Cg RTE Admission 2024 | rte school list cg |छत्तीसगढ़ शिक्षा का अधिकार प्रवेश

दोस्तों नमस्कार,आप सभी शिक्षा के अधिकार कानून 2009 के बारे में जरूर सुने होंगे। इस कानून के अंतर्गत 6-14 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों के लिए शासकीय शालाओं में निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान किया गया है,जी हाँ दोस्तों हमारे देश के सभी राज्यों में यह कानून 1अप्रैल सन 2010 में लागू किया गया है। तब से लेकर आज तक सभी शासकीय शालाओं में 6-14 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा दिया जाता है। 

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमारे देश में लाखों परिवार ऐसे हैं , जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं।लाखों परिवार ऐसे हैं ,जो पूरे दिन भर मेहनत करने के बाद भी दो वक्त की रोटी मुश्किल से जुटा पाते हैं,ऐसे में आप सोच सकते हैं , कि ऐसे परिवार अपने बच्चों को कैसे स्कूल भेज सकते हैं।इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए,2009 में एक कानून बनाया गया।जिसका नाम है “शिक्षा का अधिकार कानून।”


हमारे देश में लाखों लोग ऐसे हैं जो आज भी निरक्षर हैं। पुरे दिन मेहनत करके अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी जुटा पातें हैं। खुद फ़टे कपड़े में दिन गुजार देते हैं ,पर अपने बच्चों को ओ सारी सुविधाएँ देना चाहते हैं, जो एक साधन सम्पन्न व्यक्ति अपने बच्चों के लिए करता है ,यदि शिक्षा की बात करें तो वे अपने बच्चों को अच्छे से अच्छे स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं ,परन्तु आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण ऐसा नहीं कर पाते।

योजना का नाम Cg RTE Admission 2024
लाभार्थी छत्तीसगढ़ के गरीब तबके के बच्चे
लाभ किसी भी निजी स्कूल में फ्री में पढ़ाई कर सकते हैं |
उद्देश्य गरीब बच्चों के लिए निजी स्कूलों में फ्री शिक्षा उपलब्ध करना
ऑफिसियल वेबसाइट eduportal.cg.nic.in/rte/

निजी स्कूलों का महंगा फ़ीस चुका पाना उनके लिए असम्भव हो जाता है।यह समस्या बहुत ही लम्बे समय से चला आ रहा था। अमीरी और गरीबी के बिच खाई बढ़ता ही जा रहा था, शिक्षा शास्त्री इस समस्या को लेकर बहुत ही चिंतित थे ,इस प्रकार 2009 में अमीरी और गरीबी के बीच की खाई को कम करने तथा सभी बच्चों को एक समान शिक्षा मुहैया कराने के उद्देश्य से एक कानून बनाया गया ,जिसे शिक्षा का अधिकारी कानून कहा गया।

शिक्षा का अधिकार कानून में कई प्रावधान किए गए हैं,पर इस आर्टिकल में हम उस प्रावधान के बारे में बात करने वाले हैं जिसके तहत निजी शालाओं में भी इन अभावग्रस्त परिवारों के बच्चों लिए भी निःशुल्क शिक्षा का प्रावधान किया गया है।

जी हाँ आप इस प्रावधान के तहत किसी भी निजी शाला में अपने बच्चों को निःशुल्क प्रवेश दिला सकते हैं।निजी शालाओं में प्रवेश हेतु आपको कुछ प्रक्रिया का पालन करना पड़ेगा।हम पूरी प्रक्रिया की जानकारी देंगे,उससे पहले शिक्षा का अधिकार कानून क्या है यह जान लेते हैं।

👉शिक्षा का अधिकार कानून(RTE)-

RTE(right to education)शिक्षा का अधिकार कानून।2009 में शिक्षा के महत्व को ध्यान में रखकर एक कानून बनाया गया जिसके अंतर्गत पूरे देश में 6-14 आयु वर्ग के बच्चों को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान किया गया।इसे ही बाल शिक्षा का अधिकार कानून कहा गया।

👉rte के तहत निजी शालाओं में निःशुल्क प्रवेश हेतु आवश्यक शर्तें-

1.दुर्बल वर्ग(ews)-
> गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला परिवार ।
> HIV संक्रमित माता पिता या  बच्चे।
या
2.असुविधाग्रस्त वर्ग(dg)-
अनुसूचित जाति वर्ग ।
> अनुसूचित जनजाति वर्ग।
> परिलक्षित आदिम जाति समूह।
> ऐसे बालक जो 40℅ दिव्यांग हो।

