cg scholarship 2022-23 नवीन विद्यार्थी का पंजीयन (format-A) कैसे भरें

हेलो फ्रेंड्स, छात्रवृत्ति 2022-23 से जुड़ी जानकारी के क्रम में एक नई जानकारी के साथ आपका स्वागत है। आज हम आपसे छात्रवृत्ति ऑनलाइन हेतु पोर्टल पर मौजूद पहला विकल्प  नवीन विद्यार्थी का पंजीयन (format-A) फिल करने से जुड़ी जानकारी साझा करने जा रहे हैं। हमारा प्रयास रहेगा कि हम सभी बिंदुओं पर बारीकी से आपसे जानकारी साझा करें, फिर भी यदि कोई जानकारी छूट जाती है ,तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में अपना सवाल हमें जरूर भेजें।

 

आईडी ,पासवर्ड से जुड़ी जानकारी हम पिछले पोस्ट में आपसे साझा कर चुके हैं , जिसका लिंक भी हम उपलब्ध करा रहे हैं ,ताकि आपको कोई परेशानी ना हो । वैसे तो ज्यादातर स्कूलों का आईडी पासवर्ड सुरक्षित होगा ,परन्तु लम्बे समय बाद लॉग इन करने के कारण पासवर्ड एक्सपायरी सम्बन्धी समस्या हो सकती है |

इसे भी पढ़ें – छात्रवृत्ति 2022-23 पासवर्ड रिसेट कैसे करें 

नवीन विद्यार्थी का पंजीयन(format-A) फिर करने हेतु आवश्यक जानकारी/ दस्तावेज-

☉ दाखिल खारिज पंजी

☉ आधार नंबर

☉ मोबाइल नंबर

☉ बैंक खाता क्रमांक

☉ बैंक का नाम

☉ शाखा का नाम

☉ खाता किसके नाम पर है -माता /पिता /विद्यार्थी

☉ अन्य जानकारी-

क्या अभिभावक के पास 10 एकड़ से अधिक भूमि है, क्या अभिभावक आयकर दाता है, अभिभावक का वार्षिक आय , क्या विद्यार्थी और छात्रावास में रहता है।

इसे भी पढ़ें – पात्र विद्यार्थियों का डाटा धोखे से निरस्त हो जाने पर वापस सूची में कैसे आएगी 

नवीन विद्यार्थी का पंजीयन  (format-A) फील करते समय ध्यान रखने योग्य बातें-

नवीन विद्यार्थी का पंजीयन (format-A) फील करते समय विशेष रूप से जिन बातों का ध्यान रखना है, वह यह है कि जिस विद्यार्थी का पंजीयन पहले से हो चुका है ,उस विद्यार्थी को नवीन विद्यार्थी के रूप में दर्ज नहीं करना है क्योंकि वह विद्यार्थी पहले से पंजीकृत हो चुका है तथा उसका पंजीयन क्रमांक भी जनरेट हो चुका है। यह स्थिति खासकर कक्षा 5 से 6 में गए विद्यार्थियों के संबंध में हो सकता है या कोई विद्यार्थी जो बीच की कक्षा में अन्य शाला से स्थानांतरित होकर प्रवेश लेता है |

👉नवीन विद्यार्थी का पंजीयन (format-A) फील कैसे करें-र)

स्टेप 1- सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में जाना है तथा उसके साथ बार में schoolscholaship.cg.nic.in या  छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति पोर्टल टाइप कर सर्च करना है। सर्च करते ही छत्तीसगढ़ स्कूली छात्रवृत्ति पोर्टल स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा ,आपको उस पर क्लिक करना है।

स्टेप 2- अब स्कूली छात्रवृत्ति पोर्टल का होम पेज open हो जाएगा, इस पेज में आपको अपने शाला के आईडी ,पासवर्ड के मदद से लॉग इन करना है | लॉग इन करने के बाद जो पेज open होगा ,उसमे पंजीयन 2022-23 पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही-

