cg covid-19 e-pass ई पास छत्तीसगढ़ -अंतर्राष्ट्रीय /अंतर्राज्यीय /अंतरजिला ई पास के लिए अप्लाई कैसे करें

हेलो फ्रेंड्स , एक बार फिर हमारे वेबसाइट हमारगॉव डॉट कॉम पर आपका स्वागत है ,आज हम आपसे छत्तीसगढ़ ई-पास सेवा के बारे में विस्तृत जानकारी साझा करने जा रहे हैं ,यदि किसी काम के सिलसिले में आपको एक जिले से दूसरे जिला जाना पड़ता है या जाना पड़ रहा है तो आप किस प्रकार घर बैठे ई-पास के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अंतर्राज्यीय ई पास की जानकारी हम पहले ही बता चुके हैं। 

फ्रेंड्स ,जैसाकि आप सब इस बात से परिचित हैं कि देश में कोरोना वायरस के रोजथाम के मद्दे नजर 22 मार्च 2020  से 31 मई 2020 तक कई चरणों में लॉक डाउन घोषित किया गया था ,जिसे 1 जून से कुछ निर्धारित शर्तों के साथ अनलॉक किया गया है।

भारत सरकार द्वारा अनलॉक घोषित करने के साथ लॉक डाउन के संबंध निर्णय लेने का अधिकार राज्यों को दे दिया गया है। यदि छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां भी छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कुछ निर्धारित शर्तों के साथ अनलॉक को मंजूरी दे दिया गया है। ये निर्धारित शर्तें कौन -कौन सी है ,इसके तहत आपको क्या -क्या करना होगा ,इन सब के बारे में बताएंगे ,उससे पहले यह जानना जरूरी होगा कि ई-पास क्या है ?

♦ ई-पास क्या है –  

देश में आपात काल या ऐसी स्थिति जिसके कारण लोगों के आवाजाही पर प्रतिबंध लगाना पड़ा हो , इस दौरान जरूरी सेवाओं या आपात स्थिति वाले लोगों के लिए आईडी जारी किया जाता है ,ताकि अनावश्यक आवाजाही पर प्रतिबंध लग सके और जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को आवागमन बधित न हो , इस आईडी को ही ई-पास कहा जाता है।

आप ई-पास के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं ,इस आईडी में व्यक्ति का नाम ,पता ,यात्रा का कारण ,वैधता आदि दर्ज होता है , ई-पास सिमित समय के लिए जारी किया जाता है। ई-पास के लिए वाजिब कारण का होना जरूरी है ,जिसमे सेवाओं ,हेल्थ इमरजेंसी आदि शामिल है। 

♦ ई-पास क्या काम आता है –

ई-पास आपात काल के दौरान ही जरूरी सेवाओं या हेल्थ इमरजेंसी से जुड़े लोगों के आवागमन के लिए जारी किया जाता है , ताकि अनावश्यक आवागमन को रोकने के लिए पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिखाया जा सके। ई-पास पहचान पत्र का काम करता है ,जो सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया जाता है।

ई-पास होने पर पुलिस प्रशासन समझ जाता है कि यह किसी सेवा से जुड़ा हुआ है या कोई इमरजेंसी है और आपको जाने दे देता है।

♦ छत्तीसगढ़ में अनलॉक के दौरान कब -कब ई-पास की आवश्यकता होगी –

⇒अंतर्राष्ट्रीय

⇒अंतर्राज्यीय

⇒अंतर जिला -छत्तीसगढ़ में लॉक डाउन खुलने के बाद बस सेवाएं शुरू कर दी गई है , परिवहन विभाग द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक बस अपने निर्धारित स्टापेज पर ही रुकेगी तथा बस में चढ़ते ,उतरते ,बैठते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा ,इस दौरान एक जिले से दूसरे जिले जाने वाले यात्रियों को ई-पास  लेना अनिवार्य होगा।

♦ ई-पास के लिए आवश्यक दस्तावेज –

मोबाइल नंबर

आधारकार्ड /वोटरआईडी /ड्राइविंग लाइसेंस आदि

♦ छत्तीसगढ़ ई- पास के लिए अप्लाई कैसे करें –

STEP 1. सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल के play store को open करना होगा तथा उसके सर्च बॉक्स में cg covid-19 epass टाइप सर्च करना होगा , सर्च करते ही cg epass app स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा ,आपको इस app को इंस्टॉल करना होगा।

इस पोस्ट के अंत में इस app का डाउनलोड लिंक दिया जा रहा है ,आप पोस्ट में गए सभी स्टेप को ध्यान से पढ़ने के बाद cg covid-19 epass app को इंस्टॉल कर सकते हैं।

STEP 2. अब इस app को open करना होगा ,open करते ही आपसे परमिशन चाहेगा ,आपको allow करते जाना होगा ,इसके बाद एक पेज open हो जाएगा ,जिसमें मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद generate OTP  क्लिक करना होगा।

STEP 3. अब वेरीफाई otp का पेज खुल जायेगा।  smsसे प्राप्त otp को दर्ज करने के बाद verify OTP पर क्लिक करना होगा। 