मनरेगा की पूरी जानकारी -छत्तीसगढ़।


👉आवश्यक दस्तावेज –

जन्म प्रमाण पत्र ( विद्यार्थी का )
पता सत्यापन हेतु (अभिभावक का )
पहचान सत्यापन हेतु (अभिभावक का )
राशन कार्ड की छायाप्रति
दिव्यांगता प्रमाण पत्र की छायाप्रति
पासपोर्ट साइज फोटो

👉आवेदन तिथि-

सत्र 2024 के लिए प्रथम चरण में स्कूल प्रोफाइल अपडेशन की प्रक्रिया 1 फरवरी से शुरू हो चूका है | 1फरवरी से 28 फरवरी 2024 तक स्कूलों का पंजीयन करना है | छात्र पंजीयन प्रथम चरण 01 मार्च 2024 से निर्धारित किया गया है ,15 अप्रैल 2024  तक आवेदन ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है| द्वितीय चरण में 01 जुलाई से 08 जुलाई 2024 तक छात्र पंजीयन कर सकते हैं | निर्धारित संख्या से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर चयन प्रक्रिया ड्रा या अन्य तरीके से किया जाता है|

आवेदक की आयु गणना –

आवेदक की आयु दिनांक 31मार्च 2024 के अनुसार-
कक्षा नर्सरी के लिए 3 वर्ष से 4 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है।
कक्षा एल के जी 1 के लिए 4 वर्ष से 5 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है।
कक्षा पहली के लिए 5 से 6 वर्ष 6 माह के मध्य होना आवश्यक है।

निजी शालाओं की सूची रिक्त सिट के लिए यहाँ क्लिक करें

👉 RTE के तहत निजी शालाओं में निःशुल्क प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें-

ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी हम स्टेप बाई स्टेप आप लोगों से साझाकर रहे हैं आशा है आप पूरी प्रक्रिया का अध्ययन करने के बाद ऑनलाइन फार्म आसानी से भर पाएँगे।साथ ही इस आर्टिकल के अंत में rte के तहत online farm भरने के लिए लिंक भी उपलब्ध करा रहे हैं ।पूरी प्रक्रिया को समझ लेने के बाद आप इस आर्टिकल से ही rte के वेबसाइट में जाकर online farm भरकर सब्मिट कर सकते हैं।

Step1-सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल /लेपटॉप के ब्राउजर को open करना होगा तथा उसके गूगल सर्च बार में right to education cg टाइप कर सर्च करना होगा।सर्च करते ही rte पोर्टल छत्तीसगढ़ का वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।स्क्रीनशॉट द्वारा दिखाए गए अनुसार आपको उस पर क्लिक करना होगा।

श्रमिक कार्ड हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें मिनटों में।

step 2. अब शिक्षा का अधिकार पोर्टल का home पेज खुल जायेगा , इस पेज में आपको छात्र पंजीयन (आवेदन )/संशोधन /प्रिंट पर क्लिक करना है ,इसके बाद पुनः एक न्यू पेज खुल जायेगा ,इस पेज में नया आवेदन भरें ,RTE आवेदन में संशोधन करें ,RTE आवेदन की स्थिति देखें ,भरे हुए आवेदन प्रिंट करें का आप्शन दिखाई देगा ,आपको नया आवेदन भरें  पर क्लिक करना है |

step 3. क्लिक करते ही आवेदन फॉर्म स्क्रीन पर खुल जायेगा | पूरे फॉर्म को 5 भागों में भरना होगा । फॉर्म भरना बहुत ही आसन है |फॉर्म का फॉर्मेट हिंदी में दिया गया है ,इस लिए किसी भी जानकारी को फिल करने में कोई परेशानी नही होगी |यदि फॉर्म भरने में कोई परेशानी होती है तो आप नीचे दिए कमेन्ट सेक्शन में अपनी समस्या लिखकर हमें भेज सकते हैं |

अंतर जाति विवाह प्रोत्साहन योजना -छत्तीसगढ़।

क्षेत्र –

इस भाग में जिले का नाम चयन करना है,ग्रामीण या शहरी चुनना है। शहरी चुनते हैं तो नगरीय निकाय का नाम ,वार्ड और मुहल्ले के नाम चयन करना है ,परन्तु यदि ग्रामीण चयन करते हैं तो विकास खण्ड,ग्रामपंचायत, मुहल्ले के नाम चयन करना है। इसके बाद पिन कोड दर्ज करना है |



विद्यार्थी का विवरण –


इस भाग में विद्यार्थी का नाम , जन्मतिथि और बच्चे का लिंग तथा आधार नम्बर दर्ज करना है ,जन्मतिथि भरते समय आपको एक नोटिफिकेशन प्राप्त हो सकती है ,’बच्चे का जन्मतिथि या तो कम है या गलत भरा गया है ‘ आप जन्मथिति को ठीककर भर लेंगे | विद्यार्थी का नाम दर्ज करने पर नोटिफिकेशन प्राप्त होता है तो विद्यार्थी का नाम अंग्रेजी में दर्ज कर लेना है |

