how to calculate pension cg employees 2024 | पेंशन कैलकुलेटर छत्तीसगढ़

Government Pension calculator,pension calculation formula,how to calculate pension for state government employees,CG Pension rules in Hindi,Cg pension Status online

हेलो फ्रेंड्स, एक बार फिर से आपका अपना जाना पहचाना वेबसाइट www.hamargaon.com पर स्वागत है आज हम जानेंगे कि पेंशन कैलकुलेटर से अपना पेंशन कैसे कैलकुलेट कर सकते हैं, इसके अलावा हम जानेंगे पेंशन के कितनी श्रेणियां (प्रकार ) है, छत्तीसगढ़ में पेंशन हेतु कितने बैंकों को अधिकृत किया गया है, पेंशन हेतु प्रपत्र कौन कौन से पत्र जमा करना होता है।

जैसा की आपको विदित है छत्तीसगढ़ में अप्रैल 2022 से 2004 के बाद वाली नियुक्ति में नवीन पेंशन योजना को समाप्त करते हुए शासन द्वारा पुरानी पेंशन बहाल की किया गया है। जिसके आधार पर एनपीएस के स्थान पर सामान्य भविष्य निधि योजना के अंतर्गत कटौती शुरू कर दी गई है। इस तरह छत्तीसगढ़ में सभी शासकीय कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पर पुरानी पेंशन का लाभ मिलेगा। यदि आप सेवानिवृत्त होने वाले हैं या आपको लगता है, कि सेवानिवृत्ति के समय जो वेतनमान प्राप्त होगा उसके आधार पर आपको कितना पेंशन निर्धारित हो सकता है तो आप कैलकुलेट कर देख सकते हैं।

शासन के सभी विभागों में कर्मचारी सेवानिवृत्ति हेतु निर्धारित उम्र पूर्ण करने पर सेवानिवृत्त होते रहते हैं, उनके लिए यह जानकारी बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है, क्योंकि पेंशन कैलकुलेटर से वे अपना पेंशन कैलकुलेट कर देख सकते हैं। यह केलकुलेटर पेंशन कैलकुलेट करने के लिए ही बनाया गया है , इसलिए कैलकुलेट किए गए आंकड़े और वास्विक पेंशन जो आपको मिलना है उसमें ज्यादा अंतर नहीं आएगा। वैसे तो यह जानकारी सेवानिवृत होने वालों के लिए है, पर सभी वर्तमान वेतन के आधार अपना वर्तमान का पेंशन चेक कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ में पेंशन के प्रकार-

अधिवार्षिकी पेंशन– यह पेंशन एक सेवानिवृत्त कर्मचारी को उसकी सेवानिवृत्ति की उम्र प्राप्त करने पर प्राप्त होता है।

निवृत्तिमान पेंशन– यह पेंशन उन शासकीय सेवकों को मिलता है जो सेवानिवृत्ति की उम्र प्राप्त करने से पहले ही सेवानिवृत्त हो जाते हैं।

निगम,कंपनी,अथवा निकाय में अथवा उसके अध्ययन संविलियन होने पर पेंशन– ऐसा संविलियन जनहित में घोषित किए जाने पर शासकीय सेवक को निवृत्तिमान पेंशन पर सेवानिवृत्त हुआ माना जाएगा और वह चयनित निवृत्तिमान लाभ प्राप्त करेगा।

अशक्त पेंशन– जब कोई अधिकारी कर्मचारी या शासकीय सेवक शारीरिक या मानसिक बीमारियों के कारण अशक्त हो जाता है  जिसके कारण सेवा के लिए उसे अस्थाई रूप से अक्षम माना जाता है तब अशक्त पेंशन का लाभ मिलता है।

क्षतिपूरक पेंशन- यदि किसी शासकीय सेवक को उसके पद की समाप्ति के कारण सेवा मुक्त करने  के लिए चयन किया जाता है, तो उसके पास क्षति पूरा टेंशन लेने का विकल्प होता है जिसके लिए वह उसके द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं के लिए हकदार हो सकता है या किसी अन्य नियुक्ति को स्वीकार कर सकता है।

अनिवार्य सेवानिवृत्ति पेंशन– जब किसी शासकीय सेवा को सक्षम प्राधिकारी द्वारा दिए गए दंड के फल स्वरुप अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त कर दिया जाता है तब उसे अनिवार्य सेवानिवृत्ति पेंशन का लाभ मिलता है।

