणियां- 

👉जिला स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार

👉 राज्य स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार

👉 राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार

आवेदन कैसे करें –

स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के दो तरीके से आवेदन किया जा सकता है –

♦ स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से 

♦ स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार app के माध्यम से 

👉स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार गाइडलाइन डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

इस पोस्ट में हमने स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 के लिए ऑनलाइन आवेदन से जुडी जानकारी साझा किये हैं ,ऑनलाइन आवेदन हेतु नामिनेशन तथा प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी के लिए आपको हमारे अगले पोस्ट का इन्तजार करना होगा ,हम शीघ्र ही ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया आपसे साझा करेंगे |

1 thought on “स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2022-23 swachh vidyalaya puraskar guidelines”

Leave a Comment