छत्तीसगढ़ डाक पिन कोड पता करें मिनटों में।

माता -पिता /पालक की जानकारी –

इस भाग में माता -पिता / पालक का नाम अंग्रेजी के बड़े अक्षर में दर्ज करना है | पालक का नाम भी अंग्रेजी के बड़े अक्षर में दर्ज करना है | पालक /अभिभावक /माता -पिता का मोबाइल नम्बर दर्ज करना है ,यदि आप दूकान में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं तो दुकानदार का नम्बर दर्ज नही करना है ,क्योंकि इस नम्बर पर SMS भेजा जायेगा | अभिभावक के पास मोबाइल नम्बर नही होने पर आप किसी परिचित का नम्बर भी दे सकते हैं | इसके बाद विद्यार्थी का जाति चुनें में विद्यार्थी का जाति वर्ग चयन कर लेना है |

दस्तावेज की जानकारी –

इस भाग में सबसे पहले आवेदित वर्ग ( दुर्बल /असुविधाग्रस्त वर्ग ) चयन करना है ,हम इस पोस्ट के उपर भाग में दुर्बल वर्ग और असुविधाग्रस्त वर्ग के बारे में बता चुके हैं | चयन करने के बाद योग्यता ,दस्तावेज ,जन्म सत्यापन हेतु  (विद्यार्थी का ) , पता सत्यापन ( अभिभावक का ) ,पहचान सत्यापन हेतु ( अभिभावक का ) चयन करना है |

योग्यता –

बीपीएल सर्वे सूची (2002-2003/2007-2008 )

सामाजिक ,आर्थिक ,जातिगत जनगणना 2011 सूची

अन्त्योदय

दस्तावेज –

बीपीएल सर्वे सूची (2002-2003/2007-2008 )

सामाजिक ,आर्थिक ,जातिगत जनगणना 2011 सूची

अन्त्योदय

जन्म सत्यापन हेतु  (विद्यार्थी का )-

जन्म प्रमाण पत्र

ANM रजिस्टर रिकॉर्ड

आंगनबाड़ी रिकॉर्ड

स्व सत्यापित ( अभिभावक द्वारा )

अन्य

सैलरी स्लिप ऑनलाइन निकालें मिनटों में अपने मोबाइल से-छत्तीसगढ़।

पता सत्यापन ( अभिभावक का )-

इलेक्ट्रिसिटी बिल

ड्राइविंग लाइसेंस

राशनकार्ड

बैंक पासबुक

अन्य

आधार कार्ड

मनरेगा कार्ड

पासपोर्ट

पहचान सत्यापन हेतु ( अभिभावक का ) –

इलेक्ट्रिसिटी बिल

ड्राइविंग लाइसेंस

राशनकार्ड

बैंक पासबुक

अन्य

आधार कार्ड

मनरेगा कार्ड

पासपोर्ट

स्कूल देखें –

जैसे ही आप स्कूल देखें को क्लिक करते हैं,वहाँ के निजी शालाओं का लिस्ट दिखाई देगा।उम्र के अनुसार कक्षा ऑटोमेटिक सलेक्ट हो जाएगा और उस कक्षा में rte के तहत कितने सीट है दिखने लगेगा। प्रदर्शित इन शालाओं के अंतिम कालम में लिखे प्राथमिकता में पहला, दूसरा ,तीसरा तय कर लेना है।अब नीचे लिखे select selected schools पर  क्लिक करना है।इस प्रकार सभी स्कूलों का लिस्ट प्राथमिकता के क्रम में नीचे दिखने लगेगा।


घोषणा –

सभी जानकारी दर्ज /चयन कर लेने के बाद अंत में घोषणा को ध्यान से पढ़ने के बाद सामने दिए बॉक्स पर चेकमार्क करना है और उसके बाद फॉर्म को सुरक्षित करें पर क्लिक कर सुरक्षित कर देना है | इस प्रकार आपका फॉर्म ऑनलाइन सबमिट हो जायेगा तथा आवेदन क्रमांक प्राप्त होगा ,जिसे नोट कर लेना है ,आवेदन प्रिंट करते समय आवेदन क्रमांक की आवश्यकता पड़ेगी |

नोट फॉर्म भरने के बाद जिस नोडल अधिकारी के अंतर्गत विद्यालय का चयन किया गया है , उन सभी के पास फॉर्म की एक प्रति और सभी दस्तावेज की एक प्रमाणित प्रति विद्यालय में उपस्थित होकर जमा करना है |