STEP 4. अब पुनः एक नया पेज खुल जायेगा ,जिसमे चार प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा।

👉inter-state 

👉inter-district 

👉verify e-pass 

👉more 

चूँकि आप एक जिला से दूसरे जाना चाहते हैं इस लिए  दूसरे विकल्प inter-district पर क्लिक करना होगा।

STEP 5. इस पर क्लिक करते ही दो प्रकार का विकल्प दिखाई देगा।

👉अंतर जिला ई-पास 

👉अंतर जिला बस पास 

यदि आप स्वयं के वाहन /दूसरे के निजी वाहन /व्यवसायिक वाहन से यात्रा करना चाहते हैं तो पहले विकल्प अंतर जिला ई-पास पर क्लिक करना होगा ,परन्तु यदि आप बस से सफर करना चाहते हैं तो दूसरा विकल्प अंतर जिला बस पास पर क्लिक करना होगा। 

STEP 6 .अब कुछ समय तक लोडिंग प्रोसेस होगा , इसके बाद व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करने वाला पेज खुल जायेगा , जिसमें निम्न जानकारी दर्ज करना होगा।

♢ यात्री का नाम –

♢ मोबाइल नंबर –

♢ पहचान पत्र फोटो के साथ (अपलोड करना होगा ) -5 mb से ज्यादा का न हो।

♢ पहचान पत्र पते के साथ (अपलोड करना होगा ) -5 mb से ज्यादा का न हो।

♢ यात्रा की तारीख –

♢ बस नंबर -स्त्रोत जिला (किस जिला से जाना है ) -सेलेक्ट करना है

♢ गंतव्य जिला (किस जिला जाना है )-सेलेक्ट करना है

♢ गंतव्य शहर -(जिस जिले में जाना चाहते हैं उस शहर का नाम )

♢ मकान नंबर के साथ पूरा गंतव्य पता -(जहाँ जा रहे हैं उस स्थान का मकान नंबर  पता )

इसके बाद नियम व शर्तों को पढ़ लेना है तथा उसके निचे लिखे मुझे नियम व शर्तें मंजूर है पर टिक कर लेना है ,अंत में submit पर क्लिक करना है।

इस प्रकार आपका ई-पास आवेदन ऑनलाइन संबंधित कार्यालय तक पहुँच जायेगा तथा आपको स्क्रीन पर आवेदन स्टेटस प्राप्त होगा ,जिसमें लिखा रहेगा आपका ई पास आवेदन विचाराधीन है ,प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत आपको सूचित किया जायेगा। प्रकिया पूर्ण होने के पश्चात आपको मोबाइल पर ई पास भेज दिया जाएगा।

verify e-pass –

ई पास का प्रकार – यह आपके द्वारा भरे गए फॉर्म के अनुसार पहले से सेलेक्ट रहेगा।

गाड़ी नंबर – जिस गाड़ी से आप यात्रा करने वाले उसका नबंर दर्ज करना होगा।

अब जांच करें पर क्लिक कर verify करना होगा।

♦ अंतर्राष्ट्रीय या घरेलू विमान /रेल यात्री ऐसे पंजीयन करें –
यदि आप अंतर्राष्ट्रीय यात्री है या हवाई /रेल से घरेलू  सफर करना चाहते हैं या मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करना चाहते हैं तो आपको more वाले विकल्प पर जाना होगा ,जिससे आप हवाई /रेल से सफर कर पाएंगे।  

👉cg covid-19 e-pass app click here 👈

संबंधित अन्य लिंक जो आपका काम आ सकता है –

👉 दो पहिया /चार पहिया वाहन से अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ आने वाले ई पास के लिए आवेदन ऐसे करें 

👉छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले के पुलिस कण्ट्रोल रूम ,sp ,dsp कार्यालय तथा थाने को फोन नंबर प्राप्त करें।
👉छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक करें घर बैठे। 
👉lpg गैस सब्सिडी चेक करें नए तरिके से घर बैठे। 
👉cg haat वेबसाइट में पंजीयन करें और घर बैठे सब्जी ,फल का होम डेलिवरी का लाभ लें। 
👉आरोग्य सेतु एप्प ;कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आते ही यूँ करेगा अलर्ट। 
👉छत्तीसगढ़ी मूवी डाउनलोड वेबसाइट लिस्ट । 
👉रोजगार संगी एप्प ;सरकारी और निजी जॉब वैकेंसी का ताजा अपडेट। 

यदि आप या आपके कोई पहचान वाले अनलॉक के दौरान बस से छत्तीसगढ़ के अंदर एक जिला से दूसरे जिला यात्रा करना चाहते हैं तो e-pass अनिवार्य है। घर बैठे e-pass बनवाने की पूरी जानकारी आप लोगों से साझा किया गया है ,यह जानकारी आपको कैसा लगा या इससे जुड़ी कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरूर भेजें। इस जानकारी कोई अधिक से अधिक शेयर जरूर करें। धन्यवाद

Leave a Comment