अनुकंपा भत्ते– जब एक सरकारी कर्मचारी जिसे सेवा से पृथक कर दिया गया है, वह पेंशन व उपादान से वंचित रहेगा। उसकी पेंशन के साथ-साथ ग्रेच्युटी को भी जप्त कर लेगा। लेकिन पदच्युत करने वाला सक्षम प्राधिकारी विशेष विचारों के योग्य मामलों में निर्णय कर अनुकंपा भरते स्वीकृत कर सकता है।

असाधारण पेंशन- पेंशन जो एक कार्यरत पुलिस कर्मचारी को सेवा में रहते हुए शहीद होने पर प्राप्त होता है।

परिवार पेंशन- सेवा में रहते हुए मृत कर्मचारी या सेवानिवृत्त कर्मचारी  मृत्यु पश्चात उसके वैध उत्तराधिकारी को प्राप्त होता है।

पेंशन हेतु अधिकृत राष्ट्रीयकृत बैंकों की सूची-

♦ भारतीय स्टेट बैंक

♦ सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

♦ देना बैंक

♦ इलाहाबाद बैंक

♦ पंजाब नेशनल बैंक

♦ बैंक ऑफ महाराष्ट्र

♦ बैंक ऑफ इंडिया

♦ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

♦ यूको बैंक

♦ ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स

पेंशन हेतु निर्धारित प्रपत्र-

पेंशन के लिए आपको कौन-कौन से प्रपत्र लगेंगे, इसकी पूरी जानकारी आपको संचालनालय कोष लेखा एवं पेंशन वित्त विभाग छत्तीसगढ़ शासन के ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगा। आपको  प्रपत्र को लेकर भटकने या कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है आपको पूरा सेट यहां पर मिलेगा उसे डाउनलोड करना है और फिर प्रिंट कर  आवश्यकता अनुसार जानकारी फिर कर लेना है

👉पेंशन प्रपत्र डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें


पेंशन कैलकुलेटर में पेंशन कैलकुलेट कैसे करें-
 
स्टेप 1- अपना पेंशन कैलकुलेट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के ब्राउज़र को ओपन करना है  तथा उसके सर्च बार में cgpension.nic.in टाइप कर सर्च करना है। इस तरह ऑनलाइन पेंशन प्रबंधन प्रणाली छत्तीसगढ़ सरकार का ऑफिशियल वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आपको उस पर क्लिक करना है।
 
स्टेप 2- संचालनालय कोष लेखा एवं पेंशन वित्त विभाग छत्तीसगढ़ शासन के वेबसाइट का होमपेज स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा, इस पेज में आप स्क्रॉल डाउन कर नीचे की ओर आएंगे। नीचे की ओर आने पर आपको पेंशन कैलकुलेटर का इंटर फेस दिखाई देगा, यहां आपको उस कैलकुलेटर के लोगो पर क्लिक करना है।
 


 
स्टेप 3- अब एक न्यू पेज स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा, इसमें आपको पेंशन से जुड़ी कुछ जानकारी फील करनी है,  जैसे-
पेंशन का प्रकार,जन्म दिनांक, सेवा प्रारंभ करने का दिनांक, सेवानिवृत्ति /मृत्यु का दिनांक, वेतनमान का नाम, वेतन( वेतन बेंड में वेतन /लेबल में वेतन)+ ग्रेड पे,महंगाई भत्ता दर

सभी जानकारी फिल्म करने के पश्चात नीचे दिए गए कैलकुलेट करें के इंटरफ़ेस पर क्लिक करना है।
 


 
इस तरह आपके द्वारा दर्ज किए गए जानकारी के आधार पर आपका पेंशन कैलकुलेट होकर प्रदर्शित होने लगेगा। जिसमें आप वर्धित दर, सामान्य दर,उपादान की राशि देख पाएंगे।

 

 

दोस्तों, यह जानकारी आपको कैसा लगा नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया हमें जरूर भेजें, इसके अलावा इस जानकारी को अधिक से अधिक शासकीय सेवकों को शेयर जरूर करें ताकि वह अपना पेंशन कैलकुलेट कर सके साथ ही उन्हें पेंशन हेतु निर्धारित प्रपत्र के लिए कहीं भटकना न पड़े।

Leave a Comment