👉आवेदन को प्रिंट कहाँ से करें –

अब होम पेज पर वापस आकर छात्र पंजीयन (आवेदन )/संशोधन /प्रिंट पर क्लिक करना है ,इसके बाद जो पेज ओपन होगा ,उसमें भरे हुए आवेदन प्रिंट करें पर क्लिक करना है | इसके बाद विद्यार्थी का आवेदन क्रमांक तथा जन्मतिथि दर्ज कर आवेदन प्रिंट करें पर क्लिक करना है |

Online आवेदन हेतु यहाँ क्लिक करें

 

दोस्तों वर्तमान की इस महँगी शिक्षा प्रणाली में rte गरीब परिवारों के लिए किसी वरदान से कम नही है।अतः आप लोगों से निवेदन है कि इस पोस्ट को अधिक से अधिक लोगों तक शेयर जरूर करें ,क्योंकि इसके लिए मात्र एक माह का समय ही दिया गया है।यदि ऑनलाइन फार्म भरने या शाला के चयन में किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो आप इस फार्म में दिए गए टोलफ्री नम्बर पर मिसकॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या अपने नजदीकी नोडल अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।आशा है यह जानकारी आपको पसन्द आया होगा।आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट के माध्यम से जरूर दें। धन्यवाद

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न –

आरटीई के फॉर्म कब भरे जाएंगे 2023 CG?

आरटीई के फॉर्म का द्वितीय चरण 21 जुलाई तक है |


शिक्षा का अधिकार कब से लागू हुआ?

शिक्षा का अधिकार 1अप्रैल सन 2010 में लागू हुआ |


छत्तीसगढ़ में आरटीई प्रवेश के लिए कौन पात्र है?

1.दुर्बल वर्ग(ews)-
> गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला परिवार ।
> HIV संक्रमित माता पिता या  बच्चे।
या
2.असुविधाग्रस्त वर्ग(dg)-
अनुसूचित जाति वर्ग ।
> अनुसूचित जनजाति वर्ग।
> परिलक्षित आदिम जाति समूह।
> ऐसे बालक जो 40℅ दिव्यांग हो।


मैं छत्तीसगढ़ में आरटीई प्रवेश के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूं?

1.दुर्बल वर्ग(ews)-
> गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला परिवार ।
> HIV संक्रमित माता पिता या  बच्चे।
या
2.असुविधाग्रस्त वर्ग(dg)-
अनुसूचित जाति वर्ग ।
> अनुसूचित जनजाति वर्ग।
> परिलक्षित आदिम जाति समूह।
> ऐसे बालक जो 40℅ दिव्यांग हो। यदि आप इन दायरों को पूरा करते हैं तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

आरटीई के नियम क्या है?

hamargaon.com में जाकर नियम देख सकते हैं |

RTE बच्चों को विद्यालय से क्या क्या फ्री मिलता है CG?

RTE बच्चों को विद्यालय से बच्चों को शिक्षा फ्री मिलता है ,अन्य सामग्री क्रय करना होता है |

22 thoughts on “Cg RTE Admission 2024 | rte school list cg |छत्तीसगढ़ शिक्षा का अधिकार प्रवेश”

  1. अगर राशन कार्ड नहीं है तो उसके जगह मे और क्या जमा कर सकते है plse quike reply

    Reply
  2. Hiii sir order me aaj student logo ka panjiyan hoga karke dikhaya hai hai lekin portal me panjiyan nahi ho raha aur aaj date 06.03.2023 bhi hai kaise hoga sir please bataiye

    Reply
  3. ग्राम पंचायत चयन करने के बाद मोहल्ला चयन का विकल्प चुने बस बना रहता है, जिसके कारण जब स्कूल देखें पर क्लिक करते हैं, तो पुनः मोहल्ला चयन करके पॉप आता है। पुनः फॉर्म वहीं आ जाता है। उपाय बताएं।

    Reply
  4. Sir kya ek bar rte k tahat addmission ho jane kewal usi school me 12th tak padhna padega ya dusre school m v iska fayda milega,maan lijiye agar cg k kisi dusre school m addmision lena chahe ya transfer ki shithi e to kya rte k fayda milega plz reply

    Reply
      • सर मेरे बच्चे का केजी 1 मे rte के तहत पहले से admiton हो चुका है पर जो स्कूल मे हुआ है वहा अब बच्चे नहीं पड़ पायेगा क्योकि मै काम करने के लिए शहर आ गया हू तो क्या मै जहा हू वहा के आस पास स्कूल मे rte के तहत फिर से admiton करा सकता हू

        Reply
  5. Sir m apane mobile se rte from bara hai to registration number nahi pata cal Raha are na jis from Registration Kiya hu usko massage bhi nahi aaya hai kya karu registration number kha se pata chalega

    Reply

Leave a Comment