● नवीन विद्यार्थी का पंजीयन (format A)

●  विद्यार्थी का प्रमाण पत्र अपलोड करें (आय ,जाति, अस्वच्छ धंधा ,आधार)

● पंजीकृत विद्यार्थी का आवेदन (format A) सुधारें/ निरस्त करें

● विद्यार्थी का शाला परिवर्तन करें

● सारांश प्रतिवेदन (format B) प्रविष्ट करें

● सरांश प्रतिवेदन(format B) अपलोड करें

● ambiguity जाँच करें

●भुगतान के लिए BEO/DEO को प्रेषित करें

ऑप्शन दिखाई देगा आपको पहले नंबर के ऑप्शन नवीन विद्यार्थी का पंजीयन (format-A)  पर क्लिक करना है।

स्टेप 3- अब नवीन विद्यार्थी का आवेदन फॉर्मेट ओपन हो जाएगा , सबसे पहले विद्यार्थी का कक्षा चयन करना है उसके पश्चात दाखिल खारिज क्रमांक नंबर , विद्यार्थी का नाम ,पिता का नाम, माता का नाम ,क्या पालक अध्यक्ष धंधा व्यवसायी है, आधार नंबर, लिंग, जाति वर्ग, जन्म दिनांक ,मोबाइल नंबर ,बैंक का नाम, शाखा का नाम, बैंक खाता क्रमांक, क्या बैंक खाता विद्यार्थी के नाम पर है, यदि नहीं तो खाता धारक का नाम( father/mother), पिछड़ा वर्ग विद्यार्थियों के मामले में क्या अभिभावक के पास 10 एकड़ से अधिक भूमि है ,क्या अभिभावक आयकर दाता है, अभिभावक का वार्षिक का है । सभी जानकारी फेल करने के बाद अंत में save पर क्लिक कर देना है। इसी तरह सभी विद्यार्थियों को जो नवीन विद्यार्थी है पंजीयन करना है |

इसे भी पढ़ें – पंजीकृत विद्यार्थी का आवेदन ( format A ) सुधारें /निरस्त करें 

👉विद्यार्थी का प्रमाण पत्र अपलोड करें (आय ,जाति, अस्वच्छ धंधा ,आधार)-

इस भाग में पंजीयन किये गये नवीन विद्यार्थी या पंजीकृत विद्यार्थी का जाति ,आधार ,पिछड़ा वर्ग विद्यार्थियों की स्थिति में आय प्रमाण पत्र तथा अस्वच्छ धंधा वाले विद्यार्थियों का प्रमाण पत्र अपलोड करना है | इस भाग में काम करने से पहले सम्बन्धित विद्यार्थियों का प्रमाण पत्र स्केन कर रख लेना है ,फिर upload पर क्लिक करना है ,जिससे फाइल open हो जायेगा , बारी -बारी से सभी विद्यार्थियों का प्रमाण पत्र upload कर लेना है |ध्यान इस बात का रखना है कि फाइल का साइज़ 100 kb से अधिक नहीं होना चाहिए तथा फाइल का प्रकार pdf /jpeg फॉर्मेट में होना चाहिए |

फाइल रीसाइज करने के लिए qreduce lite app का इस्तेमाल कर सकते हैं , इस app के मदद से किसी भी फाइल को अपने सुविधा अनुसार रीसाइज कर सकते हैं |

👉नवीन विद्यार्थी का पंजीयन (format-A) फील करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

इसके पश्चात हम विद्यार्थी हम विद्यार्थी का शाला बदले ऑप्शन से जुड़ी जानकारी आपसे साझा करेंगे। तब तक आप नवीन विद्यार्थी का पंजीयन का कार्य पूर्ण कर सकते हैं। यह जानकारी आपको कैसा लगा नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया हमें जरूर भेजें।

Leave a Comment